Chhattisgarh

फूड पॉइजनिंग का जांच शुरू, जांच अधिकारी पहुंचे अस्पताल

फूड पॉइजनिंग का जांच शुरू, जांच अधिकारी पहुंचे अस्पताल

Neerajneeraad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव। जशपुर जिले में पत्थलगांव के सरईटोला स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के 22 विद्यार्थियों के फुड प्वाइजनिंग के मामले में जांच दल सहायक आयुक्त की टीम पत्थलगांव सिविल अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की। आदिमजाति कल्याण विभाग की उच्च स्तरीय जांच समिति सहायक संचालक संजय सिंह ने जांच कर जल्दी ही उच्च अधिकारियों को अपना प्रतिवेदन भेजने की बात कही। बता दे की एक दिन पहले सरईटोला स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में 22 बच्चों को फुड प्वाइजनिंग से लगातार उल्टी-दस्त शुरू हो गई थी। इनकी चिंताजनक हालत के बाद सभी को पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिसके बाद प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है । इसी क्रम में आदिमजाति कल्याण विभाग की उच्च स्तरीय समिति सहायक संचालक संजय सिंह, जनपद सीईओ पवन पटेल ने अस्पताल पहुंचे, यहां उन्होंने बच्चों से हाल चाल जाना और बच्चों से पूछताछ भी की।साथ ही वहां की स्थिति को भी देखा जा रहा है। जांच अधिकारियों ने बताया कि सभी पीड़ित बच्चों से भी बात की जा रही है कि आखिर किन कारणों के चलते अचानक से बच्चो की तबियत खराब होनी शुरू हो गई।

neeraj,harit,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!