Uncategorized

26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होगी अग्र समाज की प्रतियोगिताएं ,अग्रसेन जयंती का शुभारंभ

Maharaja Agrasen Jayanti 2023 - Apps on Google Playमहाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का अग्रसेन जी की आरती के साथ आगाज
26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होगी अग्र समाज की प्रतियोगिताएं
अग्रवाल सभा अध्यक्ष परशुराम अग्रवाल ने फीता काटकर किया अग्रसेन जयंती का शुभारंभ
Neeraj neera ad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव।अग्र कुल प्रवर्तक, अग्रवाल संस्थापक भगवान अग्रसेन जी की 52 जयंती समारोह 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा जिसके लिए आज झमाझम बारिश के बीच पत्थलगांव अग्रसेन चौक में अग्र बंधुओं की उपस्थिति में पंडित भक्ता महाराज द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की विधि विधान से पूजा अर्चना करवाया गया । पंडित भक्ता महाराज द्वारा आरती के साथ शुरुआत की गई आरती के पश्चात अग्र समाज के लोगों द्वारा हाथों में अग्र ध्वज लिए आ
अग्र रैली के साथ महाराजा अग्रसेन की जय कारों के साथ अग्रसेन भवन पहुंची Maharaja Agrasen Jayanti 2023 - Apps on Google Playजहां भारी आतिशबाजी के साथ अग्रवाल सभा के अध्यक्ष परशुराम अग्रवाल एवं अग्रवाल समाज के सभी लोगों  की मौजूदगी में फीता काटकर अग्रसेन जयंती की शुरुआत की गई तत्पश्चात अग्रसेन भवन में भी भगवान अग्रसेन जी की आरती की गई ।आज से सैकड़ो प्रतियोगिताओं की शुरुआत सभी वर्ग के बच्चे ,महिलाएं ,बालिकाएं ,युवा के साथ सभी वर्गों के लिए प्रतियोगिताओं की शुरुआत हो गई Maharaja Agrasen Jayanti 2023 - Apps on Google Playजिसमें सर्वप्रथम महिलाओं के लिए मीठा बनाओ प्रतियोगिता के साथ अग्रसेन जयंती की प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई इस प्रतियोगिता में अग्र समाज का कोई भी भाग ले सकता था ।आज इतनी बारिश के बावजूद भगवान अग्रसेन जी की चौक पर आरती की गई जिसमें अग्र समाज के लोगों का उत्साह देखते ही बनता था।
अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम शुरुआत के मौके पर अग्रवाल समाज के अग्रवाल सभा के सचिव अनिल मित्तल, उपाध्यक्ष मनमोहन गोयल , उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग ,संरक्षक पवन अग्रवाल ,सत्य प्रकाश मनीष फूड ,सुंदरलाल गर्ग , सहकोषाध्यक्ष खजांची अग्रवाल ,सह सचिव नरेश झलक ,कोषाध्यक्ष रामनिवास जिंदल ,Maharaja Agrasen Jayanti 2023 - Apps on Google Playआशीष अग्रवाल एमपी गारमेंट ,विजय अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक ,विजय अग्रवाल, आशीष कंछल ,अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष संस्कार गर्ग ,सचिन वेदांत मित्तल कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल, अनीश गर्ग ,प्रतीक श्रीनिवास मित्तल, नमन सिंघल ,शशांक जिंदल ,यश सिंघल ,अखिल मित्तल, अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष नेहा गोयल, सचिव सुमन गोयल, सह सचिव पुष्पा मित्तल सहित सभी अग्रवाल समाज के लोग मौजूद रहे ।आज अग्रसेन जयंती के प्रतियोगिताओं की भी शुरुआत की गई जिसमें बच्चों के लिए कृष्ण बनो प्रतियोगिता, फ्रूट वेजिटेबल बनो प्रतियोगिता, बालिका महिलाओं के लिए दुबडी आटे का पाटा सजाओ प्रतियोगिता, वाइल्डलाइफ एनिमल बनो प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है जिसके लिए अग्रवाल नवयुवक टीम दिन-रात मेहनत में जुटे हुए है।neeraj,harit,Maharaja Agrasen Jayanti 2023 - Apps on Google Play

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!