Kota-Updete:-दिसंबर 2024 में माइनिंग-विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जनवरी-2025 में खुली छूट डिंबक ये क्या हुआ..?
*प्रधानमंत्री-आवास के नाम पर रेत-परिवहन जारी..? रॉयल्टी की आवश्यकता नहीं..?क्या वाकई प्रधानमंत्री आवास के लिए परिवहन हो रहा है या फिर..?*
*दिनांक:-15/01/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
*करगीरोड-कोटा:- दिसंबर 2024 साल के आखिरी महीने में माइनिंग-विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई करोड़ों रूपए का जुर्माना वसूला गया मीडिया में प्रमुखता से छपा भी जनवरी 2025 के शुरुवात में भी कुछ कार्यवाही की गई पर रेतघाट से रेतो के अवैध परिवहन पर रोक नहीं लग पाई…?
शीतलहर ठंड के बावजूद सुबह से लेकर देर रात तक हाइवा ट्रैक्टरों से तखतपुर लोरमी, सहित आसपास के इलाके में सोढाखुर्द, करही-कछार केकराडीह, रतखंडी से अवैध रूप से रेतो का परिवहन जारी है..?कुछ समय पहले अवैध रूप से धान परिवहन वाले की खोज में निकले कोटा अनुविभाग के प्रशिक्षु- आईएस-अधिकारी सहित बाकी प्रशासनिक अधिकारीयो की नजर रेतघाट से निकल रही ट्रैक्टरों पर पड़ी…
कार्यवाही के दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं के हस्तक्षेप के बाद बीच का रास्ता निकाला गया की प्रधानमंत्री-आवास के लिए रेत परिवहन करने वालों पर कार्यवाही नहीं होगी..?
*परिवहनकर्ता को अपने ग्राम पंचायत या फिर नगर पंचायत नगरपालिका द्वारा प्रमाणित पत्र दिखाना होगा..? पर उसके बाद इन बातों पर कितना अमल हुआ..?कितना नहीं इसका अपडेट अभी तक माइनिंग या कोटा-अनुविभाग के किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों से नहीं मिल पाया है..?हाइवा ट्रैक्टरों से ताबड़तोड़ परिवहन लगातार जारी है..सुबह से लेकर शाम तक राम मंदिर चौंक से होते हुए कोटा नगर का सबसे चौराहा जय स्तंभ नाका चौंक से धड़धड़ाती हुए हाइवा ट्रेक्टर लोरमी तखतपुर के लिए दौड़ती रहती है इस बीच दुर्घटना के आसार भी रहते है..? पुलिस की पैट्रोलिंग गाड़ियों में 112 सहित पेट्रोलिंग गाड़ी तैनात जरूर रहती है, पुलिस विभाग को भी कार्यवाही का अधिकार होता है,पर अभी तक पुलिस विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही करते दिखी नहीं है।*
*क्रमशः——
Leave a Reply