Kota-updete:-फूलचंद अग्रहरी_जब्बार खान_मनोज साहू सतीश जोशी_श्रीमती सोनू मानिकपुरी_ श्रीमती मधु पांडेय_ नाजरा बेगम विधायक प्रतिनिधि बने।
कोटा-विधायक की अनुसंशा के बाद जनभागीदारी-समिति शासकीय-स्कूलों के प्रतिनिधि बनाए गए।
हरित छत्तीसगढ़ पर देखे पूरी लिस्ट:—
दिनांक:-05/09/2024
मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
करगीरोड-कोटा:-मौजूदा कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा कोटा-विधानसभा में कांग्रेस-नेताओ व कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओ को कोटा नगर सहित कोटा विकासखंड के शासकीय-संस्थानों में लगातार अपने प्रतिनिधि के रूप में नियुक्ति कर रहे है।इसी कड़ी में कोटा विधायक द्वारा कोटा नगर सहित कोटा विकासखंड के जनभागीदारी-समिति के शासकीय-स्कूलों में विधायक-प्रतिनिधि के रूप में अग्रहरी-समाज कोटा के मौजूदा अध्यक्ष फूलचंद अग्रहरी की नियुक्ति की गई…फूलचंद अग्रहरी वर्तमान में अपने समाज के अध्यक्ष सहित एक तेजतर्रार-मुखर-प्रवक्ता के रूप में कांग्रेस पार्टी के समर्पित-कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते है उसके अलावा नगर के जनहित-आंदोलनों समाजिक कार्यों सहित नगर दशहरा-समिति में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, शासकीय-स्कूलों में विधायक प्रतिनिधि के रूप में फूलचंद अग्रहरी अब एक नई भूमिका निभाएंगे।
इसके साथ-साथ मुस्लिम-समाज के मौजूदा उपाध्यक्ष व पूर्व एल्डरमेन जब्बार खान को भी जनभागीदारी शासकीय-स्कूल समिति के विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्ति की गई है जब्बार-खान भी मुस्लिम-समाज के एक तेजतर्रार निर्भीक मुखर खांटी कांग्रेसी के रूप में जाने जाते है..उसके अलावा सीनियर अधिवक्ता व पूर्व पार्षद सतीश जोशी, पूर्व पार्षद मनोज साहू, पूर्व एल्डरमेन श्रीमती सोनू मानिकपुरी, श्रीमती मधु पाण्डे, नाजरा बेगम, श्रीमती लक्ष्मीन बिंझवार, श्रीमती मुन्नी निर्मलकर, मुकेश यादव, लक्ष्मीनारायण दुबे, धनसिंह आर्मो की नियुक्ति विधायक प्रतिनिधि के रूप में की गई है।