सरिया एंगल लदा ट्रक पलटा ,लगा जाम,ड्राइवर व खलासी जख्मी, ट्रक से कूदकर बचाई जान
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के भाटामुड़ा गांव की घटना,

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव।आज गुरुवार के भोर तडके पत्थलगांव अंबिकापुर मार्ग में भाटामुड़ा के समीप एनएच 43 सड़क मे सरिया एंगल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर एनएच सड़क पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक और खलासी हल्का चोटिल हो गए।ट्रक रायगढ़ से अम्बिकापुर जा रही थी । एनएच 43 सड़क पर सरिया लदा ट्रक ट्रक क्रमांक सीजी 15 DZ 8740 पत्थलगांव के भाटामुड़ा के समीप ट्रक जैसे ही आगे बढ़ा कि ट्रक अनियंत्रित होकर एनएच सड़क में पलटी मार दिया। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ट्रक के पलटने से अंबिकापुर से रायगढ़ जाने वाली एनएच 43 सड़क पर लंबा जाम लग गया।
सम्भावना जताई जा रही है की ट्रक चालक को झपकी आ गई होगी। जिसके चलते ये हादसा हुआ होगा। इस दौरान चालक व उपचालक ट्रक से कूदकर बचाई जान बचाई , घटना के समय ट्रक के आसपास कोई अन्य वाहन चालक या व्यक्ति नहीं था।नहीं तो इस हादसे में जनहानि भी हो सकती थी।

MO NO- 9340278996,9406168350
हादसे के चलते एनएच 43 सड़क पर तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। छोटी गाड़ियां धीरे-धीरे निकल रही है । लेकिन, उसे भी पार होने में 20 से 25 मिनट का समय लग रहा है ।स्थिति को संभालने के लिए पत्थलगांव पुलिस और यातायात पुलिस की टीम भी डटी है ।