Kota-Updete:-“विजयी विश्व-तिरंगा प्यारा”…झंडा-ऊंचा रहे हमारा”…स्वामी विवेकानंद-जयंती पर 1513-फीट तिरंगा यात्रा निकली।-*

*Kota-Updete:-“विजयी विश्व-तिरंगा प्यारा”…झंडा-ऊंचा रहे हमारा”…स्वामी विवेकानंद-जयंती पर 1513-फीट तिरंगा यात्रा निकली।-

*अखिल-भारतीय विद्यार्थी-परिषद के कोटा-ईकाई के तत्वाधान में निकाली गई तिरंगा-यात्रा।

*कोटा-नगर के सभी वर्गों ने पूरे रास्ते भर तिरंगे पर फूलों की वर्षों की गई…काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

*दिनांक:-13/01/2025*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:-“विजयी विश्व तिरंगा- प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा” भारत के राष्ट्रीय-ध्वज तिरंगे झंडे पर ये गीत एक समय प्रायमरी स्कूल से लेकर हाईस्कूल तक गूंजते थे मौजूदा समय में तिरंगे पर कुछ नए गीत व नारे ने स्थान ले लिया है विवेकानंद स्वामी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी कड़ी में हर साल की तरह इस साल भी अखिल-भारतीय विद्यार्थी-परिषद कोटा ईकाई के तत्वाधान में 12-जनवरी रविवार को सुबह 10-बजे रेलवे स्टेशन से लेकर जय स्तंभ नाका चौंक तक विशाल तिरंगा रैली के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसका की कोटा नगर के समाज प्रमुखों, सामाजिक-संगठनों राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों सहित नगर के आमजनो ने फूलों से तिरंगे झंडे का स्वागत किया गया।

*रेलवे स्टेशन से लेकर जय स्तंभ नाका चौक तक 1513 फिट तिरंगे को अपने हाथों में थामे स्कूल के छोटे बड़े छात्र-छात्राएं अमर तिरंगा, वन्देमातरम, भारत माता की जय के उद्घोष, देशभक्ति गीतों के साथ आगे बढ़ रहे थे, रास्ते भर तिरंगे पर कोटा-नगर के सभी वर्गों सामाजिक संगठनों सहित राजनीतिक दलों के नेताओं लोगों नें फूलों की वर्षा की अखिल भारतीय-विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने बताया कि तिरंगा रैली का मुख्य-उद्देश्य स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से निर्मित समाजिक समरसता की भावना के साथ राष्ट्रप्रेम-भारत की सोंच को जन जन तक ले जाना है।*

*नगरीय-निकाय व पंचायत-चुनाव के आहट के बीच रविवार को तिरंगा-यात्रा रैली में दौरान राजनीतिक दलों के दावेदार भी चलते हुए दिखाई पड़े..साथ ही रास्ते में बने मंचों से तिरंगे पर फूलों की वर्षा भी की गई..जय स्तंभ नाका चौंक के आगे जाकर तिरंगा यात्रा का समापन हो गया।neeraj,harit,

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!