Author: admin

  • छत्तीसगढ़ जिला जशपुर केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न पदों पर निकली वेकेंसी

    छत्तीसगढ़ जिला जशपुर केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न पदों पर निकली वेकेंसी

    पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जशपुर डोरका चौरा गम्हरिया जशपुर (छ.ग.) के द्वारा स्नात्तकोतर शिक्षक (हिंदी,अंग्रेजी, गणित , भौतिकी ,रसायन , कंप्यूटर विज्ञान ,जीवविज्ञान, अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक(हिंदी,अंग्रेजी, गणित,विज्ञान ,संस्कृत ,सामाजिक विज्ञान), प्राथमिक शिक्षक, बाल वाटिका शिक्षिका ,योग शिक्षक, स्पोर्ट्स, कोच , संगीत एवं नृत्य कोच ,डॉक्टर ,नर्स,काउंसलर ,कंप्यूटर अनुदेशक ,विशेष शिक्षक विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है,

     

  • छत्तीसगढ़ में भी आज आधे दिन का राजकीय शोक, सीएम विष्णुदेव साय ने किया ऐलान

    छत्तीसगढ़ में भी आज आधे दिन का राजकीय शोक, सीएम विष्णुदेव साय ने किया ऐलान

    रायपुर। जैनमुनि आचार्य विद्यासागर महाराज के आज ब्रह्मलीन हो जाने के कारण मध्यप्रदेश के साथ ही आज छत्तीसगढ़ में भी आधे दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। राजकीय शोक के समय में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इसके साथ ही आज कोई राजकीय कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा कि ”वर्तमान के वर्धमान कहे जाने वाले विश्व प्रसिद्ध दिगंबर जैन मुनि संत परंपरा के आचार्य विद्यासागर महाराज जी आज ब्रह्मलीन हो गए। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पवित्र आत्मा के सम्मान में आज आधे दिन का राजकीय शोक रखा गया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा तथा कोई राजकीय समारोह/कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जायेंगें।”

  • CM विष्णुदेव साय का 2 दिवसीय दिल्ली दौरा आज, उनके साथ ये भी जायेंगे ,बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में होंगे शामिल

    CM विष्णुदेव साय का 2 दिवसीय दिल्ली दौरा आज, उनके साथ ये भी जायेंगे ,बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में होंगे शामिल

    CM विष्णुदेव साय का 2 दिवसीय दिल्ली दौरा आज, उनके साथ ये भी जायेंगे ,बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में होंगे शामिल

    आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में आज से बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए CM विष्णुदेव साय आज से 2 दिवसीय दिल्ली दौर पर रहेंगे। इसके साथ ही मंत्री OP चौधरी, धरम लाल कौशिक कल देर शाम दिल्ली रवाना हुए। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दो दिवसीय अधिवेशन में लोकसभा चुनाव के लेकर चर्चा होगी।

    बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 17 और 18 फरवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में होगा। इस दो दिवसीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए मंत्री OP चौधरी, धरम लाल कौशिक कल देर शाम दिल्ली रवाना हुए तो वहीं आज से CM विष्णुदेव साय भी दिल्ली दौर पर रहेंगे। इसके साथ ही छग से मंत्री, सांसद, MLA, समेत 300 पदाधिकारी भी शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार पिछले अधिवेशन में तय किए दिशा निर्देशों की समीक्षा की जाएगी और इसके साथ ही इस अधिवेशन में लोकसभा चुनाव को लेकर और आगामी कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा होगी।

  • प्रदेश में बिछने जा रहा नई सड़कों का जाल, अविकसित और पिछड़े क्षेत्रों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

    प्रदेश में बिछने जा रहा नई सड़कों का जाल, अविकसित और पिछड़े क्षेत्रों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

    रायपुर। उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 8016 करोड़ 84 लाख 34 हजार रुपए अनुदान मांगे प्रस्तुत की गई जिसे आज विधानसभा में पारित किया गया। साव ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार प्रदेश में सड़क अधोसंरचना को मजबूत करने के साथ ही अविकसित और पिछड़े क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से वाहनों की संख्या बढ़ी है। इससे यातायात पर दबाव बढ़ा है। सड़कों के चौड़ीकरण की जरूरत है और इनके सुदृढ़ीकरण की जरूरत भी है ताकि यातायात व्यवस्थित हो, इस जरूरत के अनुरूप बजट प्रावधान किये गये हैं।उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि मोदी जी की गारंटी के अनुरूप वर्ष 2027 तक प्रत्येक राजमार्ग को बारहमासी एवं यातायात की जरूरतों के अनुरूप मजबूत करेंगे। मोदी की गारंटी के अनुरूप राज्य के सभी राज्यमार्गों को यथासंभव डबल लेन किया जाएगा। साव ने कहा कि पहुंचविहीन गांवों में सड़क अधोसंरचना सुनिश्चित करेंगे ताकि ये गांव मुख्यधारा से जुड़ सकें। साव ने कहा कि निर्माण कार्यों में पूरी तरह गुणवत्ता सुनिश्चित हो, इसके लिए पीडब्ल्यूडी दृष्टि एप लांच किया गया है। इसके माध्यम से निरीक्षणकर्ता अधिकारी कार्यस्थल से ही कार्य के फोटोग्राफ लेकर सर्वर पर अपलोड कर सकेंगे। साव ने बताया कि सड़कों की मरम्मत के लिए 396 करोड़ रुपए रखे गये हैं। प्रदेश में नये रेलवे ओवरब्रिज, अंडर ब्रिज एवं अंडर पास बनाये जाएंगे।

  • विधायक रायमुनी भगत ने जंगली हाथियों (वन्यप्राणियों) के उत्पात से मौतों का मुआवजा भुगतान तथा जशपुर जिले के अंतर्गत पौधारोपण की अद्यतन स्थिति संबंधी विधानसभा में मांगा जवाब,मंत्री ने कहा कुल रोपित पौधों में से 85 प्रतिशत पौधे वर्तमान में जीवित

    विधायक रायमुनी भगत ने जंगली हाथियों (वन्यप्राणियों) के उत्पात से मौतों का मुआवजा भुगतान तथा जशपुर जिले के अंतर्गत पौधारोपण की अद्यतन स्थिति संबंधी विधानसभा में मांगा जवाब,मंत्री ने कहा कुल रोपित पौधों में से 85 प्रतिशत पौधे वर्तमान में जीवित

    विधायक रायमुनी भगत ने जंगली हाथियों (वन्यप्राणियों) के उत्पात से मौतों का मुआवजा भुगतान तथा जशपुर जिले के अंतर्गत पौधारोपण की अद्यतन स्थिति संबंधी विधानसभा में मांगा जवाब,मंत्री ने कहा कुल रोपित पौधों में से 85 प्रतिशत पौधे वर्तमान में जीवित

     

    जशपुर : जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने विधानसभा में वन विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर अतारॉकित प्रश्न किया है,जिसमें श्रीमती भगत ने जंगली हाथियों (वन्यप्राणियों) के उत्पात से मौतों का मुआवजा भुगतान तथा जशपुर जिले के अंतर्गत पौधारोपण की अद्यतन स्थिति संबंधी विधानसभा में जवाब मांगा है।

    ज्ञात हो की जशपुर की तेज तर्रार विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने विधानसभा में अतारांकित प्रश्न किया है जिसमें श्रीमती भगत ने वन मंत्री केदार कश्यप से पूछा है कि दिनांक 01.04.2021 से प्रश्नांकित तिथि तक जंगली हाथियों के उसात व्यक्तियों की मोते हुई है। मृतकों के व्यक्ति के परिवार को को मुआवजे का नाम, पता सहित जानकारी और उक्त अवधि में भुगतान की विस्तृत जानकारी श्रीमती भगत ने मांगा। जिसके जवाब में वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि जशपुर जिले में प्रश्न अविध में जंगली हाथियों के हमले में 48 जनहानि के प्रकरण दर्ज किए गये है। मृतको के नाम, पता सहित विस्तृत जानकारी संलग्न “प्रपत्र में दर्शित है। उक्त अवधि में शासन के प्रावधान अनुसार रूपये 6,00,000/- प्रति व्यक्ति के दर से रूपये 2,58,00,000/- का मृतक के परिवार/ आश्रितों को मुआवजा भुगतान किया गया। भुगतान हेतु कोई प्रकरण लंबित नहीं है। 

    इसी प्रकार विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने जशपुर जिले के अंतर्गत पौधारोपण की अद्यतन स्थिति संबंधित अतारांकित प्रश्न भी वन मंत्री से किया,जशपुर विधायक ने प्रश्न में वन मंत्री से पूछा है की जशपुर जिले में वन विभाग द्वारा वर्ष 2021-2022 से 2023-2024 में दिनांक 31 दिसंबर, 2010 तक वनभूमि/राजस्व भूमि एवं सड़क किनारे कितने पौधे कितने कितने क्षेत्रफल पर लगाये में है और कुल कितनी राशि व्यय की गई है साथ ही कुल रोपित किये गये पौधों में से कितने प्रतिशत पौधे वर्तमान में जीवित हैं।जिसके जवाब में वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जशपुर जिले में वन विभाग द्वारा वर्ष 2021-2022 से 2023-24 दिनांक 31 दिसंबर, 2023 तक वनभूमि/राजस्व भूमि एवं सड़क किनारे लगाए गए पौधों की संख्या हेक्टेयर क्षेत्रफल की जानकारी संलग्न “प्रपत्र” में दर्शित है । प्रश्नांश ‘क’ अनुसार किए गए कार्यों में 653.40 लाख रूपये व्यय किए गए हैं और कुल रोपित पौधों में से 85 प्रतिशत पौधे वर्तमान में जीवित है।neeraj,harit,

  • केदार जैन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  को सौपा ज्ञापन

    केदार जैन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  को सौपा ज्ञापन

    केदार जैन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  को सौपा ज्ञापन

    ★★★★★★★★★★★★★

    छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने 14 फरवरी को अपने 35 सदस्यीय प्रतिनिधि मडंल के साथ शिक्षकों व कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय को ज्ञापन सौपा।

           केदार जैन ने प्रत्यक्ष बात रखते हुवे मुख्यमंत्री से प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना करते हुवे पुरानी पेंशन लागू करने, LB शब्द के विलोपन,लंबित 4% मंहगाई भत्ते ,प्रोमोशन संशोधन से प्रभावित शिक्षकों को यथावत रखते हुवे वेतन बहाली ,सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति एवं सहायक शिक्षक से शिक्षक, शिक्षक से व्याख्याता के पदों पर शीघ्र पदोन्नति सहित अन्य मांगों का अलग अलग ज्ञापन सौपा ।

    ★★★★★★★★★★★★★★

     

    मुख्यमंत्री ने दिया शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन

    ★★★★★★★★★★★★★★

          वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं और मांगो को बहुत ही सहजता से ध्यानपूर्वक सुना और शीघ्र समाधान और कार्यवाही का आश्वासन दिया।

            प्रतिनिधि मंडल में केदार जैन सहित पदाधिकारियों में देवंती पैकरा,जयश्री जायसवाल,ओमप्रकाश बघेल,संतोष तांडे,रूपानंद पटेल,शहादत अली, सुभाष शर्मा, ताराचंद जायसवाल,विजय राव,नरोत्तम चौधरी,बलदेव प्रसाद ग्वाला,अमित दुबे, गोपेश साहू, हरीश सिन्हा, सीलन साय पैकरा, कौशल नेताम, प्रदीप साहू, श्रवण देवांगन, आलोक मत्स्यपाल , दीपक सहारे, पुरुषोत्तम यादव , शंकर दयाल नायक, ठाकुर दयाल सिंह, सुधीर कुमार बरला ,लक्ष्मी कांत जडेजा , विनोद साहू, प्रवीण कोशले, बलजीत सिंह कांत ,नरेश कुमार साहू , देवेश कुमार साहू, शेषनारायण गजेंद्र अमित महोबे ,मोतीलाल भारती ,नेहरू लाल मांझी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

    ★★★★★★★★★★★★★★

  • जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने रेडी टू ईट योजना के संबंध में महिला व बाल विकास विभाग की मंत्री से मांगा जवाब,मंत्री ने कहा अब जल्द होगा स्व.सहायता समूहों के हाथों रेडी टू ईट योजना का संचालन,सरकार के पास प्रस्ताव तैयार इस वक्त विचाराधीन

    जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने रेडी टू ईट योजना के संबंध में महिला व बाल विकास विभाग की मंत्री से मांगा जवाब,मंत्री ने कहा अब जल्द होगा स्व.सहायता समूहों के हाथों रेडी टू ईट योजना का संचालन,सरकार के पास प्रस्ताव तैयार इस वक्त विचाराधीन

    जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने रेडी टू ईट योजना के संबंध में महिला व बाल विकास विभाग की मंत्री से मांगा जवाब,मंत्री ने कहा अब जल्द होगा स्व.सहायता समूहों के हाथों रेडी टू ईट योजना का संचालन,सरकार के पास प्रस्ताव तैयार इस वक्त विचाराधीन

     

    जशपुर : छत्तीसगढ़ में रेडी टू ईट योजना का संचालन अब वापस महिला स्व सहायता समूहों को सौंपा जाएगा। अब तक राज्य में बीज विकास निगम इसका संचालन कर रही थी। विधानसभा में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने यह घोषणा की है। प्रश्नकाल के दौरान जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने रेडी टू ईट योजना का संचालन स्व सहायता समूहों से लेकर राज्य विकास निगम को सौंपे जाने के संबंध में जानकारी मांगा था।श्रीमती भगत ने यह भी पूछा कि स्व सहायता समूह पहले इस योजना का संचालन कर रही थी तो यह दायित्व बीज विकास निगम को दिए जाने के क्या कारण थे। उन्होंने इस योजना के संचालन का दायित्व फिर से स्व सहायता समूहों को दिए जाने का प्रस्ताव राज्य शासन के पास विचाराधीन है इस पर विस्तृत जानकारी भी मांगा। 

    इस पर जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि केन्द्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशों के तहत मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने के लिए राज्य बीज विकास निगम के माध्यम से रेडी टू ईट के प्रदाय का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि रेडी टू ईट का कार्य महिला स्व सहायता समूहों को सौंपे जाने के संबंध में समुचित निर्णय लिए जाने की स्थिति में युक्तियुक्त कार्यवाही की जाएगी। इस पर सत्तापक्ष की सदस्य ने कहा कि बीज निगम से वापस लेकर संचालन की जिम्मेदारी कब तक स्व सहायता समूहों को दी जाएगी। इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा। हालांकि सत्तापक्ष के सदस्य के लगातार सवालों पर मंत्री ने सदन में इसकी घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि अब संचालन की जिम्मेदारी वापस महिला स्व सहायता समूह को सौंपी जाएगी।

  • जोगपाल में सरस्वती पूजा, मातृ- पितृ पूजन दिवस, ब्लैक डे का कार्यक्रम

    जोगपाल में सरस्वती पूजा, मातृ- पितृ पूजन दिवस, ब्लैक डे का कार्यक्रम

    जोगपाल में सरस्वती पूजा, मातृ- पितृ पूजन दिवस, ब्लैक डे का कार्यक्रम

     

     बुधवार, दिनांक 14 फरवरी 2024 को जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव में सरस्वती पूजा का कार्यक्रम, मातृ- पितृ पूजन दिवस और पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की याद में ब्लैक डे का आयोजन किया गया ।आज माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि अर्थात वसंत पंचमी है इस उपलक्ष पर स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई , इसके बाद सरस्वती वंदना हुई। सभी बच्चे पूजा में बारी- बारी से शामिल हुए, दूसरा कार्यक्रम मातृ -पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम रहा। प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को मातृ- पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है, बच्चों ने नाच – गान और नाटक के जरिए माता-पिता के प्रति अपना प्यार और समर्पण की भावना प्रकट की। जिस तरह मां-बाप अपने बच्चों के लिए दिन-रात मेहनत करते हैंऔर अपना सर्वस्व त्याग देते हैं, इस भावना को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने भी कार्यक्रम के द्वारा अपने कर्तव्यों को दिखाया कि वे भी अपने माता- पिता के प्रति समर्पण भाव रखते है।ये कार्यक्रम मानव हृदय में सामाजिक जागृति लाने के लिए पहल को दर्शाती है।और तीसरा कार्यक्रम काला दिवस रहा।प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों की याद में ब्लैक डे मनाया जाता है । इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों ने इससे जुड़े कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल जोगिंदर मेहर , एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया, स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाएं विद्यार्थी और अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।सभी कार्यक्रम बहुत ही अच्छे से संपन्न हुआ।

  • Kota-Updete:-मालगाड़ी-इंजन की चपेट में आकर 82-वर्षीय-बुजुर्ग की मौत…मृतक अब्दुल जमील एजे-खान टेलर के नाम से जाने जाते थे।

    Kota-Updete:-मालगाड़ी-इंजन की चपेट में आकर 82-वर्षीय-बुजुर्ग की मौत…मृतक अब्दुल जमील एजे-खान टेलर के नाम से जाने जाते थे।

    Kota-Updete:-मालगाड़ी-इंजन की चपेट में आकर 82-वर्षीय-बुजुर्ग की मौत…मृतक अब्दुल जमील एजे-खान टेलर के नाम से जाने जाते थे।

    समाज के पदाधिकारियों व परिजनों की उपस्थिति में रेलवे-जीआरपी-पुलिस ने शव का पंचनामा-पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा।

    Ad

    मृतक अब्दुल जमील खान पिछले 17-सालों से कोटसागर पारा में निवासरत थे..अपनो से ज्यादा गहरा रिश्ता यादव परिवार से रहा आकस्मिक-दुर्घटना से यादव परिवार हुआ शोकाकुल।

     

     

    *दिनांक:-14/02/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

     

     

    *करगीरोड-कोटा:-मंगलवार दोपहर 12:45 के लगभग करगीरोड-रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 01-के अंतिम-सिरे के एक सिग्नल के पास रेल की पटरी पार करते हुए 82-वर्षीय एक बुजुर्ग के मालगाड़ी-इंजन के चपेट में आने से मौत हो गई मृतक का नाम अब्दुल जमील खान था..अब्दुल जमील खान कोटा के कोटसागर-पारा में एक यादव परिवार के घर पिछले 17-सालों से किराये से अकेले रहते थे..अब्दुल जमील खान एजे-खान टेलर के नाम से ज्यादा जाने जाते थे, दुर्घटना की जानकारी के बाद यादव परिवार के संतोष यादव-राजू यादव मौके पर ही मौजूद रहे।*

     

    *घटना की जानकारी मिलते ही मुस्लिम-समाज कोटा के अध्यक्ष बशीर बेग, सहित अन्य पदाधिकारी मोहम्मद जावेद खान जब्बार खान, अमजद खान, मोईद कुरैशी घटना-स्थल पर पंहुचे समाज के पदाधिकारियो मृतक के परिजनों की उपस्थिति में रेलवे-व-जीआरपी पुलिस ने मर्ग-कायम करते हुए शव का पंचनामा किया…कोटा-सीएचसी के मेडिकल-ऑफिसर की उपस्थिति में शव के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, शाम 06-बजे के बाद मुस्लिम-समाज के पदाधिकारी-समाज के लोगो सहित परिजनो की मौजूदगी में मुस्लिम-रीति-रिवाज से मृतक अब्दुल जमील खान(एजे खान) को कोटा के मुस्लिम-कब्रस्तान में सुपुर्दे-खाक(अंतिम-क्रिया) कर दिया गया।*

     

    अपने सगे-संबंधियों से ज्यादा गहरा रिश्ता यादव परिवार से रहा मृतक एजे-खान का:—-

    *आज के दौर में जहा एक ओर धर्म के नाम पर आय दिन कुछ कट्टरपंथी-संगठन व राजनीतिक-दल द्वारा धार्मिक-उन्माद फैलाए जा रहे हैं..एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ करके देश की अखंडता व एकता को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं..देश की गंगा-जमुना तहजीब से बुने इस देश मे संतोष यादव-राजू यादव-व-अब्दुल जमील खान जैसे लोग आज के दौर के उन कट्टपंथी-तत्वों के लिए एक करारा जवाब है..जो कि मोहब्बत के बीच नफरतों के बीज बोने में लगे हुए हैं..अब्दुल जमील खान जो कि पेशे से शूट स्पेसलिस्ट टेलर थे, लोरमी उस पार में पिछले 30/40 सालों से टेलरिंग की दुकान करने के दौरान संतोष यादव के बड़े भाई को टेलरिंग का काम सिखाने जाने के बाद संतोष यादव का पूरा परिवार अब्दुल जमील-खान से जुड़ा रहा, अब्दुल जमील खान ने शादी नही की थी..उनके कुछ रिश्तेदार बिलासपुर में रहते जरूर थे..पर आना-जाना कम था..2007 के बाद लोरमी से संतोष-यादव का कोटा के कोटसागर में रहने के दौरान अब्दुल जमील खान भी कोटा में साथ मे रहने लगे, कुछ वर्ष बाद संतोष यादव अपने परिवार के साथ वापस लोरमी में रहने लगा…कोटसागर वाला मकान अब्दुल जमील खान को बिना किराया निःशुल्क रहने के लिए दे दिया..संतोष के पिता के निधन के बाद अब्दुल जमील खान को पिता की तरह मानते थे..अब्दुल जमील खान भी संतोष यादव को अपने पुत्र की तरह मानते थे, संतोष के दोनों पुत्र अब्दुल जमील खान को दादा भी कहते थे..अब्दुल जमील खान के आकस्मिक-दुर्घटना में मृत्यु के बाद संतोष यादव का पूरा परिवार काफी शोकाकुल है, मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान संतोष यादव के आंख से आंसू लगातार बहते रहे..हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर कोटसागर में लगने वाले माघी मेले में संतोष यादव व उसका पूरा परिवार घर के सामने गुपचुप-चाट की दुकान लगाता है..जिसमें अब्दुल जमील खान भी मौजूद रहते थे..अगले माह महाशिवरात्रि पर कोटसागर में मेला भरेगा पर दुकान भी लगेगी मगर इस बार अब्दुल जमील खान साथ नही होंगे यह कहते हुए संतोष यादव की आंखे भर आईं।*

  • शराबी शिक्षक को हटाने अभाविप पत्थलगांव द्वारा किया गया शिक्षा कार्यालय का घेराव, जिला शिक्षा अधिकारी ने शराबी शिक्षक को किया निलंबित

    शराबी शिक्षक को हटाने अभाविप पत्थलगांव द्वारा किया गया शिक्षा कार्यालय का घेराव, जिला शिक्षा अधिकारी ने शराबी शिक्षक को किया निलंबित

    शराबी शिक्षक को हटाने अभाविप पत्थलगांव द्वारा किया गया शिक्षा कार्यालय का घेराव, जिला शिक्षा अधिकारी ने शराबी शिक्षक को किया निलंबित

    पत्थलगांव- एक तरफ जहा पत्थलगांव के हिंरवापारा स्कूल में पदस्थ शराबी शिक्षक रजत तिर्की की जानकारी लगते ही सराबी शिक्षक को हटाने अभाविप पत्थलगांव द्वारा पत्थलगांव शिक्षा कार्यालय का घेराव कर उस शराबी शिक्षक पर कारवाई किये जाने एव विकास खंड में समस्त स्कुलो की जाँच कर नशे के आदि हो चुके शिक्षको पर कारवाई करने की बात कही है वही दूसरी तरफ जिला शिक्षा अधिकारी ने शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया है ,बता दे की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पत्थलगांव द्वारा किया गया पत्थलगांव BEO ऑफिस में धावा बोलते हुवे पत्थलगांव के हिंरवापारा स्कूल में रजत तिर्की नामक सिक्षक द्वारा शराब पीकर विद्यालय में आने की जानकारी से अवगत कराया इस दौरान मुख्य रूप से विभाग संयोजक गुलशन पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल पटेल, नगर मंत्री अमन गुप्ता , आदित्य मिश्रा, आदर्श मिश्रा , मोंटी साहू , चंचल विश्वकर्मा ,  अमन शर्मा , प्रिंस सिन्हा , पुरुषोत्तम यादव , सोनू यादव, आशुतोष गुप्ता ,अर्जुन यादव , विकाश सिन्हा, आदित्य साहू, शुभम गुप्ता, हर्ष पटेल, नरेंद्र सिंह, अनिल यादव एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!