कृषि विज्ञान केन्द्र डूमरबहार में मूंगफली बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित,,वैज्ञानिक तकनीक से खेती कर लाभ में वृद्धि करें – सालिक साय

जशपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र, डूमरबहार, जशपुर में खरीफ 2025 के तहत समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम अंतर्गत मूंगफली बीज का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत में केन्द्र प्रमुख डॉ. राकेश भगत ने कृषि विज्ञान केन्द्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा मूंगफली की वैज्ञानिक खेती जैसे बीज उपचार, कतार बुवाई, निंदाई-गुड़ाई की विधियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।इसके पश्चात् पौध रोग वैज्ञानिक डॉ. वीर सिंह ने मूंगफली में लगने वाले रोगों एवं उनके वैज्ञानिक निदान पर चर्चा की, वहीं डॉ. प्रदीप कुजूर ने जैविक विधियों से कीट नियंत्रण की जानकारी किसानों को दी।

इंजी. अनिता लकड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को मूंगफली छिलाई यंत्र (Groundnut Decorticator) का जीवंत प्रदर्शन कर उसके उपयोग एवं लाभों को बताया।मुख्य अतिथि श्री सालिक साय ने किसानों से आह्वान किया कि वे वैज्ञानिक विधियों से खेती करें ताकि उत्पादन और लाभ दोनों में वृद्धि हो। उन्होंने उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन एवं रेशम विभाग की योजनाओं और मिलने वाली सब्सिडी की भी जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में श्री सालिक साय द्वारा कृषकों को मूंगफली बीज का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में श्री मनीष वर्मा, शिवकुमार भूआर्य, केशव खुटिया, लेपा राम, मनोज नारंगे, जीवन पैंकरा, बच्चन सिदार, अभय लाल सहित 82 कृषक उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम किसानों को वैज्ञानिक खेती की ओर प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *