किलकिला मंदिर में बाइक प्रवेश को लेकर विवाद, मारपीट में दो घायल

पत्थलगांव: किलकिला मंदिर परिसर में बाइक चलाने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाशिवरात्रि मेले के दौरान मंदिर परिसर में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। घटना वाले दिन भी बाइक प्रवेश को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।मंदिर समिति के सदस्य जागेश्वर नाग ने प्रिंस दिनकर और अन्य 10-12 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। वहीं प्रिंस दिनकर ने भी मंदिर समिति के सदस्यों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराया है।
बता दे की वारदात के समय घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, साथ ही वहां मौजूद कई श्रद्धालुओं ने भी इसका वीडियो रिकॉर्ड किया। पुलिस अब वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।