खुद के मेहनत से नया आयाम स्थापित कर रहीं जशपुर राज घराने की छोटी बहू – संयोगिता सिंह जूदेव
खुद के मेहनत से नया आयाम स्थापित कर रहीं जशपुर राज घराने की छोटी बहू – संयोगिता सिंह जूदेव
महिला शशक्तिकरण का मिसाल बनीं पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ प्रदेश भर में संगठन के कार्यों में निभा रहीं अहम भूमिका
स्व दिलीप सिंह जूदेव ने चंद्रपुर के जनताओं की देखभाल और उनके साथ खड़े होकर उनकी समस्याओं और क्षेत्र में हो रही धर्मान्तरण तथा हिंदुओं के ऊपर मिशनरियों के योजनाबद्ध प्रतिघात से रक्षा करने के लिये अपने छोटे बेटे स्व युद्धवीर सिंह जूदेव को वहाँ माँ चंद्रहासिनी के शरण में भेज दिया और कहा मैंने अपने पुत्र को आपके क्षेत्र की रक्षा के लिये सौंप दिया है अब आगे आपलोगों के आशीर्वाद और प्यार का जरूरत है आपलोग माँ चंद्रहासिनी की असीम कृपा और आशीर्वाद से आपलोगों का प्यार और बहुमूल्य वोट से मेरे छोटे बेटे को विधायक बनाइये छोटू बाबा आप सभी का सेवा करेंगे । जिसके बाद युद्धवीर सिंह जूदेव 2008 में पहली बार विधायक बने और क्षेत्र की विकास के लिये कार्य किया । 2 सत्र तक विधायक बने रहे । उनके निधन के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई उनके चाहने वाले सदमे में आ गये । जिसके बाद धीरे से दबे सहमे गहरा सदमा लिये पूरी तरह टूट चुकी उनकी पत्नी धीरे धीरे सदमे से बाहर निकलकर संयोगिता सिंह जूदेव ने जनताओं के साथ रहकर अपना सुख दुःख बांटा । लोगों से हमेशा जुड़ने के साथ साथ उनके हर सुख दुख में शामिल होकर उनका हौसला बढ़ाया है हांलाकि 2024 का चुनाव कड़ी मेहनत के बाद भी बहुरानी संयोगिता सिंह जूदेव हार गईं लेकिन उनका जनाधार आज भी बरकरार है और लोग उनको खूब पसंद करते हैं। लोगों का प्यार चंद्रपुर के हरदी स्थित पैलेस के प्रति बरक़रार है लोग हर कार्यक्रम में बहुरानी संयोगिता सिंह जूदेव को आमंत्रित करते हैं उनके कुशल व्यवहार और मीठे बोल के धनी छोटी बहुरानी का लोगों के प्रति बहुत स्नेह है। भाजपा का प्रदेश में सरकार बन गई जिले के स्व कुमार साहब के चहेते विष्णु देव साय मुख्यमंत्री बन गए । अब बहुरानी संयोगिता सिंह जूदेव का भार और बढ़ गया है महिला शशक्तिकरण का पर्याय बन चुकीं जशपुर राज घराने की छोटी बहू आप प्रदेश में कुशल नेतृत्व कर रहीं हैं। फिलहाल संगठन में मीडिया पैनलिस्ट और विशेष आमंत्रित सदस्य का भार संभाल रही हैं।