डी ए मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का कलम बंद काम बंद हड़ताल
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरिया बैकुण्ठपुर मुख्यालय में डी ए सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा जिसका नारा कलम बंद काम बंद हड़ताल है और मशाल रैली का आयोजन
दिनांक 11 सितम्बर 24
दिन बुधवार स्थल प्रेमाबाग परिसर बैकुण्ठपुर में किया जाएगा
समय शाम 5 बजे
रैली प्रेमाबाग बैकुण्ठपुर से फव्वारा चौक से घड़ी चौक होते हुए पुनः प्रेमाबाग में समाप्त होगी*
आयोजक * *कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरिया*
सहभागिता *समस्त कर्मचारी अधिकारी कोरिया*
हमारी प्रमुख मांग:-
*भाजपा घोषणा पत्र “मोदी की गारंटी” अनुसार प्रमुख मुद्दे :-*
*1. प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए। साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में जमा किया जाए।*
ज्ञात हो कि प्रदेश में डी ए घोटाला के तहत कर्मचारियों का 1 वर्ष का डी ए गायब कर दिया गया है
*2. प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए।*
*3. प्रदेश के शासकीय सेवकों को 240 दिनों के बजाय 300 दिनों का अवकाश नकदीकरण स्वीकृत किया जाए।*
*4. प्रदेश के शासकीय सेवकों को केन्द्र सरकार के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए।*
उपरोक्त मांगो पर शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मशाल रैली आयोजित की जा रही है.