हरिद्वार से धर्मनगरी कोतबा के गायत्री मंदिर मे लाया गया शक्ति कलश, दर्शन के लिए भक्तों की कतार ।
कोतबा – 3 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक 108 कुण्डीय महा यज्ञ होने जा रहा है,जिसके लिए शक्ति कलश हरिद्वार से कोतबा लाया गया। शक्ति कल्स लेने के लिए गायत्री परिवार के 40 सदस्यों की टीम 18 सितम्बर को रवाना हुई थे ।
जिसका आगमन मंगलवार को साम 4 बजे कारगिल चौक में हुवा । जिसमे नगर वासियो ने बड़ी धूम धाम से शक्ति कलश का स्वागत किया। कारगिल चौक में हजारों की संख्या में भक्तो ने महाकाल स्वरूप शक्ति कलश की पूजा अर्चना कर ढोल,नगाड़ा,कीर्तन मंडली के साथ शक्ति कलश को नगर के बस स्टैंड से होते हुए गायत्री माता मंदिर तक पहुँचाया ।
वही जिस जगह से कलश को लाया गया वहा हर घर के बाहर कलश,रंगोली और दिये जलाकर शक्ति कलश का भव्य स्वागत किया गया, शक्ति कलश को गायत्री मंदिर में रखा गया है जिसका भ्रमण पूरे जशपुर जिले में किया जाना है,वही प्रकाश यादव ने बताया है की बड़े सौभाग्य से शक्ति कलश हमारे कोतबा को मिला है आने वाले जनवरी में 108 कुण्डीय महा यज्ञ होना है।
जिसकी तैयारियां अभी से प्रारम्भ हो गयी है उन्होंने. कहा की मै समस्त नगरवासियो को धन्यवाद देता हु की उन्होंने इस पुण्य के कार्य में अपना योगदान दिया साथ ही जनवरी में होने वाली भव्य 108 कुण्डी महायज्ञ से जग कल्याण की कामना की जाएगी ।