Chhattisgarh

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का किया भाण्डा फोड़

तस्करी करते हुए पांच आरोपी गिरफ्तार, सप्लाई के प्रमुख सरगना तक जुड़े तार

Neerajneera

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

दुर्ग जिले मे गांजा तस्करी के हर कड़ी पर पुलिस ने किया कड़ा प्रहार जप्त हुए 45 किलोग्राम गांजा का ’’फार्वड लिंक’’ एवं ’’बैकवर्ड लिंक’’

स्थापित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

गांजा तस्करी का वित्तीय जॉच करते हुए आरोपियों के बैंक एकाउन्ट को होल्ड करवाया जा रहा है

राष्ट्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं राज्य स्तरीय विशेष टीम के सहयोग से कार्यवाही की गई, जिसकी विवेचना जारी है

दुर्ग आईजी श्री राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में दुर्ग एसपी श्री जितेन्द्र शुक्ला की कार्यवाही,हुआ बताया पिन्तू कुमार साहनी से बारिकी से पूछताछ करने पर बताया कि वह ओड़िशा के किसी व्यक्ति से गांजा खरीदता है एक ट्रीप का 06 लाख रूपए देना बताये। ए.बी. साहनी और अजय साहनी स्कोडा कार क्रमांक सीजी 04 केपी 4604 कीमत 6,00000 रूपये में ओड़िशा से विभिन्न नम्बर प्लेट बदलकर गाड़ी चलवाते थे। ऐ.बी. साहनी एवं अजय साहनी के द्वारा अपने डिक्की में रखे गांजा को निकाल कर देने पर एक आशिकी पान मसाला झोले में जिसमें ए.बी. साहनी व अजय साहनी झोले में रखा अखबार में लपेटा हुआ गांजा जैसे पदार्थ निकाल कर पेश किया। तौल करने पर 03 किलो 370 ग्राम गांजा एवं 02 नग मोबाईल फोन मिला एवं फाक्स वेगन कार क्रमांक सीजी 04 एचसी 2080 कीमत 6,00000 रूपये में बैठे अजय प्रसाद के द्वारा अपने डिक्की में रखे गांजा को निकाल कर देने पर एक विमल पान मसाला झोले में रखा अखबार में लपेटा हुआ गांजा जैसे पदार्थ निकालकर पेश करने पर 03 किलो 380 ग्राम गांजा झोला सहित अखबार में लपेटा हुआ गांजा मिला।

neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!