

सरगुजा।छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सूर गांव में बिजली मरम्मत के दौरान करंट लगने से नारायणपुर थाना, जशपुर में पदस्थ थाना प्रभारी रामसाय पैंकरा की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वे अवकाश पर अपने घर आए हुए थे और वहां बिजली लाइन में आई खराबी को सुधारने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए।घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। परिजन गहरे सदमे में हैं। हादसे की सूचना पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।TI रामसाय पैंकरा अपने कर्तव्यनिष्ठा और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनकी अचानक मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।
