Chhattisgarh

डांस प्रतियोगिता में उड़ीसा ने जीता फ़ाइनल मुकाबला, 

डांस प्रतियोगिता में उड़ीसा ने जीता फ़ाइनल मुकाबला, 

कोतबा न्यूज़। 

फ्रेन्स क्लब कोतबा के तत्वावधान में गणेश महोत्सव में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग् पहली बार भव्यता के साथ डांस प्रतियोगिता का आयोजन होने से बच्चे सहित बड़े युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। डांस प्रतिभागियों ने भी एक से एक वेशभूषा में नजर आए। एकल सहित ग्रुप डांस में हिस्सा लेकर बच्चों ने एक से एक प्रस्तुतियां दी, जिससे वहाँ मौजूद दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हुए। वहीं फ्रेन्स क्लब हाई स्कूल पारा में पहली बार डांस प्रतियोगिता के आयोजन होने से देर रात तक चलती रही। डांस में विजयी उड़ीसा को प्रथम पुरस्कार विजेता को 21000 रुपये की नकद धनराशि भाजपा मण्डल के द्वारा गया । द्वितीय पुरुस्कार 11000 रुपये बंसत गुप्ता एवं तृतीय पुरुस्कार 5000 रुपये लछमी साहू के द्वारा नगद प्रदान की गई। नवयुवक समिति के द्वारा आयोजित डांस प्रतियोगिता में रायगढ़, जशपुर सहित सरगुजा के 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जहां अपने नृत्य कला से दर्शकों का मनमोह लिया वहीं हिंदी गाने सहित नागपुरी और छतीसगढ़ी गाने की प्रस्तुति में लोंगो को थिरकने को मजबूर कर दिया। डांस प्रतियोगिता का मंच संचालन अजय गुप्ता एवं विजय द्वारा सफल आयोजन किया गया। प्रतिभागियों के प्रस्तुति के बाद हेमवती भगत ने नवयुवक समिति के सफल कार्यक्रम का सराहना करते हुए कहा कि नगर पंचायत कोतबा में ऐसे आयोजनों से बच्चों में छिपी कला उभरती है। जिससे बच्चों को एक सुनहरा मौका भी मिलने से गांव का नाम भी रोशन होता है। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के साथ साथ निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर नगर से उमाशंकर भगत, रोहित साहू , गोविंद साहू , सुदर्शन पटेल, श्याम साहू , रवि गुप्ता , विकाश गुप्ता , अजय पटेल , सहित भारी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!