सकरा पुलिया फिर बना हादसा का कारण , रायगढ़ से गया जा रही बस पलटी
सकरा पुलिया फिर बना हादसा का कारण , रायगढ़ से गया जा रही बस पलटी
कोतबा – चौकी कोतबा क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की देर रात 2 बजे फिटिंग पारा में एक बस पलटी हो गई । स्थानीय लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि 2 बजे प्रियदर्शी वासुदेव बस रायगढ़ से गया जा रही थी । उसी समय फिटिंग पारा स्थित सकरा पुलिया के मध्य सामने की ओर से तेज रफ्तार ट्रक आ रही थी जिससे कि पुलिया सकरा होने से बस को साईड नही मिला जिससे कि बस नीचे खेत मे जा कर पलटी हो गई गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को गभीर चोटे नही आई ।। लोगों ने पुलिया को चौड़ा कर रेलिंग बनाने की मांग की है। बता दे कि इस सकरे पुलिए की वजह से वाहन और बाइक सवार राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल होते हैं। यह पुलिया जानलेवा साबित हो रही है। इस पुलिया के निर्माण के लिए जिम्मेदारों से कई बार अवगत कराया जा चुका है। फिर भी जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं।