शेखरपुर अघोर आश्रम में चल रहा साधना का दौर,नवनिर्मित माँ काली मंदिर जन कल्याण हेतु अखंड दीपक प्रज्वलित
शेखरपुर अघोर आश्रम में चल रहा साधना का दौर,नवनिर्मित माँ काली मंदिर जन कल्याण हेतु अखंड दीपक प्रज्वलित
पत्थलगांव- शेखरपुर ओघड आश्रम सर्वेशरी पारा में स्थित माँ काली मंदिर में नवरात्रि के मौके पर भक्तों का तांता लगता नजर आ रहा है. 9 दिन तक चलने वाले इस पर्व में मां की उपासना करने रोजाना भारी संख्या में श्रृद्धालु सुबह शाम यहा पहुँच रहे है. बता दे की मंदिर में नवरात्र पर्व के अवसर पर अनेको महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने जन कल्याण हेतु अखंड दीपक प्रज्वलित किया है.जिसके दर्शन के लिए रोजाना भारी संख्या में श्रृद्धालु जुट रहे है मानना है की आश्रम के माँ काली मंदिर में अखंड दीपक के दर्शन करने मात्र से ही सौभाग्य का जागरण होता है और जीवन में खुशियां का आगमन होता है. लोगो का कहना है की यहाँ के अखंड दीपक की दर्शन मात्र से 33 करोड़ देवी देवताओं की ऊर्जाएं प्राप्त होंगी. इन दिनों इस काली मंदिर में सुबह से माहौल भक्तिमय है. श्रद्धालु कतार में लगकर मां काली की पूजा कर रहे हैं. बता दे की शेखरपुर ओघड आश्रम में विशेष पूजा-अर्चना का दौर काफी पुराना व महत्वपूर्ण है। यहां विधि-विधान से मां सर्वेश्वरी की अराधना की जा रही है। यहा के बाबा संतोष ने भव्य मंदिर की स्थापना की है ,धीरे- धीरे श्रद्धालुओं की आस्था इस मंदिर के प्रति बढ़ती जा रही है आस्था की वजह से मंदिर का विस्तार होता चला गया. अब यह मंदिर भव्य स्वरूप ले चुका है। इस अघोर आश्रम में नवरात्रि पर्व पर पूजा-अर्चना में शामिल होने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। अघोर आश्रम में नवरात्रि के दौरान अन्य जगहों के साधक भी आकर नौ दिनों तक वहीं निवास करते हैं और वे अनुष्ठान में शामिल होते हैं।