Author: admin

  • तमता मार्ग पर धू-धू कर जला ट्रक:सड़क पर चलते ट्रक में लगी आग तो चालक ने कूद कर बचाई जान

    तमता मार्ग पर धू-धू कर जला ट्रक:सड़क पर चलते ट्रक में लगी आग तो चालक ने कूद कर बचाई जान

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    तमता मार्ग पर धू-धू कर जला ट्रक:सड़क पर चलते ट्रक में लगी आग तो चालक ने कूद कर बचाई जान

     

    देखे वीडियो

     

     

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत कोटानपानी में मुख्य अतिथि सालिक साय हुवे शामिल

    विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत कोटानपानी में मुख्य अतिथि सालिक साय हुवे शामिल

    विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत कोटानपानी में मुख्य अतिथि सालिक साय हुवे शामिल

    विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत कोटानपानी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य जननायक सालिक साय शामिल हुए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ लेने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किए। सालिक साय ने बताया की विकसित भारत यात्रा में आम जनता को शासन की जन हितैषी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान शिविर में बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस यात्रा में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीण जनों को जानकारी देकर हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो भूषण वैष्णव, सरपंच महोदया,सने राम,जनक राम, रामप्रसाद यादव,बलभद्र राम,जनक भगत,भौवा राम,मनियार भगत,सुखदेव, नंदलाल,मनोज वैष्णव, बैकुंठ साय,जनपद मनरेगा की कार्यक्रम अधिकारी निलम तिर्की,सुखीराम साहू, अनिल यादव,कमलेश श्रीवास,बघेल,सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण एवं आमजनमानष शामिल हुए।

  • स्कूल की मरम्मत को लेकर लुड़ेग तमता मंडल कार्यकारी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की चर्चा

    स्कूल की मरम्मत को लेकर लुड़ेग तमता मंडल कार्यकारी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की चर्चा

    पत्थलगांव।लुड़ेग तमता मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष पुरंदर यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से निजी मुलाकात कर पत्थलगांव काडरों धवईपारा स्थित हायर सेकेण्डरी स्कुल भवन निर्माण एवं हाई स्कूल भवन का जीर्णोधार के लिए आवेदन सोपा। पुरंदर ने सी एम को बताया की हमारे ग्राम काडरों धवईपारा में 11वी व 12वी की कक्षा संचालित हो रहा है। भवन के अभाव में छात्र एवं छात्राओं को हाईस्कूल के बरामदा में शिक्षा प्रदान किया जा रहा है जो कि हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालन हेतु भवन की नितांत आवश्यकता है उन्होंने बताया की हाई स्कूल भवन भी जर्जर हो चुका है।सीएम ने उनके आवेदन पत्र पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

     

  • पीडीएस गोदाम से परिवहन हो चावल को काफी दिनों से कर रहे थे पार,बेचने के फिराक में थे की पुलिस ने धर दबोचा

    पीडीएस गोदाम से परिवहन हो चावल को काफी दिनों से कर रहे थे पार,बेचने के फिराक में थे की पुलिस ने धर दबोचा

    बरामद चावल की बोरियो का असली मालिक कौन पतासाजी में पुलिस परेशान ,चावल कहा से आया किसने लाया बड़ा सवाल

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव- पीडीएस गोदाम से चावल लेकर जा रहे ट्रको से बारी बारी चावल की बोरियो को चोरी कर घर में भंडारण किये जाने के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने दो संदिग्ध लोगो को 26 बोरी पीडीएस के चावल के साथ पकड़ने में सफलता पाई है ,बरामद चावल की बोरियो का असली मालिक कौन इसके पतासाजी को लेकर  पुलिस काफी परेशान नजर आ रही है ,चावल कहा से आया किसने लाया यह बड़ा सवाल है माना जा रहा है  की पत्थलगांव करमी टिकरा स्थित शासन के पीडीएस गोदाम में भंडारित कस्टम मिलिंग की चावल रोजाना अनेको ट्रको में लोड कर पीडीएस दुकानों में भेजा जाता है, पीडीएस गोदाम से ट्रक को लोड़कर कागजी प्रक्रिया करने के दौरान चावल की बोरियो से लदी ट्रक सड़क किनारे खड़ी रहती है इसी का फायदा उठाकर वहा कुछ लोग मौका देखकर काफी दिनों से अलग अलग दिन में बारी बारी से ट्रको में लोड चावल की बोरियो पर हाथ साफ़ करते आ रहे थे, या फिर ट्रक के चालको द्वारा अपनी ही गाडी से चावल की बोरियो को निकालकर उन्हें बेचा जा रहा था यह बड़ा सवाल है 

     भारी मात्रा में  चावल की बोरिया को पार कर एक जगह भंडारण किया गया था बताया जा रहा है की वे  चावल को बेचने के फिराक में लगे थे की पुलिस को किसी ने मुखबिरी कर दी जिसके बाद पत्थलगांव पुलिस ने प्रतिष्ठान  में छिपाकर रखे 26 बोरी पीडीएस चावल को बटुराकछार निवासी सुकबास राम व टिपेंद्र यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है बहरहाल यह मामला अमानत में खयानत का है या फिर अवेध रूप से पीडीएस चावल भंडारण का इसकी जाँच में पुलिस जुटी है बहरहाल इस मामले में खुलासा होना अभी बाकी है/

  • आज बगिया आएंगे सीएम विष्णु देव साय, देखे प्रोटोकाल

    आज बगिया आएंगे सीएम विष्णु देव साय, देखे प्रोटोकाल

    आज बगिया आएंगे सीएम विष्णु देव साय, देखे प्रोटोकाल

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर- मुख्यमंत्री सचिवालय से मुख्यमंत्री के 14 जनवरी के कार्यक्रम के अनुसार सुबह  साढ़े दस बजे पहुना से प्रस्थान पश्चात रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम साढ़े 12 बजे नगर पंचायत पथरिया मुंगेली पश्चात 2 बजाकर 40 मिनट में तातापानी बलराम पुर पश्चात शाम 4 बजकर १० मिनट में ग्राम बगिया आकर विश्राम करेंगे,शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जन दर्शन करेंगे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ आम जन अपनी समस्याओ और सुझाव को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर सकते हैँ।

  • लोटापानी के पहाड़ी कोरवा,पहुंचे सीएम निवास बगिया,जाति प्रमाण पत्र ना मिलने, सड़क और पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने लगाई,सहायता की गुहार,सीएम निवास ने तत्काल……..

    लोटापानी के पहाड़ी कोरवा,पहुंचे सीएम निवास बगिया,जाति प्रमाण पत्र ना मिलने, सड़क और पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने लगाई,सहायता की गुहार,सीएम निवास ने तत्काल……..

    लोटापानी के पहाड़ी कोरवा,पहुंचे सीएम निवास बगिया,जाति प्रमाण पत्र ना मिलने, सड़क और पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने लगाई,सहायता की गुहार,सीएम निवास ने तत्काल……..

     

    जशपुरनगर। विशेष पिछड़ी जनजाति पहाडी कोरवा,परिवारों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से जाति प्रमाण पत्र के अभाव में पीएम आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ना मिलने की शिकायत करते हुए,सहायता की गुहार लगाई। मामला,जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के लोटापानी गांव का है। शनिवार को,जिले के कांसाबेल ब्लाक में स्थित मुख्यमंत्री निवास बगिया पहुँचे.ग्रामीणों ने बताया कि लोटापानी गांव में कोरवा परिवार के 85 परिवार,बीत 70 साल से अधिक समय से निवास करते आ रहें हैं। सुनिता बाई ने बताया कि कोरवा जाति के होने के बावजदू,उनका प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। तहसील कार्यालय में आवेदन करने पर,उनका आवेदन खारिज कर दिया जाता है। इससे,उनके बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ सरकारी नौकरी में परेशानी हो रही है। प्रताप राम,फिरन राम ने बताया कि हर बार उन्हें एक ही जवाब दिया जाता है कि उनका नाम शासन के सर्वे सूची में शामिल नहीं हैं। ग्रामीणों ने सर्वे सूची में नाम शामिल कराने का अनुरोध करते हुए बताया कि लोटापानी गांव में कोरवा समुदाय के लोग निवास करते हैं। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले ग्रामीण पूरी तरह से कृषि और मजदूरी पर निर्भर हैं। ऐसे में सिर्फ सर्वे सूचि में नाम शामिल ना होने का दलील देकर,उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ वंचित रखना कतई उचित नहीं है। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए,सीएम निवास बगिया ने कलेक्टर डा रवि मित्तल को त्वरित निराकरण का निर्देश दिया है। उल्लेखनिय है कि पहाड़ी कोरवा जनजाति को केन्द्र सरकार ने विशेष संरक्षित जनजाति की श्रेणी में रखा है। जिले के मनोरा,बगीचा और जशपुर ब्लाक में निवास करते हैं। इस विशेष पिछड़ी जनजाति को,विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता से काम कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को पहाड़ी कोरवाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से निराकृत करने का सख्त निर्देश दिया है।

     

    कच्ची सड़क से मिलेगी मुक्ति

     

     बगिया पहुँचे लोटापानी के ग्रामीणों ने गाँव मे व्याप्त दूसरी समस्याओ से भी सीएम निवास को अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि लोटापानी से धुकासर्वा पहुंच मार्ग की हालत बहुत खराब है. वन मार्ग होने के कारण इसका निर्माण नहीं हो पा रहा है. इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस पर सीएम निवास की ओर से डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय से सम्पर्क कर, इस सड़क को तत्काल सुधारने को कहा गया है. ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी भवन,सामुदायिक भवन सहित पेय जल की समस्या बताते हुए, नलकूप खनन कराने का अनुरोध किया है.सीएम निवास ने जल्द ही, पेयजल समस्या का स्थायी समाधान करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया है.

  • कांसाबेल के ग्राम पुसरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुवे विधायक गोमती और सालिक साय

    कांसाबेल के ग्राम पुसरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुवे विधायक गोमती और सालिक साय

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कांसाबेल के ग्राम पुसरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हजारों लाभार्थियों ने हिस्सा लिया इस दौरान भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीप सदस्य सालिक साय ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुवे कहा की आप सभी ने पत्थलगांव में भाजपा को जिताकर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाई।सालिक ने सभी को आत्मनिर्भर भारत में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दीं।

    विधायक गोमती साय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शब्द बहुत बड़ा है हमारा भारत अभी विकासशील देश है भारत को विकसित बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है।आपके क्षेत्र का विकास का संकल्प विष्णुदेव साय की सरकार ने लिया है श्रीमती गोमती साय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने उद्देश्य पर खरी उतर रही है। यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस दौरान भाजपा नेता तुलसी कौशिक ने ग्राम पुसरा में हुवे चकबंदी के दौरान आधी अधूरी होने के संबंध की जानकारी से अवगत कराते हुए चकबंदी सुधार करने की आवश्यकता बताई।इस दौरान पत्थलगांव विधायक गोमती साय, भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीप सदस्य सालिक साय, तुलसी कौशिक,मंडल महामंत्री अंकित बंसल, सुनील गर्ग,कमलेश बंसल,जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव, कुंदन शर्मा,चंदन शर्मा,सुभाष अग्रवाल, धर्मपाल अग्रवाल,गणेश जैन,सुदाम पंडा, घनश्याम अग्रवाल,राजेश चौहान,बालेश्वर पैंकरा, नरेश यादव,सुरेश साहू,गजेंद्र साय,विजय साय,ईश्वर नाथ साय,खगेंद्र साय,अरविंद समेत हजारों लोग उपस्थित थे।

  • के.के.पटेल फिर सर्वसम्मति से बने छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ जशपुर के अध्यक्ष

    के.के.पटेल फिर सर्वसम्मति से बने छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ जशपुर के अध्यक्ष

    छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ जशपुर के कार्यकारिणी का बैठक दिनांक 13/01/2024 को शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र कुनकुरी में आयोजित किया गया। बैठक में जिला शाखा के अध्यक्ष पद के निर्वाचन/मनोनयन के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया गया । बैठक में जिले के समस्त विकासखंड के कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवम विकासखण्ड प्रतिनिधियो के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेकर श्री के.के.पटेल को आगामी कार्यकाल के लिए अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर वाई.सी.बेहरा, डी. के.सिंह, एच. एल. भगत, के.आर.राम, भारती निराला, के.आर.सिदार, सोसन एक्का, रामेश्वर साहू, वी.एस. ठाकुर, आर.के.कुजूर, आर.आर.प्रधान, महेंद्र कुमार सिदार, बी.एस. पैंकरा उपस्थित रहे एवम उनके द्वारा श्री के.के.पटेल के अध्यक्ष मनोनयन होने पर बधाई दी गई।

  • विकास खंड स्तरीय अंगना में शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

    विकास खंड स्तरीय अंगना में शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

    विकास खंड स्तरीय अंगना में शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

    समग्र शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय अंगना में शिक्षा का आयोजन नवीन सरस्वती स्कूल पुरानीबस्ती में किया गया प्रशिक्षण का आरंभ मां सरस्वती की आराधना के साथ किया गया इसके पश्चात यू आर सीसी श्री श्री शिरीष तिवारी जी के द्वारा अंगना में शिक्षा के सफलता एवं आने वाले समय में माता एवं बच्चों के के साथ एमसी के सदस्यों की सहभागिता कैसे करें इस पर प्रकाश डाला गया अंगना में शिक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत भाषा एवं गणित की गतिविधियों को बच्चों एवं पालकों के साथ कैसे करें यह बताया गया निपुण भारत एवं बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के साथ प्रत्येक बच्चे जो कक्षा पहली एवं दूसरी में अध्यनरत है उनके पालकों को अंगना में शिक्षा अभियान से जोड़ा जाए आने वाले समय में पढ़ाई तिहार 25 अप्रैल को मनाया जाएगा इस पर चर्चा की गई। साथ ही अंगना में शिक्षा के उद्देश्य एवं आने वाले समय में संकुल एवं शाला स्तर पर आयोजित करने की बात बताई गई कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्री मती बरखा शर्मा , श्री मती जाह्नवी यदू के साथ समग्र शिक्षा जिलासे श्रीमति सविता मढ़रिया उपस्थित रहीं प्रशिक्षण में धरसीवां शहरी के 50 संकुलों से 1 शिक्षक एवं संकुल समन्वयको सहित कुल 100 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए।

  • Kota-Updete:-हे-प्रभु हरिराम,,,ये क्या हो रहा है,,, दिन-दहाड़े स्कूली-बच्चों की साइकिल-चोरी,,,,,नकाबपोश चोर द्वारा आधा दर्जन से ऊपर साइकिल पार।-

    Kota-Updete:-हे-प्रभु हरिराम,,,ये क्या हो रहा है,,, दिन-दहाड़े स्कूली-बच्चों की साइकिल-चोरी,,,,,नकाबपोश चोर द्वारा आधा दर्जन से ऊपर साइकिल पार।-

    Kota-Updete:-हे-प्रभु हरिराम,,,ये क्या हो रहा है,,, दिन-दहाड़े स्कूली-बच्चों की साइकिल-चोरी,,,,,नकाबपोश चोर द्वारा आधा दर्जन से ऊपर साइकिल पार।-

    *आता है..पैदल और जाता है साइकिल पर स्कूली बच्चो की साइकिल पर रहती है…चोर की पैनी नजर…सीसीटीवी कैमरे में कैद।*

     

    Ad

    *थाना प्रभारी कोटा ने कहा की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साइकिल चोर की पतासाजी की जा रही है,,जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा चोर।*

     

     

    *दिनांक:-13/01/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़ कोटा।*

    *करगीरोड-कोटा:-कोटा नगर में चांदी-सोना बर्तन मोटरसाइकिल मोबाइल-नगदी छड़ चोरी करने वाले चोर-उचक्कों के निशाने पर अब स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों के साइकिलों पर पड़ गई है..

    बाजारपारा में रहने वाले पेशे से अधिवक्ता दिलीप तिवारी के बच्चे की साइकिल ट्यूशन वाली जगह के बाहर से चोरी हो गई, स्व: अप्पू गुप्ता की बच्ची की साइकिल उनके घर के बाहर से चोरी हो गई, राजेन्द्र गुप्ता (राजू) की बच्ची की साइकिल उनके घर के बाहर से चोरी हो गई, कोटा हॉस्पिटल के बाहर प्रायवेट लेब टेक्नीशियन के बच्चे की साइकिल बैंक ऑफ इंडिया के बाहर से चोरी हो गई, स्कूली बच्चो के साथ-साथ आज पुरानी बस्ती निवासी लल्लू महराज की भी साइकिल वही चोर ले उड़ा, इससे पूर्व में भी सूरज परिवहन सेंटर के बाहर से एक साइकिल चोरी हो चुकी है, कोटा-नगर में अचानक से साइकिल चोरी होने की बात सामने आई है, कुछ जगहों से साइकिल चोर की फ़ोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद होकर रह गई है, कुछ पीड़ितों ने कोटा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

    *इस बारे में हरित छत्तीसगढ़ ने थाना प्रभारी कोटा से बात की जिस पर थाना प्रभारी कोटा तोपसिंह ने कहा की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साइकिल चोर की पतासाजी की जा रही है,,जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा चोर..पूरे जिले में पुलिस विभाग बिलासपुर एसपी के नेतृत्व में निजात अभियान चला रही है, नशे की लत से छुटकारा दिलाने अभियान चला रही है, अवैध शराब बेचने वालों पर भी लागातार कार्यवाही कर रही है, पर वर्तमान में नगर में कुछ नाशखोरो द्वारा अपनी नशे की जरूरतें पूरा करने के चक्कर मे इस प्रकार के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है..कोटा नगर में चोरों ने आमजनों सहित पुलिस के नाक में भी दम कर रखा है।

error: Content is protected !!