रौतिया समाज की गौरवशाली संस्कृति एवं जनजातीय परंपरा उनकी पहचान है। गोमती साय
फरसाबहार। जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत ग्राम उपरघिंचा में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ प्रांतीय शाखा के तत्वाधान में आयोजित जोन स्तरीय वार्षिक सम्मेलन एवं खेलकूद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय शामिल हुई।
श्रीमती साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि रौतिया समाज अपने गौरवशाली संस्कृति एवं जनजातीय परंपरा के लिए जानी जाती है।
समाज सरल ,सहज स्वभाव के साथ अपने अटूट एकता व संगठन के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है। मैं हमेशा से रौतिया एकता के बहुत करीब और सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमो में शामिल होती रहीं हूं।
श्रीमती गोमती साय जी ने समाज के मांग पर ग्राम उपरघिंचा में सांस्कृतिक मंच के निर्माण हेतु 12 लाख रुपए देने की घोषणा कीं।
समापन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य फरसाबहार निमिष कुमार यादव , अनिल माली, समाज के प्रांतीय सचिव सांझू राम, कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मीनू सिंह , विजय सिंह, संजय सिंह, राहुल सिंह, आनंद सिंह, उमेश सिंह, सुनील सिंह, दीपक सिंह, शिवा सिंह, श्रीमती सविता सिंह , श्रीमती किरण सिंह, सुमेश्वर सिंह, रामदयाल सिंह, लक्ष्मीनारायण सिंह, कलेश्वर सिंह, प्रेम कुमार सिंह, बालकुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, जगदीश्वर सिंह, रमेश सिंह, बीरेंद्र सिंह और सभी समाज बंधुओं एवं माताओं बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Leave a Reply