Kota-Updete:-नव- निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 15-वार्ड पार्षदों नें ली पद की गरिमा गोपनीयता की शपथ।*

*Kota-Updete:-नव- निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 15-वार्ड पार्षदों नें ली पद की गरिमा गोपनीयता की शपथ।*

 

*डिप्टी-सीएम अरुण साव सहित स्थानीय विधायक अटल श्रीवास्तव सहित जिले के अधिकांश विधायक हुए शामिल।*

 

*दिनांक:-16/03/2025*

 

*मोहमद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:-कोटा नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू सहित 15-वार्डो के नवनिर्वाचित-पार्षदों ने आज रविवार 16 मार्च को डीकेपी स्कूल प्रांगड़ में प्रदेश के डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव सहित स्थानीय विधायक अटल श्रीवास्तव सहित बिलासपुर जिले के अधिकांश बीजेपी विधायकों-नेताओं की उपस्थिति में एक गरिमामय समारोह कार्यक्रम में पद की गरिमा और गोपनीयता की शपथ-ग्रहण की।*

*नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमति सरोज दुर्गेश साहू एवं नगर पंचायत के पूरे 15 वार्डो के पार्षदों सहित जनपद पंचायत कोटा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सूरज साधेलाल भारद्वाज एवं नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों को कोटा नवपदस्थ एसडीएम डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई..शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए डिप्टी सीएम के साथ स्थानीय विधायक अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल लोरमी विधायक धरमजीत सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और कोटा के छाया विधायक कहे जाने वाले प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बीजेपी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल सहित कोटा के बीजेपी कांग्रेस के महिला पुरुष नेताओ कार्यकर्ताओ सहित कोटा नगर के आमजनो की बडी संख्या में मौजूदजी रहीl*

*शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव नें कोटा नगर पंचायत के सभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को अपने तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कोटा नगर के विकास में भरपूर सहयोग प्रदान करने की बात कही वहीं नगर पंचायत कोटा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू नें कोटा नगर पंचायत जाकर नगर पंचायत अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि कोटा नगर के सभी लोगों के सहयोग से कोटा नगर पंचायत की मूलभूत समस्याओं मूलभूत सुविधाओं-के विकास कार्यों को प्राथमिकता से किया जाएगा।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *