12 लीटर महुआ शराब जब्त, आरोपी को भेजा जेल

MO NO- 9340278996,9406168350
जशपुर।। आबकारी विभाग के सचिव सह आबकारी आयुक्त श्रीमति आर. संगीता के मार्गदर्शन में 21 सितंबर को जशपुर आबकारी के संयुक्त कार्यवाही दल द्वारा अवैध शराब विक्रय पर कड़ी कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी सुश्री महिमा पट्टावी की अगुवाई में आबकारी दल द्वारा कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम कोंगाबहरी में आरोपी रितेश साहू पिता कामता साहू उम्र 26 वर्ष को शराब विक्रय करने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। उनके कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनोहर लाल कहार एवं आबकारी उप निरीक्षक मनीष साहू आबकारी वृत्त जशपुर,आबकारी मुख्य आरक्षक कृनेश सिन्हा, मदन गुप्ता,आबकारी आरक्षक जुगल पटेल, सुरेश गुप्ता,धनेश्वर पैंकरा, श्याम बिहारी कुशवाहा, श्याम पैकरा ,त्रियक्ष सलाम, नगर सैनिक मंजीत महेश्वरी लोकेश पैकरा महिला सैनिक पूनम शामिल रहे।