Author: admin

  • नगरी निकाय चुनाव का रण हो रहा तैयार, भाजपा के वरिष्ठ नेता तो कॉग्रेस से युवा कार्यकर्ता को मिल सकता है मैदान, इतिहास बनाने को एक पार्टी तो एक इतिहास बदलने को अग्रसर।

    नगरी निकाय चुनाव का रण हो रहा तैयार, भाजपा के वरिष्ठ नेता तो कॉग्रेस से युवा कार्यकर्ता को मिल सकता है मैदान, इतिहास बनाने को एक पार्टी तो एक इतिहास बदलने को अग्रसर।

    नगरी निकाय चुनाव का रण हो रहा तैयार, भाजपा के वरिष्ठ नेता तो कॉग्रेस से युवा कार्यकर्ता को मिल सकता है मैदान, इतिहास बनाने को एक पार्टी तो एक इतिहास बदलने को अग्रसर।

     

    गोल्डी साहू की रिपोर्ट

     

    कोतबा -नगर पंचायतों के आरक्षण के बाद अब नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की टक्कर तेज हो गई है कोतबा नगर पंचायत में भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टी अपने अपने की सर्वे में लग गई है । सूत्रों की माने तो नगर पंचायत कोतबा में भाजपा आपना दाव फिर से भाजपा के वरिष्ठ नेता उमाशंकर भगत पर लगा सकती है वही कॉग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी युवा कार्यकर्ता हितेंद्र पैंकरा को मैदान में उतार सकती है लेकिन इस रेस में भाजपा की ओर से जयशंकर झाप के साथ सकीला कवर भी दावेदार हो सकते है ।  वही कॉग्रेस की ओर से नगर पंचायत अध्यक्ष रहे वीरेंद्र एक्का को भी कॉग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी बना सकती है । नगर पंचायत बनने के बाद यहा एक बार भाजपा का अध्यक्ष रहा तो कॉग्रेस भी लगातार दो बार नगर पंचायत में अपना दम दिखा चुकी है देखना होगा इस बार नगर पंचायत में किसकी सरकार बनती है।

  • डीएड को पूर्ववत् व्याख्याता पदोन्नति मे मान्य करने की मांग ,डीएड वालों के भी अधिकार की हो सुरक्षा :ऋषि राजपूत

    डीएड को पूर्ववत् व्याख्याता पदोन्नति मे मान्य करने की मांग ,डीएड वालों के भी अधिकार की हो सुरक्षा :ऋषि राजपूत

    *डीएड को पूर्ववत् व्याख्याता पदोन्नति मे मान्य करने की मांग ,डीएड वालों के भी अधिकार की हो सुरक्षा :ऋषि राजपूत*

    ज्ञात हो न्यायालय के फैसले से लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे डीएड प्रशिक्षित युडिटी अब पदोन्नति से बाहर हो गये हैं ,विषयबाध्यता समर्थक सहायक शिक्षक मंच के प्रदेश संयोजक ,ऋषि राजपूत ने डीएड वालों के लिए नये नियम बनाकर पदोन्नति देकर बीएड के लिए समय देने मांग रखी है या ब्रीज कोर्स कराया जावे, डीएड के आधार पर पूर्व मे व्याख्याता तक पदोन्नति नियम था , शिक्षक पदोन्नत भी हुए हैं ,विभागीय डीएलएड कराया गया दो वर्ग का मेहनत लगा है ,आखिर प्रशिक्षित तो थे फिर डीएलएड न कराकर बीएड ही क्यो नही कराया दिया गया ?क्या इतने सभी को बीएड कराने की कोई सुविधा पर्याप्त सीटें उपलब्ध थी ? यह प्रश्न है ऐसे मे डीएड धारी शिक्षक संवर्ग की क्या गलती है ?नये आदेश से वरिष्ठ डीएड धारी युडिटी बाहर हो गये इससे सभी स्कूलों को पर्याप्त व्याख्याता देने मे भी परेशानी होगी वहीं पदोन्नति पात्र सहायक शिक्षकों के लिए भी पद संख्या घटेगी अतः उन्होंने सहानुभूति पूर्व इन्हें भी कोई रास्ता खोजकर पदोन्नति देने निवेदन सरकार से किया है ।

  • ससुराल से घर लौट रहा युवक की सड़क हादसे में मौत,पुलिस जांच में जुटी

    ससुराल से घर लौट रहा युवक की सड़क हादसे में मौत,पुलिस जांच में जुटी

    ससुराल से घर लौट रहा युवक की सड़क हादसे में मौत,पुलिस जांच में जुटी

    पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के केराकछार चौक के समीप शुक्रवार की देर शाम 8 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक कापू थाना क्षेत्र के कमरई सोनाजोड़ी निवासी सुनील बेक पिता स्व. जोसेफ बेक उम्र 22 वर्ष शुक्रवार की देर रात करीब 8 बजे सुखरापारा में अपना ससुराल आया हुआ था. खाना खाने के बाद मृतक सुनील बाइक से अपना घर कमरई के लिए जा रहा था. इसी बीच सुरेशपुर जाने वाली मार्ग में केराकछार चौक के पास पहुंचा ही था की एक तेज रफ्तार, अज्ञात वाहन ने सामने से जोरदार ठोकर मार दी. हादसे के बाद युवक सड़क पर गिर गया. जिससे युवक के सिर में गंभीर चोटें आई. इस हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई.घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पत्थलगांव पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रख दिया. शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ BNS की धारा 281,106(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है ।

  • Kota-Updete:- द-एसोशियेशन-ऑफ़ वी क्लब्स-ऑफ-इंडिया के एरिया-2..कांफ्रेंस “सृष्टि” का आयोजन रविवार 12- जनवरी को।-

    Kota-Updete:- द-एसोशियेशन-ऑफ़ वी क्लब्स-ऑफ-इंडिया के एरिया-2..कांफ्रेंस “सृष्टि” का आयोजन रविवार 12- जनवरी को।-

    Kota-Updete:- द-एसोशियेशन-ऑफ़ वी क्लब्स-ऑफ-इंडिया के एरिया-2..कांफ्रेंस “सृष्टि” का आयोजन रविवार 12- जनवरी को।-

    *कॉन्फ्रेंस-कार्यक्रम का आयोजन…कोटा घोंघा जलाशय में..06-क्लबों के वार्षिक कार्यों का होगा आकलन।

    *दिनांक:-11/01/2025*

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

     

     

     

    *करगीरोड-कोटा:- एसोशियेशन-ऑफ वी क्लब्स-ऑफ़ इंडिया डिस्ट्रिक्ट-323 जी-3 के एरिया-2 की एरिया ऑफिसर वी.अलका अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रकृति व पहाड़ों के बीच पर्यटन-स्थल कोटा के रूप में विकसित घोंघा जलाशय में रविवार 12-जनवरी को सम्पन्न होने जा रहा है..इस एरिया में शामिल 06- क्लबों के वार्षिक-सेवा कार्यों का आकलन किया जाएगा एवं विभिन्न सेवाओ कार्यों की श्रेष्ठता पर क्लब को पुरस्कृत किया जाएगा।*

     

    *12-जनवरी को होने वाले कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वी-क्लब बिलासपुर गोल्ड, वी-क्लब महासमुंद अपराजिता वी-क्लब रायपुर,वामा वी-क्लब माँ-बमलेश्वरी डोंगरगढ़ वी-क्लब थान-खमरिया वी-क्लब राजनांदगाँव शामिल होंगे, कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ से डिस्ट्रिक्ट-323 जी-3 की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी. अनीता फरमानिया मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित होंगी साथ ही कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट-योगदान देने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित करेंगी।*

     

    *एसोसिएशन-ऑफ “वी” क्लब्स-ऑफ-इंडिया एक गैर- लाभकारी एनजीओ है जो कि एक ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत है,जो समाज की बेहतरी एवं महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी सेवाओं पर ध्यान केंद्रित-करती है, महिला-सशक्तिकरण का मुख्य आदर्श वाक्य “महिला सेवा की प्रतिमूर्ति” है..हम सेवा की प्रतीक-महिला की आदर्श-महिला का उदाहरण है..वह कहती हैं, कि महिलाएँ शक्ति और ताकत का प्रतीक हैं,जो कि बहु-आयामी भूमिकाएँ निभाती हैं..वह एक दोस्त-एक माँ एक शिक्षिका और एक मार्गदर्शक है..वह एक निर्णायक-कारक है,जो कि समाज में किसी भी बदलाव को शामिल कर सकती हैं,वह एक शिक्षार्थी एक उपलब्धि एक नेता है,वह पानी की तरह है जो कि किसी भी स्थिति में घुलमिल सकती है,और विजेता बनकर उभर सकती है।

    *इस पूरे कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम की जानकारी एरिया ऑLफ़िसर अलका-अग्रवाल द्वारा दी गई..श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि महिला सशक्तिकरण हेतु एरिया-कॉन्फ्रेंस का आयेाजन किया जा रहा है इस समीक्षा कॉन्फ़्रेंस में विभिन्न-प्रतियोगिताएँ एवं पुरुस्कार-वितरण के साथ नौका-विहार का आनंद सभी को मिलेगा।*

  • अस्पताल की पहली मंजिल से कूदा युवक, बुरी कदर घायल

    अस्पताल की पहली मंजिल से कूदा युवक, बुरी कदर घायल

    अस्पताल की पहली मंजिल से कूदा युवक, बुरी कदर घायल

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव सिविल अस्पताल में गुरुवार की रात पौने आठ बजे को भयावह हादसा सामने आया। यहां एक व्यक्ति ने अस्पताल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। व्यक्ति नशे की हालत में था, वह घूमते घूमते अस्पताल के उपरी मंजिल पर बने महिला वार्ड की तरफ गया और वहां से नीचे छलांग मार दी जिससे उसके कमर और पैर पर गंभीर चोट आई है जिसका इलाज पत्थलगांव सिविल अस्पताल में जारी है।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    युवक का नाम बाबा बताया जा रहा है , फिलहाल यह जांच का विषय है कि वह जानबूझकर कूदा है या फिर खिड़की से झांकते वक्त नशे की हालत में रहने की वजह से गिर गया बहरहाल उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है जिसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार के साथ मिलकर अस्पताल के बगल पर ही होटल का संचालन करता है।neeraj,harit,ad

  • विद्या के मंदिर को एवं शिक्षक जैसे पवित्र पेशे को बदनाम करने वाले, स्कूलों को चिड़ियाघर कहने वाले स्वार्थी और पैसे के भूखे मास्टरों पर हो कठोर कानूनी कार्यवाही – जाकेश साहू 

    विद्या के मंदिर को एवं शिक्षक जैसे पवित्र पेशे को बदनाम करने वाले, स्कूलों को चिड़ियाघर कहने वाले स्वार्थी और पैसे के भूखे मास्टरों पर हो कठोर कानूनी कार्यवाही – जाकेश साहू 

    विद्या के मंदिर को एवं शिक्षक जैसे पवित्र पेशे को बदनाम करने वाले, स्कूलों को चिड़ियाघर कहने वाले स्वार्थी और पैसे के भूखे मास्टरों पर हो कठोर कानूनी कार्यवाही – जाकेश साहू 

     

    रायपुर //-

    प्रदेश के कुछ ऐसे शिक्षक जिन्होंने सोशल मीडिया में पत्र वायरल कर स्कूलों को चिड़ियाघर कहते हुए इस्तीफा दे दिए हैं। पता चला है कि ऐसे शिक्षक कई दिनों से हर्बल लाइफ में काम कर रहे हैं। साथ ही साथ कई प्रोडक्ट कंपनी में काम कर मोटी रकम कमा रहे हैं और अत्यधिक पैसा कमाने के बाद इनको लग रहा है कि शिक्षक की नौकरी कोई काम की नहीं है और ये लोग सरकारी स्कूल और शिक्षक जैसे पवित्र पैसे को यह कहकर बदनाम कर रहे हैं कि विद्यालय एक चिड़ियाघर है।

    उपरोक्त मामले में अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने राज्य सरकार को पत्र लिखते हुए यह मांग किया है कि ऐसे शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति तिथि से अब तक की विभागीय जांच हो एवं ऐसे लोगों पर कानून की विभिन्न धाराओं की तहत एफआईआर दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

    संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने कहा है कि शिक्षा एवं शिक्षक एक पवित्र कार्य है। बच्चों को ज्ञान देना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ काम है।इसको रूपए पैसे से नहीं आका जाता।

    शिक्षक को गुरु का दर्जा दिया गया है। शिक्षक बच्चों को ज्ञान देता है, भविष्य की नींव तैयार करता है, बच्चों का भविष्य बनाता है, इसके एवज में शिक्षक कभी भी रुपए की मांग नहीं करता।

    यह बात ठीक है कि शिक्षकों को एक अच्छा वेतनमान मिलना चाहिए। और शिक्षकों के वेतन को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठन लगातार मांग करते रहे हैं। यदि वेतन में कमी है तो आंदोलन धरना प्रदर्शन इसके लिए होता है। समय-समय पर सरकार से तनख्वाह बढ़ाने की मांग की जाती है।

    यह अलग विषय है कि सरकार और कर्मचारियों के बीच हमेशा वर्ग संघर्ष रहा है और रहेगा परंतु कुछ शिक्षक जो हर्बल लाइफ एवं विभिन्न एजेंसीयों के माध्यम से पैसा कमा रहे हैं, उनको पैसा ही सब कुछ दिख रहा है।

    शिक्षक जो स्कूल समय के बाद कोई दुकानदारी कर रहे हैं, कोई खेती कर रहे हैं, कोई अन्य कार्य कर रहे हैं। यह एक अलग विषय है। कोई भी नौकरी पेशा कार्य समय के बाद या पहले पार्ट टाइम के रूप में कोई अन्य कार्य कर सकता है। यह एक अलग विषय है।

    यदि किसी को नौकरी प्यारी नहीं है। नौकरी नहीं पसंद आ रहा है या नौकरी अच्छा नहीं लग रहा है, तो ये लोग नि:संदेह अपने पदों से इस्तीफा दे सकते है।

    लेकिन इस्तीफा पत्र में स्कूलों को चिड़ियाघर कहकर इस्तीफा देना यह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्कूल चिड़ियाघर नहीं है बल्कि विद्या का मंदिर है। इसमें प्रदेश के नौनिहालों बच्चों का भविष्य गढ़ा जाता है। 99.99 प्रतिशत शिक्षक ईमानदार है जो अपने ईमानदारी और कर्तव्य परायणता से बच्चों को शिक्षा दे रहे है। और यही बच्चे आज देश-विदेश में नौकरी, व्यापार और काम धंधे कर देश प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

    शिक्षकों के द्वारा पढ़ाए गए बच्चे आज राजनेता, कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर इंजीनियर आदि सभी पदों पर पहुंच रहे हैं। लेकिन निजी कंपनी एवं हर्बल लाइफ का काम करने वाले लोग इस प्रकार से यदि विद्या के मंदिर को चिड़ियाघर कहकर बदनाम करेंगे तो यह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    शिक्षक एवं कर्मचारी नेता जाकेश साहू ने राज्य सरकार से मांग की है कि ऐसे शिक्षकों की पहचान कर इन पर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही जिन्होंने चिड़ियाघर कहते हुए इस्तीफा दिया है इनके नौकरी के प्रथम नियुक्ति तिथि से उनकी विभागीय जांच की जाए और उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

  • कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का किया औचक निरीक्षण

    महासमुन्द, 09 जनवरी 2025

    कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह ठीक 10 बजे जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया और अनुपस्थित 86 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने इस दौरान कार्यालयों में उपस्थिति, कार्यप्रणाली, और जनसेवा से जुड़े कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन समय में कई अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, जिससे कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। सभी कर्मचारियों को दैनिक उपस्थिति पंजीयक आते ही हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप समय पर कार्यालय पर पहुंचे और जनता को आवश्यक सेवाएं सुलभता से प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकतानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। साथ ही अपर कलेक्टर को प्रति सप्ताह औचक निरीक्षण करने कहा। इस दौरान पर अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा मौजूद थे।

    निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कलेक्टर न्यायालय, एनआईसी, अपर कलेक्टर, चिप्स, निर्वाचन शाखा, स्थापना शाखा, कोषालय, खाद्य, भू-अधीक्षक, आदिवासी, आबकारी, खनिज सहित कलेक्ट्रेट के सभी शाखाओं का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था, रिकॉर्ड प्रबंधन, और जनसेवा के कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का निर्देश दिया।  श्री लंगेह ने कहा कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी जनता के प्रति जवाबदेह हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से उपस्थिति और कार्यक्षमता की समीक्षा करें।

  • के शो ‘साझा सिंदूर’ में शामिल हुए अभिनेता मनराज सिंह शर्मा ने कहा “नए साल की शुरुआत में ही इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत ख़ास है

    के शो ‘साझा सिंदूर’ में शामिल हुए अभिनेता मनराज सिंह शर्मा ने कहा “नए साल की शुरुआत में ही इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत ख़ास है।”

    छत्तीसगढ़, जनवरी 2025: कुछ अभिनेता अपने शानदार अभिनय से शो में जान डाल देते हैं और सन नियो के लोकप्रिय शो ‘साझा सिंदूर’ में मनराज सिंह शर्मा भी अपने अभिनय से कुछ ऐसा ही जादू बिखेरने वाले हैं। रुद्र की दमदार भूमिका निभाने वाले मनराज इस मौके को लेकर बेहद उत्साहित और आभारी हैं। अपनी अद्भुत प्रतिभा और सकारात्मक ऊर्जा के साथ, वह स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ने और दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

    मनराज सिंह शर्मा अपने उत्साह को साझा करते हुए कहते हैं, “मैं इस भूमिका को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हूँ। यह मेरे लिए बेहद खास इसलिए है क्योंकि नए साल की शुरुआत में मुझे इसे निभाने का मौका मिला है। सब कुछ बहुत जल्दी हुआ मैंने ऑडिशन दिया और तीन-चार दिनों में ही मेरा चुनाव हो गया। मेरा किरदार रुद्र एक शांत, सभ्य, इंट्रोवर्ट और सकारात्मक व्यक्ति है, जो मुझसे थोड़ा अलग है क्योंकि असल ज़िंदगी में मैं कभी-कभी इंट्रोवर्ट तो कभी एक्सट्रोवर्ट होता हूँ। मेरी सबसे बड़ी चुनौती अपने धैर्य पर काम करना होगा और मैं इसे सक्रिय रूप से सीख रहा हूँ। मैं रुद्र की भूमिका निभाने और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वाकई बहुत उत्सुक हूँ!” 

    मनराज ने हाल ही में शो में अपनी एंट्री और नए साल के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं अभी अपने किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन एक बात पक्की है – मेरी मौजूदगी से चीज़ें बदल जाएंगी। दर्शकों को एक रोमांटिक एंगल की उम्मीद करनी चाहिए, जो शो को और भी दिलचस्प बना देगा। मैं यह भी कहना चाहूंगा 2025 की शुरुआत मेरे लिए बहुत शानदार रही है। मेरा लक्ष्य अपने फैन्स का दिल जीतते हुए ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करना है, जिन्हें मैं सच में पसंद करता हूँ। मैं पूरी मेहनत से अपने काम में सौ प्रतिशत हासिल करने और अपने परिवार को गर्व महसूस कराने पर ध्यान दे रहा हूँ।”

    ‘साझा सिंदूर’ एक दिल को छू लेने वाली पारिवारिक कहानी है, जो फूली (स्तुति विंकले द्वारा अभिनीत किरदार) और गगन (साहिल उप्पल द्वारा अभिनीत किरदार) के रिश्ते और उनकी वैवाहिक जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस शो में संगीता घोष और नासिर खान जैसे शानदार कलाकार भी हैं, जो इसे और भी रोमांचक बनाते हैं। अधिक जानकारी के लिए बने रहें हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, सन नियो पर और इस रोचक कहानी का आनंद लें।

  • कैबिनेट मंत्री से मिले छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी 

    कैबिनेट मंत्री से मिले छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी 

    कैबिनेट मंत्री से मिले छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी 

    छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरबा के द्वार श्री लखन लाल देवांगन जी कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से उनके निवास में मुलाकात कर नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संघ के द्वारा प्रकाशित कैलेंडर से सप्रेम भेंट किया गया एवं शिक्षक हितार्थ में चर्चा किया गया।

    मनोज चौबे जिला अध्यक्ष,राजेंद्र नायक जिला उपाध्यक्ष,बुद्धेश्वर सोनवानी जिला कोषाध्यक्ष, महेंद्र निषाद जिला सह सचिव,ललित पटेल जिला प्रचार सचिव आदि पदाधिकारीयों ने बताया कि लखन लाल देवांगन जी उद्योग मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से निवास स्थान कोहड़िया चारपारा में संघ के पदाधिकारीयों ने भेंट मुलाकात कर माला बुके से स्वागत किया गया। 2025 के संघीय वार्षिक कैलेंडर भेंट कर नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए एवं कोरबा जिला के शिक्षकों से संबंधित चर्चा किया गया जिस पर माननीय मंत्री महोदय ने संघ के पदाधिकारीयों सहित जिले के सभी शिक्षकों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए शिक्षक एवं शिक्षा व्यवस्था पर सकारात्मक चर्चा किया गया।

    जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक परियोजना अधिकारी एच आर मिरेंद्र से मुलाकात कर इच्छुक शिक्षकों को 2025 की परीक्षा दिलाने हेतु अनुमति प्रदान,पूर्व में बिना अनुमति के अतिरिक्त योग्यता धारी शिक्षकों को कार्योत्तर अनुमति प्रदान कराने व सर्विस बुक में इंद्राज कराने संबंधी समस्याओं को निराकृत करने संघ के पदाधिकारीयों ने चर्चा किया।

  • कार को टाटा मैजिक ने ठोका  दोषी ट्रक चालक को कोर्ट ने सुनाई कारावास सजा  

    कार को टाटा मैजिक ने ठोका  दोषी ट्रक चालक को कोर्ट ने सुनाई कारावास सजा  

    कार को टाटा मैजिक ने ठोका  दोषी ट्रक चालक को कोर्ट ने सुनाई कारावास सजा  

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव- ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास पत्थलगांव उमेश कुमार भागवतकर की अदालत ने सड़क दुर्घटना के मामले में आरोपी टाटा मैजिक चालक को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। वर्ष 2020 में सिकंदर सिदार अपनी कार से अपने घर लैलूंगा जा रहा था, रास्ते में वाहन टाटा मैजिक के चालक कन्हैया तेंदुलकर ने उसके वाहन को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर उसकी वाहन को ठोकर मारा, इस सड़क दुर्घटना के मामले में कोर्ट ने विभिन्न धाराओं के तहत सजा सुनाई है। सरकार की तरफ से मामले की पैरवी कर रहे सहायक लोक अभियोजन अधिकार सौरभ समैया जैन ने बताया की न्यायालय ने अभियुक्त वाहन चालक को दोषी करार देते हुए धारा 279  01 माह 21 दिवस का साधारण कारावास  मोटरयान अधिनियम की धारा 146/196  01 माह 21 दिवस का साधारण कारावास मोटरयान अधिनियम की धारा 3/181 01 माह 21 दिवस का साधारण कारावास की सजा सुनाई है, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी ने बताया की सभी प्रकरण में अभियुक्त द्वारा निरोध में बितायी गई संपूर्ण अवधि दी गयी कारावास की सजा में समायोजित की जायगी । उपरोक्त सभी सजाऐं एक साथ चलेंगी।ad neera neeraj,harit,

error: Content is protected !!