*Kota-Updete:–“किसके सर सजेगा ताज…कौन बनेगा सरताज…मतगणना से पूर्व भावी अध्यक्ष-सहित वार्ड पार्षदों की धड़कने हुई तेज।-*
*नगर पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा-मुकाबला…कुछ वार्डो में वार्ड-पार्षद के बीच कांटे की टक्कर।*
*निर्दलीय-उम्मीदवार कौन-कौन से वार्ड में बीजेपी-कांग्रेस के पार्षदों के लिए खतरे की घंटी बजा रहे है..?*
*दिनांक:-14/02/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ✒️।।*
*करगीरोड-कोटा:-नगर पंचायत चुनाव कोटा:– 2025 मतगणना की तारीख करीब आते ही नगर पंचायत-अध्यक्ष पद सहित वार्ड पार्षदों की धड़कने हुई तेज..कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज किसके सर सजेगा कौन होगा सरताज लोकतंत्र के सजग प्रहरी कहे जाने वाली कोटा नगर की जनता-जनार्दन किसे सौंपेगी राज…सत्ता के साथ होगी या सत्ता के खिलाफ होगी नगर की जनता जनार्दन…10- साल की एंटी-इनकैंबसी का होगा कोई असर या फिर विष्णु के सुशासन व मोदी की गारंटी पर लगेगी एक बार फिर से मोहर…या फिर कांग्रेस 10-साल का करेगी सूखा-समाप्त।*
*राजनीतिक-पंडितों की माने तो मतदान का प्रतिशत बढ़ना मतलब अधिकांश सत्ता के खिलाफ ही माना जाता है ऐसा बहुत कम ही विरले देखने को मिला है..की मतदान का प्रतिशत बढ़ना सत्ता के पक्ष में होता है, कोटा नगर पंचायत के 15-वार्डो के 17-बूथों में हुए मतदान के प्रतिशत को अगर देखे तो कांग्रेस बीजेपी के अध्यक्ष पद सहित वार्ड पार्षदों को सोचने के लिए मजबूर कर देगा वार्ड-क्रमांक में 01-का वोटिंग प्रतिशत 68.12% रहा वार्ड क्रमांक 02 में वोटिंग प्रतिशत 71.84% रहा..वही वार्ड नंबर 03 में वोटिंग प्रतिशत 68.79%.वार्ड नंबर 04 में 62.53% तो वार्ड नंबर 05 में 70.72% वार्ड नंबर 06 में 68.04% वार्ड नंबर 07 में 73.39% वार्ड नंबर 08 में 66.97% वार्ड नंबर 09 में 64.78% वार्ड नंबर 10 में 79.24% वार्ड नंबर 11 ने 69.07% वार्ड नंबर 12 में 61.46% वार्ड नंबर 13 में 84.68% वार्ड नंबर 14 में 69.80% वार्ड नंबर 15 में 65.93% वही मतदान केंद्र क्रमांक 16 जो कि वार्ड नंबर 02-का दूसरा बूथ क्रमांक में 67.07% रहा बूथ क्रमांक 17 जो कि वार्ड क्रमांक 04 का दूसरा बूथ क्रमांक रहा जहां पर 81.73% रहा कोटा नगर पंचायत का ओवर आल वोटिंग प्रतिशत 70% के आसपास रहा इस बार के चुनाव में महिला मतदाताओं की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं ने ज्यादा वोट किया..? महिलाओं का वोट प्रतिशत जहां 67.71% वही पुरुषों का 72.11% रहा ये सभी आंकड़े निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार है।*
*हरितछत्तीसगढ ने मतदान के बाद पूरे 15 वार्डो का दौरा कर वार्ड के अधिकांश मतदाताओं सहित नगर के बुद्धिजीवी-वर्ग से माहौल का जायजा लेने के बाद अपना एक चुनावी निचोड़ तैयार किया है मतदान समाप्त के बाद नगर में इन दिनों एग्जिट पोल सर्वे जारी है..कुछ सर्वे में बीजेपी की अध्यक्ष सहित वार्ड पार्षदों की एकतरफा जीत घोषित कर दिया गया है..तो कुछ सर्वे में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर बताया जा रहा है…”हरित छत्तीसगढ” के अपने ओपिनियन-पोल में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी कांग्रेस के बीच वन-टू वन सीधी लड़ाई दिखाई दे रही है..एकतरफा के बजाए..?*
*वही वार्ड क्रमांक 01- से जय प्रसाद मरावी के मुकाबले कांग्रेस के कृष्ण कुमार ज्यादा मजबूत दिखाई दे रहे है वार्ड नंबर 02 से लगातार पार्षद निर्वाचित हो रहे बीजेपी के प्रदीप कौशिक के मुकाबले इस बार कांग्रेस के सतीश कुमार जोशी अधिवक्ता सीधे तौर पर चुनौती दे रहे हैं, वार्ड नंबर 02 इस बार एकतरफा दिखाई नहीं दे रहा है..वार्ड क्रमांक 03 से कांग्रेस की श्रीमती पुष्पा प्रकाश साहू के मुकाबले उषा बाबा गोस्वामी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रहे है वार्ड क्रमांक 04 से बीजेपी के भागवत साहू के मुकाबले कांग्रेस के शैलेश कुमार गुप्ता है..वही पर तीसरे उम्मीदवार के रूप शिवसेना के जितेंद्र सिंह क्षत्रिय सहित निर्दलीय-उम्मीदवार मोहित मूरत ध्वज केवंट है..वार्ड क्रमांक 04-वैसे तो बीजेपी का गढ़ रहा है..पर इस बार बीजेपी कांग्रेस का समीकरण निर्दलीय उम्मीदवार मोहित मूरत ध्वज बिगाड़ रहे हैं, मामला काफी दिलचस्प हो गया है.. देखना होगा गुब्बारा ऊपर जाता है..या फिर किसके माथे फूटता है..?वही वार्ड क्रमांक 05 से बीजेपी की बहुरा संतोष यादव कांग्रेस की दुर्गा यादव के बीच सीधा मुकाबला है..यहां पर कांग्रेस की उम्मीदवार ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है।*
*वार्ड क्रमांक 06 का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है… कांग्रेस की सोनू मानिकपुरी के मुकाबले बीजेपी के तीन बार के पार्षद रह चुके अनिल साहू मैदान में है..वही निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राजेश कुमार जयसवाल कांग्रेस बीजेपी के उम्मीदवार का पूरा समीकरण बिगाड़ चुके है, वार्ड क्रमांक एक प्रकार से फंस चुका है..यहां पर निर्दलीय उम्मीदवार बीजेपी कांग्रेस के उम्मीदवार पर भारी पड़ रहे है..वार्ड नंबर 07 में कांग्रेस के अनिल मसीह बीजेपी के प्रमेंद्र गंधर्व से काफी मजबूत स्थिती में दिखाई दे रहे है..वही हॉटसीट में तब्दील वार्ड क्रमांक 08 से कांग्रेस के मौजूदा पार्षद देवेंद्र कौशिक बीजेपी के नेम सोनी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है ऊंट कही भी करवट बदल सकता है..वार्ड क्रमांक 09-में बीजेपी के वेंकटलाल अग्रवाल कांग्रेस के चंदन साहू से ज्यादा मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे हैं..वही वार्ड क्रमांक 10-से बीजेपी की पार्वती योगेंद्र साहू और कांग्रेस के संतोषी कृपा राम साहू का पूरा समीकरण निर्दलीय उम्मीदवार सीमा नरेश यादव बिगाड़ रही हैं।*
l
*वही पर एक और हॉटसीट के रूप में तब्दील वार्ड-क्रमांक 11-में कांग्रेस के कान्हा गुप्ता बीजेपी के विमल गुप्ता के बीच बहुत ही करीबी कांटे का मुकाबला चल रहा है..वार्ड क्रमांक 12- शुरुवाती दौर में दोनों उम्मीदवार बराबरी में चल रहे थे..कांग्रेस की प्रार्थना दुबे मतदान के करीब आते आते बीजेपी की अंजना चौकसे से पिछड़ती हुई दिखाई दी मगर कांग्रेस की उम्मीदवार अभी भी मुकाबले में बनी हुई है..वही एक और हॉट सीट के रूप में तब्दील वार्ड-क्रमांक 13 में कांग्रेस के तेजतर्रार कार्यकर्ता व पूर्व एल्डरमैन जब्बार खान बीजेपी के मौजूदा पार्षद व उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल के सुपुत्र शुभम अग्रवाल के बीच सीधा मुकाबला है..”सेठ और सेवक” के स्लोगन के बीच दोनों उम्मीदवार की साख दांव पर लगी हुई है..अजय अग्रवाल वार्ड पार्षद के चुनाव में अब तक एक अजेय योद्धा रहे है..देखना होगा उनके सुपुत्र इसको बरकरार रख पाते है,की नहीं..? वही वार्ड क्रमांक 14-में कांग्रेस के मनोज साहू बीजेपी के गिरिराज गोस्वामी के बीच मुकाबला है, मगर इन दोनों को निर्दलीय-उम्मीदवार पवन कुमार साहू और विक्रांत जयसवाल दोनों का समीकरण बिगाड़ने में लगे हुए है वही वार्ड क्रमांक 15 में कांग्रेस की श्रीमती लक्ष्मीन-बिंझवार बीजेपी की पुष्पा कोमल पालके के काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।*
*अध्यक्ष पद के दोनों राष्ट्रीय-पार्टी के दावेदार के बीच निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमती ललिता चंद्रेश साहू के चुनावी मैदान में आने से किसका फायदा होगा किसको नुकसान होगा ये आकलन भी जारी है..? मतदान-वाले दिन मतदान-केंद्र में दोनों दलों के प्रत्याशी सहित कार्यकर्ता-मतदाताओं को ये बताने में भी लगे रहे कि आपको दो बार वोट करना है..एक अध्यक्ष का दूसरा पार्षद का दोपहर होते-होते दोनों दलों के अधिकांश पार्षद पद के उम्मीदवार अध्यक्ष को भूलकर अपनी पार्षदी बचाने में दिखाई दिए..?नगर पंचायत अध्यक्ष पद की जीत को लेकर दोनों दलों के अपने अपने दावे है मगर मतदान के बीच अधिकांश मतदान केंद्रों में मतदाताओं को दो वोट डालने को लेकर पेशोपेश में दिखाई दिए किसी ने पार्षद का बटन पहले दबा दिया..?अध्यक्ष का बाद में..? ऐसे में मतदाताओं का वोट भी ट्रांसफर होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता..?राजनीति भी संभावनाओं का खेल है..आंकलन मतदाताओं के रुख और माहौल के आधार पर निकाला जाता है..पर असली परिणाम 15 फरवरी को ही आयेंगे खबर लिखने के समय तक नगर पंचायत परिषद कोटा को अगले पांच साल के लिए नया अध्यक्ष सहित वार्ड पार्षद मिल जाएगा…नगर पंचायत का चुनावी शोर अब ग्राम पंचायतों की ओर चला गया है..हरित छत्तीसगढ का अगला चुनावी दौरा ग्राम पंचायत की ओर चलेगा…✒️।*