Chhattisgarh

सोसायटी भूमि को भाजपा कार्यालय हेतु भूमि आवंटन आवेदन को निरस्त करने बाबत ब्लॉक कांग्रेस ने सोंपा ज्ञापन

सोसायटी भूमि को भाजपा कार्यालय हेतु भूमि आवंटन आवेदन को निरस्त करने बाबत ब्लॉक कांग्रेस ने सोंपा ज्ञापन

Neerajneeraad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव। पत्थलगांव की बेसकीमती शासकीय जमीन जिस पर पत्थलगांव आदिमजाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लगातार अपना कब्जा दर्शाता रहा है। भाजपा द्वारा कार्यालय बनाने हेतु आवेदन देने की खबर ने पत्थलगांव में सियासी हलचलें तेज कर दी है। कथित तौर पर कार्यालय बनाने संबंधित भाजपा द्वारा दिए गए आवेदन को निरस्त करने समिति के सदस्यों समेत कुछ व्यवसायियों द्वारा अपनी आपत्ति दर्ज करने के बाद अब इस मामले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लोगों ने पत्थलगांव एसडीएम के समक्ष ज्ञापन सौप कर आवेदन को निरस्त करने की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उक्त भूमि किसानों की समिति की है जिसके लिये टी एस एस समिति ने वर्षो न्यायालयीन लड़ाई लड़ी है। यदि यह बेसकीमती शासकीय भूमि किसी भी पार्टी या व्यक्ति हेतु आवंटन किया जाता है तो कांग्रेस इसका सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज करेगी। बता दे की शहर के बीचो-बीच स्थित यह बेसकीमती शासकीय जमीन पर भू माफियाओं की भी नजर गड़ी हुई है लेकिन समिति के लोग लगातार संघर्ष कर आज तक इस कीमती जमीन को बचाने में सफल रहे हैं। यही वजह है कि कभी इस जमीन पर कांग्रेस कार्यालय बनाने की बात सामने आने पर समिति के लोगों ने पूर्व विधायक राम पुकार के समक्ष अपना आपत्ति दर्ज जताया था जिसके बाद कांग्रेस ने यहां कार्यालय बनाने का मन हटा दिया।अब एक बार फिर उक्त जमीन पर भाजपा कार्यालय बनाने की कथित तौर पर सुगबुआहट ने कांग्रेस को मुखर होने का मौका प्रदान कर दिया है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!