जशपुर SP शशिमोहन सिंह ने किया दुर्घटनाजन्य क्षेत्र रेन्चुआ घाट का निरीक्षण, रेडियम और संकेत बोड लगाने के दिए निर्देश, अब जिले में दुर्घटनाओं को कमी लाने के लिए पुलिस करेंगी काम
जशपुर SP शशिमोहन सिंह ने किया दुर्घटनाजन्य क्षेत्र रेन्चुआ घाट का निरीक्षण, रेडियम और संकेत बोड लगाने के दिए निर्देश, अब जिले में दुर्घटनाओं को कमी लाने के लिए पुलिस करेंगी काम
गोल्डी साहू, संवाददाता कोतबा )
कोतबा । जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने रविवार को सड़क दुर्घटनाओं को रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु दुर्घटनाजन्य स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने कोतबा के रेन्चुआ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने रेन्चुआ घाट में तीखा मोड़ में ब्रेकर, सांकेतक बोर्ड, रेडियम पट्टी सहित आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों पर मानक अनुसार रोड सेफ्टी साइन बोर्ड लगाने, मार्ग में पर्याप्त संख्या में संकेतक बोर्ड एवं दिशा सूचक बोर्ड लगाने, रोड मार्किंग करने का निर्देश दिए। बता दें कि रेचुआ घाट में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए एसपी ने निरीक्षण किया । बीते वर्ष 2024 में दिसम्बर माह में चार से अधिक दुर्घटनाए हुई है।जिसमें 2 से अधिक लोगों की मौते हुई है । साथ ही आधा दर्जन लोग घायल हुए है। दुर्घटना में इजाफा को देखते हुए एसपी ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक मानकों को लगाने के निर्देश दिए गए है।