छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का 27 से हड़ताल का आगाज
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन। अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन आन्दोलन के चौथे चरण में दिनांक 27.9.2024को एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर आन्दोलन करने जा रहा है, जिसके तारतम्य में जिला कोरिया में भी आन्दोलन होगा इस दिन जिले भर के समस्त कर्मचारी अधिकारी एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर आन्दोलन स्थल प्रेमाबाग बैकुंठपुर में एकत्रित होकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। ज्ञातव्य हो कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की प्रमुख मांग मंहगाई भत्ता देने, चार स्तरीय वेतनमान, गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने और अर्जित अवकाश का नगदीकरण 240दिन के स्थान पर 300दिन करने की मांग शामिल हैं। मंहगाई भत्ता देने हेतु सरकार को स्वयं पहल कर आदेश करना चाहिए,साल में दो बार मंहगाई भत्ता देने का नियम है, जनवरी और जुलाई ,पर सरकार इस ओर निर्धारित समय से मंहगाई भत्ता नहीं बढ़ा रही है जिससे कर्मचारियों में। रोष है, और मजबूर होकर आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।