Author: admin

  • प्रसिद्ध औघड़ बाबा आश्रम शेखरपुर एवं माँ काली मंदिर का स्थापना दिवस 20 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा*

    प्रसिद्ध औघड़ बाबा आश्रम शेखरपुर एवं माँ काली मंदिर का स्थापना दिवस 20 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा*

    *प्रसिद्ध औघड़ बाबा आश्रम शेखरपुर एवं माँ काली मंदिर का स्थापना दिवस 20 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा*

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। प्रसिद्ध औघड़ बाबा आश्रम शेखरपुर द्वारा औघड़ बाबा आश्रम एवं माँ काली मंदिर, शेखरपुर का स्थापना दिवस समारोह 20 जनवरी को पूरे भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस विशेष आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।बता दे कि यह कार्यक्रम विक्रम संवत 2081, पौष माह, कृष्ण पक्ष, तिथि षष्ठी, दिन सोमवार को संपन्न होगा।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर काशी (बनारस), उत्तर प्रदेश महाकालाधिपति सिद्धार्थ गौतम राम जी (क्रीं कुण्ड बनारस के पीठाधीश्वर), अघोराचार्य उपस्थित होकर प्रत्यक्ष दर्शन लाभ व आशीर्वचन करेंगे।इस अवसर पर 18 जनवरी को भक्तों द्वारा श्रमदान कर आश्रम परिसर एवं माँ काली मंदिर परिसर की साफ-सफाई एवं सज्जा किया जाएगा। 19 जनवरी को अघोरोन्ना परो मंत्र: नास्ति तत्त्वम गुराे परम का अखंड कीर्तन एवं 24 घण्टे अखण्ड पाठ का शुभारंभ होगा।20 जनवरी को प्रातः 9 बजे अखण्ड पाठ समापन पश्चात हवन-पूजन आरती पश्चात सफल योनि का सामूहिक पाठ फिर भोजन पश्चात दोपहर को आश्रम द्वारा प्रकाशित पुस्तिका पत्रिका सुधर्मा राम की प्रेरणा (प्रवेशांक 2025) का विमोचन पूज्य अधोराचार्य सिद्धार्थ गोतम राम के करकमलों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर गोष्ठी पश्चात अघोराचार्य जी के आशीर्वचन पश्चात जरूरतमंदों को निःशुल्क कंबल वितरण एवं संध्या गोधूलि बेला में भजन कीर्तन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित है। इस कार्यक्रम में शामिल होने विभिन्न विभिन्न जगहों से भक्तों के आने का सिलसिला भी जारी हो गया है। बता दे कि यहां हाल में ही स्थापित मां काली मंदिर, जो हाल ही में स्थापित हुआ है, श्रद्धालुओं के उपासना का प्रमुख केंद्र बन चुका है। मंदिर परिसर को आकर्षक फूल-मालाओं से सजाया जा रहा है, और यहाँ नियमित पूजन में आसपास के गांवों के लोग भी शामिल हो रहे हैं।यह भव्य आयोजन श्रद्धा, सेवा और भक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

     *श्रद्धालुओं में उत्साह*

    इस कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों से भक्तों का आगमन जारी है। यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव का प्रतीक होगा, बल्कि समाज सेवा और भक्ति का अनूठा उदाहरण भी प्रस्तुत करेगा।

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बगिया में आम नागरिकों से मुलाकात करके लोगों की मांगों और समस्याओं को सुना, निराकरण करने का दिया भरोसा……..

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बगिया में आम नागरिकों से मुलाकात करके लोगों की मांगों और समस्याओं को सुना, निराकरण करने का दिया भरोसा……..

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बगिया में आम नागरिकों से मुलाकात करके लोगों की मांगों और समस्याओं को सुना, निराकरण करने का दिया भरोसा……..

    जशपुर 15 जनवरी 24/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में आम नागरिकों से मुलाकात करके लोगों की मांगों और समस्याओं की जानकारी ली। जशपुर जिले के नागरिक और सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों से आए लोग बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे । मुख्यमंत्री ने लोगों की बातों को गंभीरता से सुना संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर श्री रोहित व्यास पुलिस अधीक्षक श्री शशी मोहन सिंह और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

  • 1.1 अरब रुपए के सामुदायिक निवेश और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में 28 प्रतिशत की कमी करते हुए वेदांता एल्युमीनियम पर्यावरण, समाज और गवर्नेंस (ईएसजी) के मोर्चों पर निरंतर अग्रसर है

    1.1 अरब रुपए के सामुदायिक निवेश और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में 28 प्रतिशत की कमी करते हुए वेदांता एल्युमीनियम पर्यावरण, समाज और गवर्नेंस (ईएसजी) के मोर्चों पर निरंतर अग्रसर है

    1.1 अरब रुपए के सामुदायिक निवेश और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में 28 प्रतिशत की कमी करते हुए वेदांता एल्युमीनियम पर्यावरण, समाज और गवर्नेंस (ईएसजी) के मोर्चों पर निरंतर अग्रसर है

     

    कंपनी द्वारा जारी की गई सतत विकास रिपोर्ट 2023-24 क्लाईमेट एक्शन, सामुदायिक निवेश और गवर्नेंस के क्षेत्र में किए उल्लेखनीय कार्यों को दर्शाती है

    रायपुर, जनवरी, 2025: भारत की सबसे बड़ी एल्युमीनियम उत्पादक कंपनी, वेदांता एल्युमीनियम सस्टेनेबिलिटी की राह पर निरंतर नए मानक स्थापित कर रही है। वित्त वर्ष 2012 को आधार वर्ष मानते हुए कंपनी अब तक अपने ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन 28.5 प्रतिशत तक घटा चुकी है। यह उपलब्धि इस बात का सबूत है कि कंपनी पर्यावरण को लेकर अपना दायित्व गंभीरता से निभा रही है और वह नेट ज़ीरो भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। सस्टेनेबिलिटी की राह पर कंपनी के सफर और उपलब्धियों को ताज़ा सतत विकास रिपोर्ट 2023-24 में विस्तार से बताया गया है। यह रिपोर्ट पर्यावरण प्रबंधन, गवर्नेंस और सामुदायिक पहलों में कंपनी महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डालती है।

    सामुदायिक प्रभाव कायम करने के लिए कंपनी मजबूती से कोशिशों में लगी है, गौरतलब है कि विभिन्न सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए कंपनी ने 1.1 अरब रुपए आवंटित किए हैं। इन पहलों ने देश के कुछ सबसे पिछड़े इलाकों के 269 गाँवों में लगभग 6,00,000 लोगों की जिंदगियों पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। वेदांता एल्युमीनियम समावेशी विकास पर ध्यान देती है और इसके साथ सामाजिक समानता को बढ़ाने और अपने प्रचालन क्षेत्रों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान में योगदान देती है।

     

    वेदांता की गैर-कार्यकारी निदेशक प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा, “वेदांता एल्युमीनियम में, हम अपने ‘ट्रांसफॉर्मिंग फॉर गुड’ फलसफे को हकीकत बनाने में गर्व महसूस करते हैं, जो सस्टेनेबिलिटी, समावेशिता और सार्थक सामुदायिक प्रभाव के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। वैश्विक ऊर्जा बदलाव के एक प्रमुख समर्थक के रूप में, एल्युमीनियम उत्पादन के लिए जिम्मेदार और टिकाऊ पद्धतियों की आवश्यकता होती है। अपने ईएसजी सिद्धांतों पर चलते हुए हम वर्ष 2050 तक कार्बन तटस्थता हासिल करने के लिए समर्पित हैं तथा वर्ष 2070 के लिए भारत के नेट ज़ीरो विज़न के मुताबिक हम पर्यावरण के प्रति जागरूक रहते हुए अपना प्रचालन आगे बढ़ा रहे हैं। जलवायु परिवर्तन के मसले पर हमने साहसिक कदम उठाए हैं, जिनमें अपने प्रचालन में अक्षय ऊर्जा का समावेश और ग्रीन एल्युमीनियम लाइंस (रेस्टोरा और रेस्टोरा अल्ट्रा) की शुरूआत शामिल है। अपने इन कदमों के जरिए हम वैश्विक स्तर पर जिम्मेदार औद्योगिक विकास के लिए एक बेंचमार्क स्थापित कर रहे हैं। हम साथ मिलकर पृथ्वी और उसके निवासियों के लिए एक सस्टेनेबल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं।

    कंपनी की सस्टेनेबिलिटी यात्रा पर वेदांता एल्युमीनियम के सीओओ सुनील गुप्ता ने कहा, “वेदांता एल्युमीनियम में हमारे द्वारा किए जाने वाले हर काम के मूल में सस्टेनेबिलिटी का पहलू रहता है। अपनी कोशिशों के चलते ही एस एंड पी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2024 में हमने गौरव के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वित्तीय वर्ष 2024 की सतत विकास रिपोर्ट के जारी होने पर हम स्थायी पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव कायम करने की दिशा में अपनी यात्रा की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं। वर्ष 2050 तक नेट ज़ीरो उत्सर्जन हासिल करने की हमारी प्रतिबद्धता ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में पर्याप्त कमी और अक्षय ऊर्जा को अपनाने की हमारी बढ़ती प्रवृत्ति में दिखाई देती है। पर्यावरणीय संरक्षण के अलावा हम स्थानीय समुदायों को सशक्त करने और सस्टेनेबल औद्योगिक अभ्यास को बढ़ावा देने के लिए भी निरंतर प्रयासरत हैं। ये उपलब्धियाँ सस्टेनेबिलिटी में हमारे नेतृत्व को रेखांकित करती हैं और आबादी, पृथ्वी और भावी पीढ़ियों के प्रति जिम्मेदारी के साथ विकास को संतुलित करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती हैं।”

     

    इस रिपोर्ट में रेखांकित मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

     

    वैश्विक स्तर पर एल्युमीनियम क्षेत्र के लिए एस एंड पी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

     

    वेदांता एल्युमीनियम ने रेस्टोरा और रेस्टोरा अल्ट्रा नामक कम कार्बन वाले एल्युमीनियम उत्पाद लॉन्च किए, जो 10.17 प्रतिशत रिक्लेम्ड एल्युमीनियम से बने हैं और ये कार्बन उत्सर्जन बहुत कम करते हैं।

     

    वित्तीय वर्ष 2021 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2024 में ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में 10 प्रतिशत की कमी आई।

    विनिर्माण प्रक्रिया से उत्पन्न राख का 133 प्रतिशत उपयोग हासिल किया गया।

    1.3 अरब यूनिट अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल की गई जो कुल ऊर्जा उपयोग का 3.7 प्रतिश्त है।

    वित्तीय वर्ष 2024 में 15 अरब लीटर से अधिक पानी रिसाइकल किया गया और 13 लाख गीगाजूल ऊर्जा बचाई।

    जिन क्षेत्रों में खनन समाप्त हो चुका है, जहाँ तेजी से पुनर्वास के लिए 13 लाख से अधिक स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाए गए।

    प्रतिदिन 20 टन बायोमास ब्रिकेट का उपयोग किया गया, जिससे ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में सालाना 10,000 टन कार्बन डाईऑक्साइड कमी आई।

    शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और स्वच्छता कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग दस लाख महिलाओं और बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

    कार्यस्थल विविधता और समावेशन पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। कंपनी ने अपने कार्यबल में 19 प्रतिशत लैंगिक विविधता हासिल कर ली है। इसमें कार्यबल में 26 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को शामिल करना भी शामिल है।

    वेदांता लिमिटेड का एक व्यवसाय वेदांता एल्युमीनियम भारत का सबसे बड़ा एल्युमीनियम उत्पादक है, जिसने वित्तीय वर्ष 2024 में भारत के आधे से अधिक एल्युमीनियम यानी 23.7 लाख टन का उत्पादन किया। यह वैल्यू-ऐडेड एल्युमीनियम उत्पादों में अग्रणी है, जिनका मुख्य उद्योगों में महत्वपूर्ण इस्तेमाल होता है। भारत में अपने विश्व स्तरीय एल्युमीनियम स्मेल्टर, एल्युमिना रिफाइनरी और बिजली संयंत्रों के साथ, कंपनी आने वाले कल को हराभरा बनाने के लिए ‘भविष्य की धातु’ के रूप में एल्युमीनियम के उभरते अनुप्रयोगों को बढ़ावा देने के अपने मिशन पर अग्रसर है।

  • कुनकुरी के पूर्व विधायक यूडी मिंज को मिली दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी

    कुनकुरी के पूर्व विधायक यूडी मिंज को मिली दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी

    *कुनकुरी के पूर्व विधायक यूडी मिंज को मिली दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी*

     

     

    *मटियाला विधानसभा समन्यवक नियुक्त हुए*

     

    दिल्ली । विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने देशभर के नेताओं अलग-अलग विधानसभा और जोन व बूथों की जिम्मेदारी सौंपी रही है । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली प्रभारी द्वारा कुनकुरी के पूर्व विधायक यूडी मिंज को दिल्ली के मटियाला विधानसभा के समन्वयक नियुक्त करते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है । 

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    श्री यूडी मिंज ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी , राष्ट्रीय मल्लिका अर्जुन खड़गे जी , नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी जी और वरिष्ठ नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी और प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व धन्यवाद जताया है और कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने की बात कही है ।neeraj,harit,ad

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मिलने पहुंचे जतन साय एवं सुलेमान को मिली बैटरी चलित ट्राई साइकिल

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मिलने पहुंचे जतन साय एवं सुलेमान को मिली बैटरी चलित ट्राई साइकिल

    *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मिलने पहुंचे जतन साय एवं सुलेमान को मिली बैटरी चलित ट्राई साइकिल*

     

    *मुख्यमंत्री से मिलकर उन्होंने बताई समस्या, तत्काल बैटरी चलित ट्राय सायकल मिलने से आई चेहरे में नई मुस्कान*

     

    *खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को दिया धन्यवाद*

     

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुरनगर।आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मिलने पहुंचे दिव्यांग जतन साय पैंकरा एवं सुलेमान लकड़ा को एक बड़ा सहारा मिला है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज कैंप कार्यालय में उन्हें बैटरी चलित ट्राई साइकिल प्रदान किया गया। इससे उनमें एक नया आत्मविश्वास का संचार हुआ है, अब वह अपनी दिनचर्या के कार्य करने में स्वयं सक्षम हो सकेगा। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय कलेक्टर श्री रोहित व्यास पुलिस अधीक्षक श्री शशी मोहन सिंह और अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

        बीमारी की वजह से बगीचा विकास खंड के ग्राम पसीया निवासी श्री जतन साय पैंकरा को चलने फिरने असमर्थ थे। अपने दिनचर्या के कामों में भी उन्हें किसी और पर निर्भर रहना पड़ता था,वहीं सुलेमान लकड़ा घुटमुंडा तहसील कुनकुरी निवासी 4 साल के उम्र में पीलिया बीमारी से ग्रसित हो जाने से चलने फिरने में असमर्थ हो गया।उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में इस संबंध में आवेदन देकर अपनी परेशानियों का जिक्र किया और ट्राई साइकिल प्रदान करने की मांग की। कैंप कार्यालय बगिया में उन्हें मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा आज बैटरी चलित ट्राई साइकिल प्रदान किया गया है। 

       मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा बगिया में स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-दिसंबर 2024 में माइनिंग-विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जनवरी-2025 में खुली छूट डिंबक ये क्या हुआ..?

    Kota-Updete:-दिसंबर 2024 में माइनिंग-विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जनवरी-2025 में खुली छूट डिंबक ये क्या हुआ..?

    Kota-Updete:-दिसंबर 2024 में माइनिंग-विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जनवरी-2025 में खुली छूट डिंबक ये क्या हुआ..?

    *प्रधानमंत्री-आवास के नाम पर रेत-परिवहन जारी..? रॉयल्टी की आवश्यकता नहीं..?क्या वाकई प्रधानमंत्री आवास के लिए परिवहन हो रहा है या फिर..?*

    neeraj,harit,*दिनांक:-15/01/2025*

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    *करगीरोड-कोटा:- दिसंबर 2024 साल के आखिरी महीने में माइनिंग-विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई करोड़ों रूपए का जुर्माना वसूला गया मीडिया में प्रमुखता से छपा भी जनवरी 2025 के शुरुवात में भी कुछ कार्यवाही की गई पर रेतघाट से रेतो के अवैध परिवहन पर रोक नहीं लग पाई…?

     

    शीतलहर ठंड के बावजूद सुबह से लेकर देर रात तक हाइवा ट्रैक्टरों से तखतपुर लोरमी, सहित आसपास के इलाके में सोढाखुर्द, करही-कछार केकराडीह, रतखंडी से अवैध रूप से रेतो का परिवहन जारी है..?कुछ समय पहले अवैध रूप से धान परिवहन वाले की खोज में निकले कोटा अनुविभाग के प्रशिक्षु- आईएस-अधिकारी सहित बाकी प्रशासनिक अधिकारीयो की नजर रेतघाट से निकल रही ट्रैक्टरों पर पड़ी…

    कार्यवाही के दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं के हस्तक्षेप के बाद बीच का रास्ता निकाला गया की प्रधानमंत्री-आवास के लिए रेत परिवहन करने वालों पर कार्यवाही नहीं होगी..?

    *परिवहनकर्ता को अपने ग्राम पंचायत या फिर नगर पंचायत नगरपालिका द्वारा प्रमाणित पत्र दिखाना होगा..? पर उसके बाद इन बातों पर कितना अमल हुआ..?कितना नहीं इसका अपडेट अभी तक माइनिंग या कोटा-अनुविभाग के किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों से नहीं मिल पाया है..?हाइवा ट्रैक्टरों से ताबड़तोड़ परिवहन लगातार जारी है..सुबह से लेकर शाम तक राम मंदिर चौंक से होते हुए कोटा नगर का सबसे चौराहा जय स्तंभ नाका चौंक से धड़धड़ाती हुए हाइवा ट्रेक्टर लोरमी तखतपुर के लिए दौड़ती रहती है इस बीच दुर्घटना के आसार भी रहते है..? पुलिस की पैट्रोलिंग गाड़ियों में 112 सहित पेट्रोलिंग गाड़ी तैनात जरूर रहती है, पुलिस विभाग को भी कार्यवाही का अधिकार होता है,पर अभी तक पुलिस विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही करते दिखी नहीं है।*

    *क्रमशः——

    neeraj,harit,

  • “भेड़तंत्र के विवेक से चुने जाते विधायक सांसद:–राकेश प्रताप सिंह परिहार की✒️से।-

    “भेड़तंत्र के विवेक से चुने जाते विधायक सांसद:–राकेश प्रताप सिंह परिहार की✒️से।-

    “भेड़तंत्र के विवेक से चुने जाते विधायक सांसद:–राकेश प्रताप सिंह परिहार की✒️से।-

    *दिनांक:-14/01/2025*

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    *बिलासपुर/कोटा:- क्या भारतीय लोकतंत्र भीड़ तंत्र में बदल रहा है,पिछले कुछ वर्षो से यह सुनसुन कर कान पक गए है…की आखिर लोकतंत्र में जनता द्वारा दिए गए जनादेश का ही तो महत्व है..इस पर ही तो सवाल लगातार खड़ा होते रहे है.? सवाल यह है,की हमारा लोकतंत्र परिपक्व है.? की नहीं जवाब मिलता है..की लोकतंत्र तो परिपक्व हैं पर लोकतंत्र के सजग प्रहरी परिपक्व-सुदृण.. अर्थात ज़मूरियत नहीं है, हमारे लोकतंत्र हमारे ज़मूरियत का मंदिर लोक सभा है, जहां हम अपने लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए अपना प्रतिनिधि चुन कर भेजते है,क्या हम भेजते है.? क्या दावा सही है, कि हम अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजते है,या एक खास वर्ग जिसे भेड़तंत्र या भीडतंत्र कहा जा सकता है,उनके द्वारा चुने जाते है

     

    *यह वही वर्ग जिसे राजनीतिक दलों ने अपने सत्ता प्राप्ति के लिए प्रयोग करती है, इसे लाभार्थी वर्ग भी कह सकते है, यह वही लाभार्थी वर्ग है, जो चुनाव एक रात पूर्व दारू मुर्गा, नगद लेकर अपने मतों का उपयोग करती है या चुनाव के पूर्व या आचार संहिता लगने के पूर्व सरकारे अपने लाभार्थियों या अपना लाभार्थी बनाने हेतु उनके खातों में धन डाल कर वोट खरीदती है,और सत्ता प्राप्त करती है,इन परिस्थितियों में हमारे भेड़तंत्र नामक ज़मूरियत जो राजनीतिक दलों से मिलने वाले सीधे लाभांश के बाद दिमाग से कुंद हो और आंखों से आंधी हो बलात्कार हत्या, हत्या के प्रयास का अपरहण और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर मामले दर्ज व्यक्तियों को चुनती है।

    *क्योंकि आंकड़े तो कुछ इसी ओर इशारा करते है लोकसभा में दांगी सांसदों की स्थिति देखे तो 2009 से 2024 के बीच ऐसे सांसदों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है, एडीआर (एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) के अनुसार ऐसे सांसदों की तादात 124% तक बढ़ी है, 2019 में दांगी सांसदों की संख्या 223 थी, 18 वी लोकसभा में यह संख्या बढ़कर का 251 तक पहुंच गई है जिन पर क्रिमिनल केस दर्ज है,यह संख्या कुल सांसदों का 44% है और इन चुने गए 251-सांसदों में से 170-सांसदों पर बलात्कार,हत्या,हत्या के प्रयास का,अपरहण और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर मामले दर्ज है, 2009 में दागी सांसदों की संख्या 162 थी गंभीर अपराध 76 2014 में दांगी सांसदों की संख्या 185 थी, गंभीर अपराध 112 2019 में दांगी सांसदों की संख्या 233 थी गंभीर अपराध 159 है, हमारा लोकतंत्र,हमारी ज़मूरियत इतनी परिपक्व है,फिर भी ऐसे लोगों को चुन लेते है..?

    *क्या ऐसे लोगों को चुनने के पीछे की वजह क्या शिक्षा का अभाव है,या आर्थिक विषमता समझते है, ऐसा क्यू.? सब से पहले यह बता देना उचित है, की मेरी कोई मंशा नही है,कि अनपढ़ और कम पढ़े लिखे लोगों को ठेस पहुंचे..पर यह समझना और समझाना बहुत ही लाजमी है..की अज्ञानता से कभी भी न ही समाज का भला होगा और न ही देश का जिस देश की 25.96% आबादी आज भी अनपढ़ हो अर्थात देश की कुल आबादी का चौथा इस्सा होती है..देश में कुल 74.04% आबादी साक्षर है..पर इसमें से कितने प्रतिशत को केवल अक्षर ज्ञान है, या कितने प्रतिशत 8वी 10-वी और 12-वी पास है..यह बता पाना अत्यंत ही कठिन है..हो सकता है..सरकार के पास पूरे आकंड़े हो आर्थिक विषमता की खाई भी बीते वर्षों में बढ़ी ही है..देश की आधी से ज्यादा आबादी सरकार के द्वारा दिए जाने वाले 5-किलो अनाज पर आश्रित है..भारत के केवल 21-सबसे बड़े अरबपतियों के पास देश के 70-करोड़ लोगों की सम्पत्ति से भी ज्यादा दौलत है, यानी मोटे तौर देश की आधी दौलत महज 21 अरबपतियों के पास है यह खुलासा एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ ऑक्सफैम इंडिया की ताजा रिपोर्ट में हुआ है, या यू समझे भारत में शीर्ष 10% आबादी देश की कुल आय का 57% हिस्सा हासिल करती है,वहीं निचले स्तर के 50% लोगों की हिस्सेदारी सिर्फ़ 13% रह गई है।

    *ऐसे में समझा जा सकता है, कि हमारा दावा कितना सही है कि हमारा लोकतंत्र हमारी ज़मूरियत कितनी परिपक्व है..?क्यूंकि गैंगस्टर अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी,धनंजय सिंह, बृजेश सिंह, मो. शहाबुद्दीन का चूना जाना शायद सही होगा.?अगर नही है,तो देश की और राज्यो के सरकारों का चूना जाना भी सही नही है, क्योंकि चुन तो यही जनता ही रही है।

    *ईसा पूर्व चौथी शताब्दी में अफलातून ने लोकतंत्र को इन शब्दों से विभूषित किया था, इस महान दार्शनिक का मत था कि लोकतंत्र सुशासन की दृष्टि से एक उपयुक्त प्रणाली नहीं है,उन्होंने लोकतंत्र की व्याख्या भीड़तंत्र के रूप में की थी क्योंकि इस प्रणाली में योग्य व बुद्धिमान लोगों के बजाय एक चयनित अयोग्य भीड़ द्वारा शासन किया जाता है अफलातून के अनुसार शासन की सबसे बढि़या प्रणाली कुलीनतंत्र है..उनके अनुसार कुलीनतंत्र में योग्य व बुद्धिमान लोग लोगों के हित में राज्य का शासन चलाते हैं।*

    *राकेश प्रताप सिंह परिहार कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति , पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए संघर्षरत)*

  • सरगुजा के युवा सम्राट और तेज़-तर्रार पत्रकार श्याम चौहान ने चुनावी मैदान में कदम रखा, विपक्षी दलों में मची खलबली!”

    सरगुजा के युवा सम्राट और तेज़-तर्रार पत्रकार श्याम चौहान ने चुनावी मैदान में कदम रखा, विपक्षी दलों में मची खलबली!”

    सरगुजा के युवा सम्राट और तेज़-तर्रार पत्रकार श्याम चौहान ने चुनावी मैदान में कदम रखा, विपक्षी दलों में मची खलबली!”

    “मैनपाट के तराई क्षेत्र पेंट पीडिया खडगांव में इस बार राजनीति का माहौल गर्म है। यहां के कर्मठ और लोकप्रिय पत्रकार श्याम चौहान ने जनपद सदस्य का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उनके मैदान में आने से विपक्षी दलों में हलचल मच गई है।”

     

    “श्याम चौहान जो युवाओं के मध्य काफी लोकप्रिय है, मैनपाट क्षेत्र में एक मजबूत और मिलनसार नेता के रूप में उभर रहे हैं। अपनी सक्रियता, ईमानदारी और युवाओं के प्रति समर्पण के लिए प्रसिद्ध श्याम चौहान को ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। वन-टू-वन चर्चा के दौरान गांववालों का उन्हें भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।बता दे कि श्याम चौहान लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और वर्तमान में समाज सेवा में सक्रिय हैं। उनका मानना है कि हर वर्ग की सेवा करना ही उनका उद्देश्य है। बचपन से ही भक्ति में रुचि रखने वाले श्याम चौहान आम जनता से दिल से जुड़े हुए हैं। यही वजह है कि युवा वर्ग उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।उनके चुनाव लड़ने की घोषणा ने विपक्षी दलों के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मैनपाट के तराई क्षेत्र पेंट पीडिया खडगांव में जनता का निर्णय क्या होता है।”“क्या श्याम चौहान अपनी लोकप्रियता और समाज सेवा के दम पर इस बार जनपद सदस्य का चुनाव जीत पाएंगे? यह समय बताएगा। लेकिन एक बात साफ है—मैनपाट की राजनीति में नई ऊर्जा आ चुकी है।”neeraj,harit,

  • सीएम के भतीजे के नाम का दुरुपयोग, वाहन दुर्घटना पर फैलाई गई अफवाह,

    सीएम के भतीजे के नाम का दुरुपयोग, वाहन दुर्घटना पर फैलाई गई अफवाह,

    सीएम के भतीजे के नाम का दुरुपयोग, वाहन दुर्घटना पर फैलाई गई अफवाह,

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर – नेशनल हाईवे 43 पर देर रात हुई एक वाहन दुर्घटना को लेकर फैली अफवाहों ने तूल पकड़ लिया है। कुछ लोगों ने इस दुर्घटना को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के भतीजे संकेत साय से जोड़ने का प्रयास किया।जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन का संकेत साय से कोई संबंध नहीं है। परिजनों ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री के भतीजे के नाम का दुरुपयोग करते हुए झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं।नेशनल हाईवे पर बीती रात एक कार दुर्घटना हुई जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि वह वाहन संकेत साय का है। हालांकि जांच में यह दावा झूठा पाया गया है।दुर्घटनाग्रस्त वाहन किसी अनुराग नाम के व्यक्ति की है।

    प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संकेत साय के परिजनों ने भी बयान जारी करते हुए कहा है कि उनकी गाड़ी या उनसे जुड़ा कोई व्यक्ति इस दुर्घटना में शामिल नहीं है।जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी खबर की पुष्टि किए बिना उसे आगे न बढ़ाएं।neeraj,harit,

  • जिले के सांसद संतोष पांडे ने श्रीफल और साल भेंट कर नव चयनित एसआई सोनिया साहू को किया सम्मानित….

    जिले के सांसद संतोष पांडे ने श्रीफल और साल भेंट कर नव चयनित एसआई सोनिया साहू को किया सम्मानित….

    जिले के सांसद संतोष पांडे ने श्रीफल और साल भेंट कर नव चयनित एसआई सोनिया साहू को किया सम्मानित….

    छुरिया/राजनंदगांव //-

    जिले के सांसद संतोष पांडे ने रामायण मानस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बखरूटोला पहुंचे थे जहां पर उन्होंने गांव की बेटी सोनिया को पुलिस सब इंस्पेक्टर (उपनिरीक्षक) पद में चयनित होने पर साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

    यह बात उल्लेखनीय है कि ग्राम बखरूटोला के पंचायत सचिव जगन्नाथ साहू की सुपुत्री सोनिया साहू का चयन एसआई पद पर हुआ है। ग्रामीणों ने रामायण के उक्त कार्यक्रम में सांसद महोदय से आग्रह किया था कि गांव की बेटी सोनिया का एसआई पद में चयन होने पर इन्हें आपके हाथों सम्मानित किया जाए।

    गांव वालों के आग्रह को स्वीकार करते हुए सांसद महोदय ने एसआई सोनिया को सम्मानित किया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि एसआई सोनिया से ग्राम और क्षेत्र के सभी युवक युवतियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

    जिस प्रकार से गांव के कृषक परिवार में जन्म लिए सोनिया ने कड़े संघर्ष और मेहनत के बदौलत आज पुलिस उपनिरीक्षक जैसे बड़े पद पर पहुंची है। इससे गांव के पढ़े-लिखे युवाओं को प्रेरणा लेकर कठिन मेहनत एवं लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने चाहिए।

    इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता/घासी साहू, श्रीमती किरण रवीन्द्र वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया, चंद्रिका डडसेना जिला उपाध्यक्ष भाजपा, सुरेन्दर सिंग (रोमी) भाटिया सांसद प्रतिनिधि, रविंद्र वैष्णव जिला महामंत्री भाजपा, अजय पटेल भाजपा नेता छुरिया, संजय सिन्हा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति छुरिया, मनीष त्रिपाठी भाजपा नेता गैंदाटोला, खिलेश्वर साहू मंडल अध्यक्ष गैंदाटोला, कांता साहू मंडल अध्यक्ष भाजपा छुरिया, शिवा मिश्रा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बम्हनी चारभाठा, ललिता बाई उईके सदस्य जनपद पंचायत छुरिया….

    …. खेमचंद साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कल्लूबंजारी, मनोज साहू भाजपा नेता पैरीटोला, पद्मभूषण साहू मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, मायाराम साहू पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बम्हनी चारभाठा, हितेश गुप्ता भाजपा नेता, सुभाष यादव कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी छुरिया, समाजसेवी कुलदीप साहू, दीपक सिंह राजपूत स्थानीय सरपंच, जाकेश साहू समाजसेवी एवं शिक्षाविद सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण, रामायण मानस गायन समिति के अध्यक्ष भीषण लाल साहू, सचिव बल्लू राम मंडावी, गिरवर साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज, कृपा राम पडोटी अध्यक्ष ग्रामीण आदिवासी समाज, ग्राम पटेल रूपेंद्र साहू, खिलावन दास साहू ग्राम प्रमुख, पंचगण राधेलाल मंडावी, रोहिदास कल्लो, महेंद्र नेटी, घनश्याम दास साहू एवं पन्ना लाल साहू आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!