जोगपाल में सरस्वती पूजा, मातृ- पितृ पूजन दिवस, ब्लैक डे का कार्यक्रम
जोगपाल में सरस्वती पूजा, मातृ- पितृ पूजन दिवस, ब्लैक डे का कार्यक्रम
बुधवार, दिनांक 14 फरवरी 2024 को जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव में सरस्वती पूजा का कार्यक्रम, मातृ- पितृ पूजन दिवस और पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की याद में ब्लैक डे का आयोजन किया गया ।आज माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि अर्थात वसंत पंचमी है इस उपलक्ष पर स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई , इसके बाद सरस्वती वंदना हुई। सभी बच्चे पूजा में बारी- बारी से शामिल हुए, दूसरा कार्यक्रम मातृ -पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम रहा। प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को मातृ- पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है, बच्चों ने नाच – गान और नाटक के जरिए माता-पिता के प्रति अपना प्यार और समर्पण की भावना प्रकट की। जिस तरह मां-बाप अपने बच्चों के लिए दिन-रात मेहनत करते हैंऔर अपना सर्वस्व त्याग देते हैं, इस भावना को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने भी कार्यक्रम के द्वारा अपने कर्तव्यों को दिखाया कि वे भी अपने माता- पिता के प्रति समर्पण भाव रखते है।ये कार्यक्रम मानव हृदय में सामाजिक जागृति लाने के लिए पहल को दर्शाती है।और तीसरा कार्यक्रम काला दिवस रहा।प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों की याद में ब्लैक डे मनाया जाता है । इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों ने इससे जुड़े कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल जोगिंदर मेहर , एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया, स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाएं विद्यार्थी और अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।सभी कार्यक्रम बहुत ही अच्छे से संपन्न हुआ।