जोगपाल पत्थलगांव स्कूल से दो बच्चों का राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में चयन हुआ
जोगपाल पत्थलगांव स्कूल से दो बच्चों का राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में चयन हुआ
जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव से राष्ट्रीय स्तर पर दो बच्चों का चयन हुआ है बिलासपुर में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21/09/ 2024 से 24/09/ 2024 तक प्रतियोगिता हुआ था जिसमें जोगपाल स्कूल से नौ बच्चों ने प्रतिभा किया था जिसमें कुशान वीर सिंह पिता का नाम प्रीतम सिंह जिन्होंने 200 मीटर में द्वितीय तथा ऊंची कूद में प्रथम स्थान एवं लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपना राष्ट्रीय स्तर पर स्थान पक्का किए कुशान वीर सिंह पिछले साल भी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में खेलने गए थे इस साल भी अपना प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिए तथा पूरे सरगुजा संभाग का नाम रोशन करते हुए अपने जिले तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किए तथा स्कूल का भी नाम रोशन किया तथा इतना ही नहीं दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय भारततोलन प्रतियोगिता दिनांक 28 /09 /2024 से 30/0 9./2024 तक भारततोलन प्रतियोगिता में जोगपाल पब्लिक स्कूल से सात खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए थे जिसमें परमजीत कौर भाटिया ने 74 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कि, जिन्होंने पहली बार सरगुजा संभाग से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रथम बालिका खिलाड़ी बन गई है। इन दो बच्चों का को जोगपाल के प्रबंधक सरन जीत सिंह भाटिया ने बहुत सराहना किये, तथा उनके मनोबल को और आगे बढ़ने तथा उनके उज्जवल भविष्य के कामना किए स्कूल के प्रचार एस आर्या ने भी इन बच्चों को उज्जवल भविष्य के कामना किए और बधाइयां दी स्कूल के व्यायाम शिक्षक श्री संतोष उपाध्याय ने भी इन बच्चों को कठोर परिश्रम तथा उनके लगन को देखते हुए उनके आगे बढ़ाने में मदद किए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए और स्कूल के सभी स्टाफ ने भी बच्चों को मनोबल बढ़ाया और जल भविष्य के कामना करते हुए आगे बढ़ाने की कामना किए।