कांग्रेस के घेराव पर भाजपा का पलटवार: “अपने ही नेता की कर रहे छवि धूमिल, झूठ के बल पर मचा रहे हंगामा।

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

“पत्थलगांव।पत्थलगांव विद्युत कार्यालय घेराव को लेकर कांग्रेसियों के तेवरों के जवाब में पत्थलगांव भाजपा भी अब पूरी ताकत से मैदान में उतर आई है। भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि “झूठ और भ्रम” के सहारे कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है और अब तो हद ये हो गई कि अपने ही वरिष्ठ नेताओं की बातों को नकारने पर उतर आए हैं।

महंत जी बोले धन्यवाद, पत्थलगांव वाले बोले आंदोलन!”

अंकित बंसल ने याद दिलाया कि महज 5 दिन पहले विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बिजली दरों का मुद्दा उठाया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने साफ जवाब देते हुए कहा कि पिछले डेढ़ साल में सिर्फ 1.89% की मामूली वृद्धि हुई है। इतना ही नहीं, महंत जी खुद मुख्यमंत्री की बात से सहमत होते हुए उन्हें धन्यवाद भी दे चुके हैं।”अब सोचिए,” बंसल ने तंज कसा, “जब रायपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुश हैं, तो पत्थलगांव के नेता किस लाइन पर चल रहे हैं? कहीं ये ‘धरना दल’ अपनी खुद की राजनीति चमकाने में तो नहीं लगे?”

विष्णु सरकार में बिजली नहीं महंगी, राजनीति जरूर गर्म है!”

भाजपा अध्यक्ष ने दो टूक कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में बिजली दरों में कोई भारी बढ़ोतरी नहीं की गई है और न ही पत्थलगांव डिवीजन ऑफिस को कहीं शिफ्ट किया जा रहा है।उन्होंने कहा, “विधायक श्रीमती गोमती साय के रहते पत्थलगांव से कोई कार्यालय बाहर नहीं जाएगा, ये जनता से वादा है।

”“ “अंकित बंसल ने कांग्रेस नेताओं को सुझाव दिया कि “अब वक्त आ गया है कि वे अफवाहों से परे हटकर फैक्ट्स पर जाए। जनता सब जानती है और हर बार कांग्रेस का ‘घेराव ड्रामा’ अब फ्लॉप शो बनता जा रहा है।”अंत में उन्होंने कहा, “कांग्रेसी झूठ बोलकर और डर फैलाकर जनता को भ्रमित करना बंद करें, क्योंकि अब जनता सब कुछ देख-सुन रही है।

”अब देखना ये होगा कि इस ‘बिजली की लड़ाई’ में अगला करंट कौन देता है – कांग्रेस या भाजपा! ⚡

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *