Kota-Updete:- नेमीचंद-जैन-चैरिटी ट्रस्ट द्वारा 50- मच्छरदानी…कोटा सीएचसी को प्रदान किया।
जिला-पंचायत सीईओ आर.पी.चौहान कोटा-एसडीएम युगल किशोर उर्वशा कोटा तहसीलदार-सीईओ जनपद सहित बीएमओ बीपीएम कोटा रहे मौजूद।
*दिनांक:-24/07/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:- ग्रामीण इलाके में लगातार मलेरिया के मरीज मिल रहे है..कुछ ग्रामीण-इलाको में मलेरिया से मौत भी हो चुकी है..जिसके बाद से जिला-प्रशासन मलेरिया से बचाव हेतु सतत प्रयास कर रहा है जिला प्रशासन के मातहतो द्वारा स्कूल के शिक्षकों छात्र-छात्राओं के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है।*
इसी कड़ी में मंगलवार को नेमीचंद-जैन चैरिटी ट्रस्ट द्वारा 50-नग मच्छरदानी कोटा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कोटा को जिला पंचायत-सीईओ आर.पी.चौहान द्वारा कोटा-एसडीएम युगल किशोर उर्वशा तहसीलदार कोटा सीईओ जनपद बीएमओ बीपीएम कोटा की मौजूदगी में प्रदान किया गया उसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों का हालचाल भी जाना।*