Kota-updete:-केन्द्रीय-राज्यमंत्री का कोटा प्रवास उत्कल-एक्सप्रेस के स्टॉपेज को लेकर नगर-वासीयो ने जताया-आभार।-
भोपाल-बिलासपुर दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस के जल्द ठहराव को लेकर केंद्रीय-राज्यमंत्री ने किया-आश्वस्त।
रेल-आंदोलन में 07 आंदोलनकारी युवाओं की निशर्त-रिहाई के लिए नगर-संघर्ष समिति नें केंद्रीय मंत्री को सौपा ज्ञापन।
कोटा-नगर के गड्ढों से भरे जर्जर-सड़को से गुजरा केंद्रीय-राज्यमंत्री का काफिला।
दिनांक:-27/09/2024
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
करगीरोड-कोटा:- बिलासपुर के नव- निर्वाचित-सांसद व केंद्रीय-राज्यमंत्री तोखन साहू को नगर-संघर्ष समिति व कोटा-नगर के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कोविड-काल के समय से करगीरोड रेलवे-स्टेशन सहित बेलगहना टेगनमाडा खोंगसरा में बकाया एक्सप्रेस पैसेंजर यात्री ट्रेनों के पुन:से स्टापेज को लेकर अवगत कराया गया था, जिसके बाद श्री साहू नें रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर यात्री ट्रेनों को पुन: से परिचालन शुरू करने की मांग प्रमुखता से रखी गई।
26-सितंबर को रेल मंत्रालय ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को सूचनार्थ किया:-
*26-सितंबर को भारत सरकार के रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा पत्र के माध्यम से केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को अवगत कराते हुए सूचनार्थ किया करगीरोड रेल्वे-स्टेशन में पुरी उत्कल एक्सप्रेस के ठहराव सहित बेलगहना रेलवे स्टेशन में दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस टेंगनमाडा़ में बिलासपुर चिरमिरी एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृत करते हुए सुनिश्चित किया गया है जल्द ही इन ट्रेनों के ठहराव के समय- सारिणी रेलवे प्रशासन घोषित करेगी।
बीजेपी-नेताओं सहित नगरवासीयो ने आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया:-
शुक्रवार 27-सितंबर को केंद्रीय-राज्यमंत्री तोखन साहू का बछाली-खुर्द ग्राम पंचायत के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोटा नगर से गुजरना हुआ दोपहर 1:30 बजे के लगभग जय स्तंभ नाका चौक पर केंद्रीय राज्यमंत्री के आगमन होते ही बीजेपी नेताओं सहित नगर वासीयों नें तोखन साहू का स्वागत करते हुए यात्री ट्रेनों के स्टापेज के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया स्वागत-सत्कार के बाद मुलाकात के दौरान नगर-संघर्ष-समिति के सदस्यो ने भी श्री साहू को धन्यवाद प्रेषित करते हुए बाकी बचे दो दुर्ग-भोपाल अमरकंटक-एक्सप्रेस बिलासपुर-भोपाल नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज सहित कोटा नगर के 07-युवा आंदोलन कारी जो की पिछले दो सालों से ऊपर हो चुके है..रेल्वे कोर्ट की पेशी में जा जाकर परेशान हो रहे है..इन युवाओं को रही समस्या के निराकरण के लिए श्री साहू को ज्ञापन सौंपा गया।
सातों-आंदोलनकारी युवाओ के निशर्त:रिहाई के लिए ज्ञापन सौंपा:–
नगर-संघर्ष-समिति के बैनर तले करगीरोड रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए किया गया रेल आंदोलन पूरी तरह से एक लोकतांत्रिक आंदोलन था..जिसमें की पूरे कोटा-नगर के आमजन समाजिक संगठन सर्वदलीय-राजनीतिक-दल के जनप्रतिनिधि-गण व्यापारी संघ,अधिवक्ता संघ,कोटा प्रेस क्लब के पत्रकार गण आटो रिक्शा चालक संघ सहित मजदूर संगठन शामिल थे..रेल आंदोलन के बाद इन 07-युवाओं के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत हुए अपराध-पंजीबद्ध के बाद रेलवे-कोर्ट में हो रही पेशी से मानसिक रूप से हो रही समस्याओ से केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को अवगत कराते हुए नगर संघर्ष-समिति के सदस्यो ने ज्ञापन सौंपते हुए जनहित में हुए इस आंदोलन में निरापराध युवाओ की निशर्त:रिहाई के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया.. ज्ञापन सौंपने के दौरान मोहम्मद जावेद खान, कुलदीप शर्मा, आरडी गुप्ता, विकास तिवारी विकास सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, दुर्गेश साहू, टीका साहू, अमरु साहू, गायत्री साहू मुरारी गुप्ता, गन्नू गुप्ता, सुलेश पांडेय, नेम सोनी, सूरज साहू, सहित अन्य बीजेपी नेता उपस्थित रहे।