किराना दुकान में भीषण आग, सामान सहित मोटरसाइकिल जलकर खाक

बागबहार: समीपवर्ती कुकुरभूका के बिरनीटोला में बीती रात एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दुकान में रखा लाखों का सामान तथा एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए।
आग से उजड़ा परिवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आनंद तिग्गा, जो लंबे समय से अपने घर के पास किराना दुकान चला रहे थे, रोज की तरह दुकान बंद कर घर गए थे। आधी रात करीब 1 से 2 बजे के बीच अचानक दुकान में आग लग गई, जो तेजी से फैलते हुए दुकान में रखी मोटरसाइकिल तक पहुंच गई।
स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई, जिससे आग ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
रोजगार का संकट
आनंद तिग्गा एक बेरोजगार युवक हैं, जो अपनी दुकान के माध्यम से परिवार का भरण-पोषण करते थे। अब इस घटना के बाद उनके लिए परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।
आग लगने का कारण अज्ञात
फिलहाल, आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की उम्मीद है।