बखरूटोला में चल रहा त्रिदिवसीय सतगुरु कबीर सत्संग समारोह… सेवानिवृत्त रेंजर माधोदास साहू द्वारा कराया जा रहा आयोजन..
बखरूटोला में चल रहा त्रिदिवसीय सतगुरु कबीर सत्संग समारोह…
सेवानिवृत्त रेंजर माधोदास साहू द्वारा कराया जा रहा आयोजन...
छुरिया/राजनांदगांव//-
निप्रस्थ ग्राम बखरूटोला में त्रिदिवसीय सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन सेवानिवृत्त रेंजर माधोदास साहू द्वारा किया जा रहा है। सत्संग प्रवचन समारोह का आज द्वितीय दिवस है।
प्रवचनकर्ता परम आदरणीय संत श्री रामुदास साहेब जी है। जिन्होंने सत्संगी भाइयों बहनों, भक्त प्रेमी श्रोता समाज को कबीर साहेब के आरब्ध, धरती लोक पर उनका आगमन, समाज सुधार के कार्य, उनकी महिमा आदि का बखान किया। संत रामुदास साहेब ने बताया कि
सुख में सुमिरन सब करै, दुख में करै न कोय।
जो सुख में सुमिरन करै, तो दुःख काहे को होय।।
अर्थात व्यक्ति जब दुख अथवा तकलीफ में रहता है तब उसे ईश्वर की याद आती है। और वह प्रभु अर्थात भगवान की पूजा करता है। लेकिन सुख के समय आदमी ईश्वर को याद नहीं करता। इसलिए कबीर साहेब कहते है कि यदि आदमी सुख के समय ही ईश्वर को याद करें तो उसे दुख आएगा ही नहीं।
इसी प्रकार बहुत सारे दोहे, चौपाई और सोरठा के माध्यम से उदाहरण देकर बताया कि ईश्वर को याद करने, सद्कर्म करने, ईमानदारी से मेहनत करने, आम लोगों के भला करने, जीव जंतुओं और प्राणियों का रक्षा करने से मानव जीवन धन्य हो जाता है।
सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर श्रीमान माधो दास साहू द्वारा उक्त त्रिदिवसीय सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह का आयोजन अपने निज निवास ग्राम बखरूटोला में कराया जा रहा है।
सत्संग समारोह में सत्संग प्रवचन का रसपान करने आज आस पास के कबीरपंथी, सत्संगी भाई बहनों, माताओं बहनों सहित विभिन्न रिश्तेदारों, ग्रामीणजन, गणमान्य नागरिक गण आदि बड़ी संख्या में पहुंचे। जिसमें सम्माननीय नेहरू लाल साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष छुरिया, उत्तम साहू चिल्हाटी, चंद्रकुमार साहू पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ छुरिया, धाराजी राम साहू, बीश्राम पटेल बीजेपार, लक्ष्मण दास साहू, केवल दास साहू, गुलाब दास साहू, चरण साहू, सूखचरण साहू, पन्ना लाल साहू पंच, जाकेश साहू प्रदेश अध्यक्ष प्रधान पाठक मंच, मिनेश साहू, मोहित साहू सहित सैकड़ों श्रोता उपस्थित है।
*भोजन प्रसादी भंडारा -*
आयोजनकर्ता सेवानिवृत रेंजर श्रीमान माधोदास साहू द्वारा तीन दिनों तक सभी श्रोताओं व सज्जनों, माताओं बहनों के लिए भोजन भंडारा का बहुत ही शानदार व्यवस्था किया गया है।