टांगरगाँव में फिर से स्टील प्लांट की धमक से गुस्साए सैकड़ो महिला पुरुष, जमकर किया नारेबाजी,कहा लोहा नही अनाज चाहिए

MO NO- 9340278996,9406168350
जशपुर:- बगीचा में आज सैकड़ो महिला पुरुष नारेबाजी करते हुए एसडीएम कोर्ट में ज्ञापन सौपकर ग्राम पंचायत टांगरगाँव तहसील कांसाबेल स्थित भूमि को कृषि प्रयोजन से व्यवसायिक प्रयोजन हेतु निकले ज्ञापन का विरोध दर्ज जताया, ग्रामीणों का कहना है की न्यायालय में निकिता अग्रवाल के द्वारा व्यवर्तित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इसकी जानकारी हमें दिनांक 04.09.2004 को बिना प्रकरण क्रमांक के एक न्यूज पेपर से दिनांक 05.08.2024 को मिला है।
मामले की सुनवाई दिनांक 06.09.2024 को न्यायालयीन समय प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक स्थान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बगीचा के न्यायालय में होना नियत किया गया है। चूंकि यह भूमि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है इसलिए ग्राम सभा के प्रस्ताव के बिना कृषि भूमि को व्यवसायिक प्रयोजन में व्यपवर्तित करना गैर संवैधानिक है। क्योंकि प्रस्तावित भूमि कृषि भूमि के साथ जंगल एवं जंगल से सटी हुई है। नदी-नाला से भी लगी हुई है। उद्योग व्यवसायिक प्रयोजन) से निस्तरी के साथ पर्यावरण पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा एवं ग्रामीणों का आय का स्त्रोत भी बंद हो जायेगा। यह क्षेत्र पहले से ही भी कुदरगढ़ी स्टील प्लांट से प्रस्तावित है। जिसका विरोध 10 ग्राम पंचायत (1. टांगरगांव 2 हथगडा 3. कांसाबेल, 4. फरसा जुडवाईन ,पेमला, बरजोर 7. तरईकेला, 8. रेडे 9. जमरगी 10 पोंगरो) द्वारा किया जा रहा है।इसीलिये उक्त भूमि को किसी भी प्रकार की व्यवसायिक प्रयोजन में परिवर्तित न किया जाये।