Chhattisgarh

वित्तीय साक्षरता पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा प्रायोजित ,रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के तत्वावधान ने रौनियार दर्पण द्वारा आयोजित

वित्तीय साक्षरता पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा प्रायोजित ,रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के तत्वावधान ने रौनियार दर्पण द्वारा आयोजित

● वित्तीय प्रबंधन, ऑनलाइन बैंकिंग, साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड, हैकिंग जैसे विषयों पर हुए व्यख्यान

● कम्प्यूटर एवं मोबाइल सॉफ्टवेयर

को सुरक्षित बनाने हेतु दिए गए टिप्स

 

अम्बिकापुर। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा आईआईटी भिलाई द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय प्रबंधन पर 3 दिवसीय कार्यशाला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के तत्वावधान में रौनियार दर्पण पत्रिका परिवार छत्तीसगढ़ द्वारा अंबिकापुर में दिनांक 25 से 27 सितंबर 2024 तक आयोजित किया गया।

इस कार्यशाला में विभिन्न शासकीय विभाग के कर्मचारियों, ग्रामीण क्षेत्र के जन कार्यकर्ताओं/प्रतिनिधियों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित कुल 50 सहभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं इस कार्यशाला के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर डॉ सुनील कमेटी, कॉलेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज अम्बिकापुर की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती जया शर्मा, पत्रिका समाचार पत्र प्रमुख श्री प्रणय राज सिंह राणा, LIC के सेवानिवृत्त विकास अधिकारी श्री लोचन प्रसाद जी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गणपत प्रसाद गुप्ता, SBI लाइफ के मंडल प्रबंधक श्री रविकुमार एन., समाजसेवी श्री दीपक साहू (रायपुर), सायकोलॉजिस्ट श्री सुमित कुमार पटेल (RSU रायपुर), श्री विकास साहू (मास्टर ट्रेनर) आदि उपस्थित रहे।

प्रतिभागियों को वित्तीय साक्षरता एवं वित्त प्रबंधन के सम्बंध में जानकारी देने हेतु रिसोर्स पर्सन के तौर पर यतींद्र गुप्ता, जी पी गुप्ता, सुश्री शालिनी, ज्योति रौनियार, डॉ विवेक कुमार, श्री दिलीप गुप्ता, श्री रविकुमार, श्रीमती नीलू आलोक, श्री जे के मिंज आदि ने सेवाएं दी। इन्होंने अपने व्याख्यान में वित्तीय प्रबंधन एवं सुरक्षा के विषय में प्रतिभागियों को उपयोगी जानकारी दी। 

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वित्तीय प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विषय जैसे बैंकिंग, लोन, खाता संधारण, अर्जित धन के सदुपयोग एवं बचत, निवेश, बीमा, ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर अपराध, ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल एवं कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी आदि के बारे में सम्पूर्ण साक्षर करने एवं समुचित जानकारी देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न ब्लॉक/तहसील में यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। ताकि लोग अपनी कमाई और आय-व्यय के बीच धन का उचित प्रबंधन कर भविष्य के उपयोग के लिए सुरक्षित कर सकें।

कार्यक्रम के डायरेक्टर श्री सुनील कुमेटी ने प्रतिभागियों को वित्त के योजनाबद्ध प्रबंधन, उसकी सुरक्षा एवं सही समय पर सही उपयोग के टिप्स भी दिए। अन्य वक्ताओं एवं रिसोर्स पर्सन्स ने भी वित्त प्रबंधन सहित अन्य विभिन्न विषयों पर लाभदायक एवं उपयोगी जानकारी देकर इस कार्यशाला को सफल बनाया। कार्यशाला के समापन दिवस मुख्य अतिथियों ने कार्यशाला में भाग लिए नागरिकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को वित्तीय प्रबंधन पुस्तिका, पेन, नोटपैड, ट्रेवल बैग एवं सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उपस्थित अतिथियों को रौनियार दर्पण ने पुष्पगुच्छ एवं स्मरण चिन्ह देकर सम्मानित एवं विभूषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!