Chhattisgarh

Kota-Updete:-कोटा प्रेस क्लब ने श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश के मुखिया से मुकेश-चंद्रकार को शहीद का दर्जा देने की मांग की।

*Kota-Updete:-कोटा प्रेस क्लब ने श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश के मुखिया से मुकेश-चंद्रकार को शहीद का दर्जा देने की मांग की।

*प्रेस क्लब भवन से पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार कोटा को सौंपा ज्ञापन।

*आरोपियों को फांसी देने परिजनों को आर्थिक सहायता राशि देने सहित पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग।

*दिनांक:-07/01/2025*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

*करगीरोड-कोटा:-देश प्रदेश के राष्ट्रीय चैनलों में अपनी पत्रकरिता का लोहा मनवाने वाले बस्तर बीजापुर के युवा जांबाज निर्भीक-पत्रकार मुकेश चंद्रकार की निर्मम-हत्या के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित पूरे देश के पत्रकारो में काफी आक्रोश है..सिस्टम और पूंजीपति-ठेकेदारों के गठजोड़ ने करोड़ों रूपए का भ्रष्टाचार उजागर करने वाले बस्तर-बीजापुर जैसे नक्सली इलाके में ग्राउंड रिपोर्ट करने वाले एक बेहतरीन युवा-पत्रकार को मौत की नींद सुला दिया मुकेश चंद्रकार की निर्मम हत्या की मुख्य वजह यही रही कि उसने मौजूदा सिस्टम और उसके मातहतों को आईना दिखाने का काम किया।*

*बस्तर-जंक्शन यूट्यूब चैनल के जरिए नक्सली इलाकों में बेखौफ होकर बस्तर के बुनियादी-मुद्दों शिक्षा सड़क-स्वास्थ की बात करने वाले युवा पत्रकार की मौत ने पूरे पत्रकारिता जगत को अंदर तक झकझोर दिया है, मौजूदा दौर में पत्रकारिता करना कलमकारों के लिए मौत का कुआं बनते जा रहा है..?जहा पर सिस्टम और उसके पालतू गुर्गे कलम की नीली स्याही को खूनी लाल रंग में तब्दील कर खून की होली खेल रहे है..?एक युवा कलमकार की शहादत ने भविष्य के युवा कलमकारों व पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी लकीर खींच दी है।*

*श्रद्धांजलि-अर्पित के बाद पैदल मार्च करते हुए तहसीलदार कोटा को ज्ञापन सौंपा:—

*युवा पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हुई निर्मम हत्या के बाद से पूरे प्रदेश के पत्रकारों पत्रकार संगठनों के द्वारा अपने अपने इलाके में श्रद्धांजली अर्पित करने के साथ साथ हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है..इसी कड़ी में सोमवार 06- जनवरी को कोटा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों सहित सदस्यों ने प्रेस-क्लब भवन में श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद मृतात्मा की शांति के लिए मौनधारण करते हुए अपनी बातें रखी..श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रेस क्लब भवन से पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कोटा को प्रदेश के महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया.. टीएल की बैठक में एसडीएम-कोटा की उपस्थिति के वजह से तहसीलदार कोटा अश्वनी कंवर ने ज्ञापन स्वीकार किया।*

शहीद का दर्जा देने सहित आर्थिक सहायता राशि देने की मांग:—

*कोटा प्रेस क्लब के पत्रकारों ने प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री जी ज्ञापन के माध्यम से मुकेश चंद्रकार के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए पूरे मामले की एसआईटी जांच कराए जाने फास्ट-ट्रैक-कोर्ट में ट्रायल चलाने की मांग सहित मुकेश चंद्रकार को शहीद दर्जा देते हुए उनके परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने सहित प्रदेश में त्वरित रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई है..कोटा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक सुर में कहा कि मुकेश चंद्रकार के सभी आरोपियों की फांसी के फंदे तक पहुंचने तक पूरी लड़ाई जारी रहेगी।

*इस दौरान कोटा प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष सूरज गुप्ता, कोटा प्रेस क्लब सचिव मोहम्मद जावेद खान प्रेस क्लब के संरक्षक संजीव शुक्ला,आर.डी. गुप्ता, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष, अंकित सोनी, रामनरायण यादव, प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष विकास तिवारी,सदस्यों में सूचित मरावी, प्रमेन्द्र मानिकपुरी सहित कोटा में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में पत्रकारिता करने वाले रज्जब खान मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!