एक ही तहसील में 10 वर्षो से जमे पटवारियों का हुआ तबादला,कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने जारी किया आदेश,पढ़िए पूरी खबर

MO NO- 9340278996,9406168350
जशपुर -जशपुरनगर 23 जुलाई 2024/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिला जशपुर अंतर्गत् तहसीलों में पदस्थ पटवारियों को लम्बे समय से लगातार एक ही तहसील में पदस्थ रहने के कारण प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले के 27 पटवारियों को आगामी आदेश पर्यन्त तक नवीन तहसील में पदस्थापना दिया गया है। जिसके तहत् 10 वर्षाे से एक ही तहसील में रहने वाले तहसील के पटवारीयो को अन्य तहसील भेजा गया है देखे सूचि