सरगुजा के युवा सम्राट और तेज़-तर्रार पत्रकार श्याम चौहान ने चुनावी मैदान में कदम रखा, विपक्षी दलों में मची खलबली!”

सरगुजा के युवा सम्राट और तेज़-तर्रार पत्रकार श्याम चौहान ने चुनावी मैदान में कदम रखा, विपक्षी दलों में मची खलबली!”

“मैनपाट के तराई क्षेत्र पेंट पीडिया खडगांव में इस बार राजनीति का माहौल गर्म है। यहां के कर्मठ और लोकप्रिय पत्रकार श्याम चौहान ने जनपद सदस्य का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उनके मैदान में आने से विपक्षी दलों में हलचल मच गई है।”

 

“श्याम चौहान जो युवाओं के मध्य काफी लोकप्रिय है, मैनपाट क्षेत्र में एक मजबूत और मिलनसार नेता के रूप में उभर रहे हैं। अपनी सक्रियता, ईमानदारी और युवाओं के प्रति समर्पण के लिए प्रसिद्ध श्याम चौहान को ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। वन-टू-वन चर्चा के दौरान गांववालों का उन्हें भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।बता दे कि श्याम चौहान लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और वर्तमान में समाज सेवा में सक्रिय हैं। उनका मानना है कि हर वर्ग की सेवा करना ही उनका उद्देश्य है। बचपन से ही भक्ति में रुचि रखने वाले श्याम चौहान आम जनता से दिल से जुड़े हुए हैं। यही वजह है कि युवा वर्ग उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।उनके चुनाव लड़ने की घोषणा ने विपक्षी दलों के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मैनपाट के तराई क्षेत्र पेंट पीडिया खडगांव में जनता का निर्णय क्या होता है।”“क्या श्याम चौहान अपनी लोकप्रियता और समाज सेवा के दम पर इस बार जनपद सदस्य का चुनाव जीत पाएंगे? यह समय बताएगा। लेकिन एक बात साफ है—मैनपाट की राजनीति में नई ऊर्जा आ चुकी है।”neeraj,harit,

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!