मुख्यमंत्री से मिले भाजपा मंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर साय, क्षेत्रीय विकास के लिए रखी अहम मांगें

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

रायपुर/फरसाबहार।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में भाजपा मंडल अध्यक्ष पंडरीपानी फरसाबहार मुक्तेश्वर साय ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मंडल महामंत्री घनश्याम यादव, मंत्री योगेश मिश्रा और मीडिया प्रभारी गजानंद चक्रेश भी उनके साथ मौजूद रहे।विकास कार्यों की मिली सराहना, अधूरे कार्यों को गति देने का भरोसामुलाकात के दौरान मंडल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति से अवगत कराते हुए फरसाबहार और पंडरीपानी क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की।मुख्यमंत्री ने बातचीत को गंभीरता से सुनते हुए शेष कार्यों को जल्द गति देने का भरोसा जताया और कहा कि “जनता से जुड़े हर कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।”विश्रामगृह और बैंक को लेकर जताया आभारमुक्तेश्वर साय ने फरसाबहार में विश्राम गृह के निर्माण और अपेक्स बैंक शाखा खोले जाने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण जनता को बड़ी सुविधा मिलेगी।मुलाकात में रखे गए प्रमुख मुद्दे:पंडरीपानी से साहसपुर-अंबाकछार सड़क निर्माण के अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाएगझियाडीह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापनास्थानीय खेल स्टेडियम की स्वीकृतिप्री/पोस्ट मैट्रिक छात्रावास, आईटीआई संस्थान की स्थापनाक्षेत्र में दूरभाष नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी को मजबूत किया जाएजनता की समस्याओं को रखा प्राथमिकता मेंमुक्तेश्वर साय ने कहा कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से इन सुविधाओं की अपेक्षा कर रही है, और भाजपा सरकार से लोगों को उम्मीद है कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी मांगों को सकारात्मक रूप से लेते हुए भरोसा दिलाया कि “सरकार जनहित में लगातार काम कर रही है और फरसाबहार क्षेत्र को भी विकास के हर पथ पर आगे ले जाया जाएगा।”यह मुलाकात क्षेत्रीय विकास को नई दिशा देने वाली साबित हो सकती है।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *