*वेतन-व्यवस्था सहित ओल्ड-पेंशन लागू करने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को अधिकारी कर्मचारी-कल्याण संघ ने सौंपा-ज्ञापन।*
*दिनांक:-29/07/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*बिलासपुर-कोटा:-नगर पंचायत कोटा में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले 04-माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों की पारिवारिक आर्थिक-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है..बच्चो की फीस नही पटने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है..इससे पूर्व नियमित रूप से हर माह वेतन की मांग को लेकर नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा एसडीएम कोटा युगल किशोर उर्वशा सहित क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं..प्रदेश के 184 नगरीय निकाय के कर्मचारी पूरी तरह से लामबंद होते हुए 18/19 जुलाई को कार्यालय के बाहर काली-पट्टी लगाकर अपना विरोध भी जता चुके है..22 जुलाई को पूरे प्रदेश के सभी नगरीय-निकाय के कर्मचारी-कलमबंद हड़ताल भी कर चुके है, बावजूद उसके प्रदेश सरकार द्वारा अब तक किसी प्रकार के ठोस निर्णय नहीं लिए गए।*
*नाराज-कर्मचारियों द्वारा कर्मचारी-कल्याण संघ के बैनर तले आज सोमवार 29-जुलाई को जिला-स्तर पर जिला-कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुखिया के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में प्रमुख रूप से नियमित रूप से हर माह वेतन देने सहित ओल्ड पेंशन लागू करने की बात कही गई अधिकारी कर्मचारी-कल्याण संघ के बैनर तले किए गए प्रदर्शन में कोटा नगर पंचायत में कार्यरत सभी कर्मचारी शामिल हुए।*