Author: admin

  • जशपुर में 9 जनवरी से स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग कोर्स का होगा आयोजन ।   

    जशपुर में 9 जनवरी से स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग कोर्स का होगा आयोजन ।  

    जशपुर में 9 जनवरी से स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग कोर्स का होगा आयोजन ।

     

    जिला प्रशासन जशपुर की अभिनव पहल

      जशपुर,30, दिसंबर,2023/

    भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्त संस्था भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे के द्वारा संचालित बेसिक कोर्स इन स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग के 5 दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन 9 जनवरी से 13 जनवरी तक कलेक्टर डाॅ. रवि मित्तल एवं सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है। अब जिले के युवा जशपुर में ही स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कैरियर का चुनाव कर सकेंगे। जिले के प्रतिभागियों के लिए आयोजित यह 5 दिवसीय कोर्स पूरी तरह निशुल्क एवं आवासीय होगा। भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान पुणे के प्रशिक्षक के द्वारा जशपुर आकर इस कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आजकल स्मार्टफोन के माध्यम से बनाए गए शॉर्ट फिल्म और वीडियोज़ का चलन काफी बढा है। स्थानीय स्तर पर फिल्मों में रुचि रखने वाले अधिकांश लोगों के पास महंगे टूल्स उपलब्ध नहीं होते। जिससे उनकी रचनात्मकता और कौशल को बढ़ावा नहीं मिल पाता है । इस कोर्स के माध्यम से जशपुर जिले के स्थानीय प्रतिभागी यह जान सकेंगे कि स्मार्टफोन के माध्यम से मूवी मेकिंग कैसे की जा सकती है। इस कार्यशाला में अभ्यर्थियों को स्मार्टफोन से फिल्म मेकिंग, शॉर्ट फिल्म बनाना, किसी घटना तथा विषय वस्तु पर वीडियोग्राफी, सिनेमैटोग्राफी जैसी कलाएं सिखाई जाएंगी। 

               संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के प्रतिभागियों जिनकी उम्र 18 वर्ष या अधिक है तथा जिन्होंने बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है, के लिए यह कोर्स आयोजित किया जा रहा है। विशेष परिस्थितियों में कक्षा दसवीं उत्तीर्ण पर भी विचार किया जाएगा। आवेदन करने वाले प्रतिभागियों के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना आवश्यक होगा। इसमें कुल प्रतिभागियों की संख्या 40 होगी। कोर्स में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में 7 जनवरी को संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में स्क्रीनिंग के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। आवेदन हेतु ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है। यह लिंक जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवम हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों को उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ विभिन्न न्यूज वेबपोर्टल में भी इस आवेदन का लिंक उपलब्ध है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी तक होगी। इच्छुक प्रतिभागी इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदित अभ्यर्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से सभी सूचनाएं दी जाएंगी।

  • Kota-Updete:-जिला-स्तरीय शिक्षक-क्रिकेट प्रतियोगिता की फाइनल-मैच की विजेता टीम बनी तखतपुर कोटा-उपविजेता रही।

    Kota-Updete:-जिला-स्तरीय शिक्षक-क्रिकेट प्रतियोगिता की फाइनल-मैच की विजेता टीम बनी तखतपुर कोटा-उपविजेता रही।

    Kota-Updete:-जिला-स्तरीय शिक्षक-क्रिकेट प्रतियोगिता की फाइनल-मैच की विजेता टीम बनी तखतपुर कोटा-उपविजेता रही।

     

    Ad

    *प्रतियोगिता के समापन की मुख्य-अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया।*

     

     

    *दिनांक:-30/12/2023*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*

     

    *करगीरोड-कोटा:-जिला-स्तरीय शिक्षक-क्रिकेट प्रतियोगिता में तखतपुर की टीम बनी विजेता कोटा-उपविजेता रही..डीकेपी ग्राउंड- कोटा में चल रही आठ दिवसीय जिला-स्तरीय शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कोटा-टीचर्स को हराकर तखतपुर स्ट्राइकर विजेता बनी, शिक्षा-विभाग के अधिकारी कर्मचारी और शिक्षकों के बीच चल रही आठ-दिवसीय जिला स्तरीय-क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन की मुख्य अतिथि श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया..मुख्य अतिथि श्रीमती प्रदीप कौशिक ने प्रतियोगिता की विजेता टीम तखतपुर स्ट्राइकर को 31000/₹ व ट्रॉफी उप-विजेता टीम रही कोटा टीचर्स को₹15000 व ट्रॉफी तृतीय पुरस्कार के रूप में मस्तूरी मास्टर को 5100 व ट्रॉफी एवं प्रतियोगिता में बेस्ट-अनुशासित टीम बिल्हा, गेमचेंजर, फेयर प्ले अवार्ड मस्तूरी टीचर्स, मैन-ऑफ़ द-सीरीज दीपक यादव, मैन ऑफ-द-मैच फाइनल जेपी मानिकपुरी, बेस्ट -बैट्समैन विनोद राठौड़, बेस्ट-बॉलर सोपेंद्र जायसवाल, बेस्ट-फील्डर धीरेंद्र पाठक को प्रदान किया।*

     

     

    *कार्यक्रम में विशिष्ट-अतिथि रही वार्ड नं 03-की पार्षद श्रीमती उषा बाबा गोस्वामी, विजय टांडे विकासखंड शिक्षा अधिकारी, नरेंद्र-मिश्रा प्राचार्य, असगर खान सहायक संचालक, नवनीत तंबोली, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, दिनेश राजपूत तखतपुर, को प्रतियोगिता के संयोजक आनंद कुमार तिवारी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इन्होंने अपने उद्बोधन में जन-प्रतिनिधियों, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड-शिक्षा अधिकारी, प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले समस्त शिक्षकों और खेल-प्रेमियों का आभार व्यक्त किया.. इस अवसर देवेंद्र सिंह ठाकुर शैक्षिक समन्वयक आलोक सोनी व राजकुमार कोरी, नरोत्तम साहू विशेष रुप से उपस्थित रहे, मंच संचालन समन्वयक भूपेश चंद्र पांडे और सहसंयोजक भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने किया..कार्यक्रम की सफलता के लिए खंड-शिक्षा अधिकारी श्री टांडे ने आयोजकों को बधाई दी।*

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने बंदरचुवा के पास तुर्री पहुंचकर कुल देवता का किया दर्शन

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने बंदरचुवा के पास तुर्री पहुंचकर कुल देवता का किया दर्शन

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने बंदरचुवा के पास तुर्री पहुंचकर कुल देवता का किया दर्शन
    जशपुर नीरज गुप्ता।।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने बंदरचुवा के पास तुर्री पहुंचकर कुल देवता का किया दर्श न,मुख्यमंत्री श्री साय ने कुलदेवता को गुड़, नारियल, पान, सुपारी अर्पित कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।बता दे की गांव के पुजारी ने मुख्यमंत्री को विधि विधान से पूजा पाठ कराया।

    पारंपरिक आदिवासी वाद्य यंत्रों की गुंज से भक्तिमय हुआ वातावरण

    मुख्यमंत्री के पूर्वज स्व. सरदार भगत साय(सरदार बुढ़ा) के स्मृति में मंदिर का कराया गया है निर्माण

  • सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन।

    सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन।

    सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन।

    कोतबा गोल्डी साहू ।

     

    देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में सुशासन दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया था। भाजपा के नेता रोहित साहू मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

    इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता उमाशंकर भगत ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की आज धूमधाम से जयंती मनाई गई है, जिसको लेकर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम ने देश की भलाई में अपना जीवन न्योछावर कर दिया। पीएम के पद पर रहकर देश हित में कई योजनाएं चलाई। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अटलजी के पदचिन्हों पर चलकर देश सेवा में लगे हैं। नगर पंचायत के सीएमओ बसंत कुमार बुनकर ने कहा कि हमारा भारत देश एक प्रजातांत्रिक देश रहा है, उसी कड़ी में कई महान विभूतियों का जन्म हुआ है जिसमें से एक महान व्यक्ति पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी हैं। जिनका 25 दिसंबर को जन्मदिन मनाया जाता है, जिसे पूरे देश मे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता आ रहा है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पार्षद सुदर्शन पटेल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कविताओं को दोहराया। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता’ से सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमाशंकर भगत, सुदर्शन पटेल, छोटेलाल साहू, धरम सेवक बंजारा,गोविंद साहू, रोहित साहू, अजय गुप्ता, रोहित बंजारा,श्याम साहू, लालकुमार सिदार,चन्द्रभान साहू,सन्तोष साहू, जयशंकर झांप एवं महिला मंडल शकीला कवर, कौशल्या नारंग, हेमवती भगत सहित भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। 

  • बीत रहे साल 2023 की अटल एकता और अटूट समर्पण की अमिट कहानी

    बीत रहे साल 2023 की अटल एकता और अटूट समर्पण की अमिट कहानी

    बीत रहे साल 2023 की अटल एकता और अटूट समर्पण की अमिट कहानी

    ==========

    निर्मल कुमार

    (भारतीय आर्थिक,समाजिक मामलों के विशेषज्ञ जिनका यह निजी विचार है।)

    ==========

     उत्तराखंड के बीहड़ इलाके में, एक ध्वस्त सुरंग में फंसे 41 निर्माण श्रमिकों को बचाने की कठिन चुनौती के बीच, एकजुटता और अटूट समर्पण का एक असाधारण प्रदर्शन सामने आया। जैसा कि दुनिया ने देखा, यह सिर्फ प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता नहीं थी जिसने जीवन बचाने का प्रयास किया; यह विविध कार्यबल का लचीलापन, वीरता और एकता थी, जिसमें मुस्लिम समुदाय के उल्लेखनीय प्रयास भी शामिल थे, जो इस कथा के गुमनाम नायकों के रूप में उभरे।

     

     

     यह कठिन मिशन 12 नवंबर को तब शुरू हुआ जब एक अंधेरी सुरंग में भूस्खलन की वजह से कई श्रमिक सुरंग में फंस गए। कई असफलताओं और उन्नत मशीनरी की विफलता के बावजूद, गतिरोध को तोड़ने के लिए अथक प्रयास कर रही एक विविध टीम के अथक दृढ़ संकल्प से आशा जीवित रही। इस दृढ़संकल्पित समूह के बीच मुन्ना कुरैशी, फ़िरोज़ अंसारी, नसीम अंसारी, इरशाद सैफी, राशिद अंसारी, वकील अहमद, नासिर इदिरेसी, जतिन लोधी और अंकुर जयवाल जैसे व्यक्तियों ने विविधतापूर्ण भारतीय समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए एकता और समर्पण का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बचाव अभियान में मुस्लिम श्रमिकों की प्रतिबद्धता ने बाधाओं को पार करते हुए, अपने गैर-मुस्लिम समकक्षों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। इन व्यक्तियों ने अपनी मातृभूमि के प्रति अपनी निष्ठा प्रदर्शित की, जो भारत की विविधता में एकता के लोकाचार का प्रमाण है। प्रधानमंत्री के एकता के आह्वान की भावना से प्रेरित होकर, असंभव कार्य वास्तविकता में बदल गया। विशेष रूप से, इन नायकों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पसमंदा मुस्लिम समुदाय (अशरफ केंद्रित राजनीति द्वारा अक्सर नजरअंदाज किया जाने वाला एक समूह) से था, जिन्होंने अपनी समर्पित सेवा के माध्यम से देशभक्ति और एकता का बेमिसाल प्रदर्शन किया। याद कीजिये जब सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिवारजनों के मन में डर और हताशा डेरा डाले हुए थी और वे अपने प्रियजनों के सकुशल बाहर आने की खबर का इंतजार कर रहे थे। यह इन नायकों का समूह था, जो बाधाओं को चुनौती देते हुए एकता और बलिदान की भावना का उदाहरण प्रस्तुत करता रहा और भारत की असली ताकत को परिभाषित किया।

     

     इस महान अनुकरणीय बचाव के मद्देनजर, मुसलमानों विशेषकर पसमंदा मुसलमानों के निर्विवाद योगदान को पहचानना जरूरी है, जो इस राष्ट्र की रीढ़ हैं, जिनकी भक्ति, साहस और प्रतिकूल परिस्थितियों में एकता आने वाली पीढ़ियों के लिए आशा और प्रेरणा की किरण के रूप में काम करती है। इससे बदले में उन नफरत फैलाने वालों को शांत करने में मदद मिलेगी जो मुसलमानों की देशभक्ति की भावनाओं पर नियमित रूप से सवाल उठाकर सांप्रदायिक आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास करते हैं। उत्तराखंड सुरंग बचाव ने सभी विरोधियों को चुप करा दिया है।

  • डिप्टी सीएम अरुण साव,विजय शर्मा और मंत्री ओ पी चौधरी से मिला शालेय शिक्षक संघ : बधाई देकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का किया आग्रह : मिला आश्वासन, विष्णु सरकार नही करेगी निराश

    डिप्टी सीएम अरुण साव,विजय शर्मा और मंत्री ओ पी चौधरी से मिला शालेय शिक्षक संघ : बधाई देकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का किया आग्रह : मिला आश्वासन, विष्णु सरकार नही करेगी निराश

    डिप्टी सीएम अरुण साव,विजय शर्मा और मंत्री ओ पी चौधरी से मिला शालेय शिक्षक संघ : बधाई देकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का किया आग्रह : मिला आश्वासन, विष्णु सरकार नही करेगी निराश

     

    राजेश मूणत,ईश्वर साहु व मोती लाल साहू से भी मिलकर शिक्षक संगठन ने दिया बधाई : कर्मचारियों की सुध लेने की उम्मीद जताई

    प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व मे प्रदेश के शिक्षक संवर्ग का एक बड़ा संगठन शालेय शिक्षक संघ, अपने प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ राजधानी मे नवपदस्थ डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव तथा विजय शर्मा एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत तथा विधायक ईश्वर साहू, मोती लाल साहू से मिलकर उनकी प्रचंड जीत पर बधाई देते हुए प्रदेश् के समस्त शिक्षकों की ओर से अभिनंदन किया गया तथा शिक्षकों व कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया तथा नई सरकार से इन समस्याओ के शीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया।

    शालेय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल मे प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, जोन प्रवक्ता अजय वर्मा, कृष्णराज पाण्डेय, अब्दुल आसिफ खान आदि सम्मलित थे।

     

    छ्ग शालेय् शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कर्मचारियों व शिक्षको की निम्नांकित समस्यायें व उनका निदान की ओर नई सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है

     

    *? संशोधन निरस्त कर प्रताड़ना-* संशोधन समस्त विभाग की होने वाली नियमित प्रक्रिया के बावजूद प्रदेश के लगभग 4000 शिक्षकों व उनके परिवार जनों को संशोधन निरस्तीकरण के नाम पर प्रताड़ित किया गया,यहाँ तक कि हाईकोर्ट की गलत व्याख्या करके इन शिक्षकों को विगत चार माह से वेतन प्रदाय न करना तथा संशोधित शाला ने ज्वाईन्. करने से रोका गया, इन्हे जबरदस्ती न्याय से वँचित कर आर्थिक,मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी गई। अतः समस्त प्रभावित शिक्षकों को उनके संशोधित शाला मे कार्यभार ग्रहण कराकर उनका लंबित वेतन तत्काल जारी किये जावे।

    *?DA /HRA को देय तिथि से न देने पर लाखों का नुकसान -* केंद्र के बराबर DA देने की बाध्यता के बावजूद पिछली सरकार द्वारा समस्त कर्मचारियों को उनके मौलिक अधिकार से वँचित रखा गया, जिससे प्रत्येक कर्मचारियों लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ। अतः केंद्र के बराबर,देय् तिथि से ही DA / HRA प्रदान किया जावे,तथा पूर्व सरकार द्वारा दबाई गई एरियर्स राशि प्रदान किया जावे।

    *?पारदर्शी व समयबद्ध पदोन्नति के अभाव से अधिसंख्य शिक्षक पदोन्नति से वँचित-* वर्षो से एक ही पद पर कार्य कर रहे शिक्षक संवर्ग के लिए पदोन्नति ही एकमात्र माध्यम है जिससे उनके पद और वेतन दोनो मे उत्तरोत्तर वृद्धि होती है किन्तु विभाग द्वारा समयबद्ध तथा पारदर्शी प्रक्रिया न अपनाये जाने से विवाद की स्थिति बनी तथा भ्रष्ट्राचार की शिकायतें मिलती रही,जिससे अपेक्षानुरूप पदोन्नति नही हो पाई,प्राचार्य /व्याख्याता/मिडिल प्रधान पाठक/शिक्षक/प्राथमिक प्रधान पाठक के हजारों पद अभी भी रिक्त पड़े है जिन पर पदोन्नति नही हो पाई। अतः गैर जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही कर पारदर्शी अविलम्ब पदोन्नति प्रदान किया जावे।

    *?स्कूलों का अव्यवहारिक टाइमिंग, नवाचार के नाम पर उटपटांग असफल योजनाये व शिक्षकों को अध्यापन कराने की जगह गैर शैक्षणिक कार्यो मे घसीटना-* शाला आरम्भ को सुबह् 10 बजे की जगह अव्यवहारिक रूप से 9:45 से करने की वजह से कई शिक्षकों को हड़बड़ी मे दुर्घटना होने के कारण जान से हाथ धोना पड़ा है, तरह तरह उटपटांग योजनाये लागू करने से स्कूलों की पढ़ाई का स्तर बढ़ने के बजाय और घटा है। इसी तरह शिक्षकों से कई गैर शैक्षणिक कार्य लगातार कराये जाते है जिससे उनका अध्यापन कार्य प्रभावित होता है।जिसे बंद करने की आवश्यकता है।

    *आत्मानंद स्कूलों व इसमे प्रतिनियुक्ति के नाम पर होने वाले भ्रष्ट्राचार की हो जाँच व समीक्षा-* पिछली सरकार मे आत्मानंद स्कूलों के कारण प्रदेश के शासकीय स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चों के साथ भेदभाव हो रहा था, स्कूल के शासकीय पद समाप्त कर दिये गये,नियुक्ति संविदा अथवा प्रतिनियुक्ति पर की गई, शासकीय कोषालय की जगह DMF जैसे फंड से स्कूल का संचालन किया गया,जिसमें काफी अनियमित्ताओं की शिकायते आती रही रही,अतः इसकी समीक्षा की जानी चाहिए और बच्चो से भेदभाव करने वाली व्यवस्था को समाप्त करना चाहिए।

     

     सेवा अवधि की गणना करते हुए पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति व वेतन निर्धारण किया जावे जिससे सभी वर्गो की वेतन विसंगतियाँ दूर हो

    छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछली सरकार द्वारा उपरोक्त समस्याओ का उचित समाधान न करना ही शिक्षकों व कर्मचारियों के आक्रोश का प्रमुख कारण रहा है,अब नई सरकार से बड़ी उम्मीदें प्रदेश के शिक्षकों व कर्मचारियों को है। नई सरकार ने कर्मचारियों के लिए बहुत सी घोषणाए भी अपने मोदी की गारंटी भी शामिल की गई है,जिनको यथाशीघ्र पूर्ण कर शिक्षकों और कर्मचारियों की अपेक्षाओ पर खरा उतरा जा सकता है।

     

    प्रदेश मे नए मुखिया के रूप मे विष्णु देव साय का अभिनंदन संगठन की ओर से करते हुए उन्हे शुभकामनाये दी गई कि उनके नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ सफलता और प्रगति के नए सोपान गढ़े ।

    शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,राजेश शर्मा,शैलेन्द्र सिंह,प्रह्लाद जैन,सन्तोष मिश्रा,सन्तोष शुक्ला,शिवेंद्र चंद्रवंशी,दीपक वेंताल,यादवेंद्र दुबे,सर्वजीत पाठक,मंटू खैरवार,पवन दुबे,भोजराम पटेल,विनय सिंह,आशुतोष सिंह,भानु डहरिया,रवि मिश्रा,जितेंद्र गजेंद्र,घनश्याम पटेल,बुध्दहेश्वर शर्मा,प्रदीप पांडेय,जोगेंद्र यादव,देवव्रत शर्मा, कैलाश रामटेके,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत,सुशील शर्मा, विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख,तिलक सेन आदि पदाधिकारियो ने सरकार से उपरोक्त मांगो पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।

     

    *वीरेंद्र दुबे*

    प्रांताध्यक्ष

    *छ्ग शालेय शिक्षक संघ*

  • प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के लोरमी-प्रवास के दौरान राधारानी-राईस मिल में बीजेपी-कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

    प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के लोरमी-प्रवास के दौरान राधारानी-राईस मिल में बीजेपी-कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

    प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के लोरमी-प्रवास के दौरान राधारानी-राईस मिल में बीजेपी-कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व:अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती-कार्यक्रम में शामिल होने अपने संसदीय-क्षेत्र जा रहे थे उपमुख्यमंत्री अरुण साव।

    प्रदेश में बीजेपी सुशासन-दिवस के रूप में मना रही है..पूर्व प्रधानमंत्री स्व:अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को।

    स्व:बाजपेयी जी के जयंती पर किसानों को 02-साल का बकाया बोनस दिया गया… बेलतरा के नवनिर्वाचित विधायक सुशांत शुक्ला हुए शामिल।

    *दिनांक:-25/12/2023*

    Ad

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*

     

     

    *करगीरोड-कोटा:-25-दिसंबर को पूरे देश मे क्रिसमस त्यौहार के साथ-साथ 25-दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व:अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मना रही है..इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों-ब्लॉक तहसील में सुशासन-दिवस पर किसानों को 02-साल का बकाया बोनस दिया गया..इस दौरान कोटा के डीकेपी स्कूल प्रांगड़ में हुए कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में बेलतरा के नवनिर्वाचित विधायक सुशांत शुक्ला शामिल हुए।

     

     

    *स्व:बाजपेयी जी के जन्मदिवस के दौरान कोटा ईकाई के बीजेपी नेताओं-कार्यक्रताओं के द्वारा जय स्तंभ चौंक पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहे थे..इसी दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का कोटा होकर लोरमी जाने की जानकारी होने पर कोटा नगर के बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओ ने स्वागत-सत्कार किया..इस दौरान छोटी-करगी स्थित राधारानी राईस मिल के संचालक ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव का स्वागत-सत्कार किया..इस दौरान कोटा नगर के बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं की भारी संख्या मे उपस्थिति रही।

  • यात्री-ट्रेन के इंतजार में बैठे सतना-मध्यप्रदेश-निवासी 02-गांजा-तस्करो को उसलापुर आरपीएफ-पुलिस ने धर दबोचा।

    यात्री-ट्रेन के इंतजार में बैठे सतना-मध्यप्रदेश-निवासी 02-गांजा-तस्करो को उसलापुर आरपीएफ-पुलिस ने धर दबोचा।

    यात्री-ट्रेन के इंतजार में बैठे सतना-मध्यप्रदेश-निवासी 02-गांजा-तस्करो को उसलापुर आरपीएफ-पुलिस ने धर दबोचा।

    Ad

    एक लाख साठ हजार कीमत 08-किलोग्राम-गांजा के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ 20-बी-एनडीपीएस-एक्ट के तहत कार्यवाही।

     

     

     

    *दिनांक:-26/12/2023*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*

     

     

     

    *बिलासपुर/कोटा:-25-दिसंबर सोमवार को उसलापुर रेलवे सुरक्षा बल के चौंकी प्रभारी उपनिरीक्षक एन.पी.मिश्रा को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि उसलापुर-रेलवे-स्टेशन के प्लेटफार्म-नंबर 01 मेन-गेट के पास 02-व्यक्ति उम्र-करीबन 25-वर्ष जिसमें एक व्यक्ति के पास गहरे नीले रंग का पिट्ठू बैग तथा दूसरे व्यक्ति के पास ग्रे-रंग के पिट्ठू बेैग मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है, उक्त दोनों व्यक्ति कटनी की ओर जाने वाली यात्री ट्रेन के इंतजार में बैठे हुए है।*

     

    *उक्त सूचना पर एन.पी.मिश्रा उपनिरीक्षक रेसुब चौकी उसलापुर द्वारा त्वरित रूप से हमराह आरक्षक 0930203 दिलीप-सिंह एवं तलबशुदा गवाहान को साथ मौके के लिए रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान उसलापुर-प्लेटफार्म नंबर 01 पर मेन-गेट के पास बताए गए हुलिये के अनुसार 02-व्यक्ति दिखाई दिये जो की वर्दीधारी स्टाफ को देखकर अपने पीठ पर पिट्ठू बैग (गहरे नीले रंग का पिट्ठू बैग एवं ग्रे रंग का पिट्ठू बैग) लटकाकर भागने लगे जिसके बाद आरपीएफ द्वारा उक्त दोनों व्यक्ति को धर दबोचा उक्त दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम/पता 01-मनीष सिंह/वल्द राम सिंह, उम्र-29 वर्ष, निवासी-ग्राम व पोस्ट पिथौराबाद, थाना-नागौद जिला-सतना (म.प्र) 02-शुभकरण सिंह/वल्द अयोध्या सिंह, उम्र-21 वर्ष, निवासी-ग्राम कुंदहरीखुर्द, पोस्ट बिहटा थाना-उचेहरा, जिला-सतना (म.प्र) बताया..दोनों व्यक्तियों से उनके पीठ पर रखे पिट्ठू बैग में क्या है, पूछने पर गोलमोल जवाब देने लगे कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा होना बताया, दोनों पिट्ठू बैगों को चेक करने पर उसके अंदर खाकी रंग के सेलो टेप से पैक किया हुआ 04-04 पैकेट मिला जिसे फाड़कर देखने पर हरा-भूरा पुष्प बीज एवं नमीयुक्त वनस्पति मिला..जिसे रगड़कर एवं सूंघने पर गांजा होना पाए जाने पर मौके पर गवाहों के समक्ष एन.डी.पी.एस एक्ट की कार्यवाही पूर्ण कर संदेही मनीष-सिंह से 04 पैकेट मादक पदार्थ गॉजा वजन 04 कि.ग्रा एवं संदेही शुभकरण सिंह से 04 पैकेट मादक पदार्थ गॉजा वजन 04 कि.ग्रा कुल वजन 08 किलाग्राम, कुल कीमत एक लाख साठ हजार (160000/-) रूपये को मौके पर दोनों पिटठू बैगों में रखकर मौके पर सीलबंद कर मौके की कार्यवाही पूर्ण कर जप्तशुदा गांजा मय दोनों आरोपीगण के साथ वापस चौकी आकर जप्तशुदा गॉजा मौके की कार्यवाही पंचनामा मय प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी बिलासपुर को सुपुर्द करने पर अपराध क्रमांक 129/2023 20-बी एनडीपीएस-एक्ट कायम किया गया।

  • किलकिलेश्वर धाम में संत सम्मेलन,में प्रबल जूदेव ने सैकड़ों लोगों को घर वापसी कर अपनाया हिंदू धर्म

    किलकिलेश्वर धाम में संत सम्मेलन,में प्रबल जूदेव ने सैकड़ों लोगों को घर वापसी कर अपनाया हिंदू धर्म

     किलकिलेश्वर धाम में संत सम्मेलन,में प्रबल जूदेव ने सैकड़ों लोगों को घर वापसी कर अपनाया हिंदू धर्म

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। जशपुर में पत्थलगांव स्थित किलकिला शिव मंदिर प्रांगण में संत सम्मेलन हुआ, जहां कई परिवार के सैकड़ों लोगों ने घर वापसी कर हिंदू धर्म को स्वीकार किया। सम्मेलन का कार्यक्रम वरिष्ठ संतों व अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में किया गया।

    पत्थलगांव के धर्मनगरी किलकिलेश्वेर धाम में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य पर संत सम्मलेन एवं विश्व कल्याण महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें माता पुजारी, जानीया, गुनिया, बैगा, गांवों के संत समेत भजन-कीर्तन मण्डलियों से आए हिंदू समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।दौरान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने किलकिला मंदिर में भगवान शिव की आराधना की। उसके बाद मंदिर के श्री-श्री 1008 कपिलदास मुनि बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं, हिंदू सम्मेलन में शुद्धि यज्ञ के बाद प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सैकड़ों लोगों का गंगाजल से चरण धोकर पुन: हिन्दू धर्म में वापसी कराया। इस दौरान किलकेश्वर धाम के कपीलदास मुनि बाबा ने कहा कि स्व. दिलीप सिंह जूदेव द्वारा चलाए गए घर वापसी अभियान की कमान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने हाथों में लेकर बड़ी ही निष्ठापूर्वक और प्रखरता से आगे बढ़ाया है।दौरान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने जय श्रीराम के नारे के साथ अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि इस महान राष्ट्र निर्माण के यज्ञ में शामिल होने के लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं, जब तक हमारे बिछड़े हिंदुओं की हम घर वापसी नहीं कराएंगे, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। मेरे पिताजी स्व दिलीप सिंह जूदेव के इस घर वापसी के कार्यक्रम को मैं चलाता आ रहा हूं, जिसमें मेरा साथ देने के लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। जूदेव ने कहा हिंदुत्व किसी जाति का नहीं राष्ट्रीयता का प्रतीक है। इतिहास गवाह है जहां हिंदू घटा है देश बटा है। इसीलिए हिंदू बचाना मंदिर बनाने से भी बड़ा कार्य है क्योंकि हिंदू ही मंदिर बनाएगा मंदिर हिंदू नहीं।

  • अटल बिहारी बाजपेयी का जीवन यात्रा,सभी भारतीयों के लिए प्रेरक: रायमुनि भगत

    अटल बिहारी बाजपेयी का जीवन यात्रा,सभी भारतीयों के लिए प्रेरक: रायमुनि भगत

    अटल बिहारी बाजपेयी का जीवन यात्रा,सभी भारतीयों के लिए प्रेरक: रायमुनि भगत

    जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री को दी गई श्रद्वाजंलि

    जशपुरनगर। सोमवार को सुशासन दिवस के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय राधाकांत भवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्वासुमन अर्पित किया गया। अटल बिहारी को श्रद्वाजंलि देते हुए विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी का जीवनकाल,सभी भारतवासियों के लिए प्रेरणादायक है। राजनेता के अलावा एक स्वंत्रता सेनानी और कवि के रूप में अटल बिहारी बाजपेयी की जीवन यात्रा,अविस्मरणीय है। नगरपालिका के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में परमाणु परीक्षण कर,पूरे विश्व को मजबूत और विकसीत होते भारत की ताकत दिखाई थी। अब उनके कार्य को प्रधानमंत्री नरेन्द्र पूरा कर रहे हैं। कार्यक्रम में राम भगत, संजीव ओझा, उमेश प्रधान, देवधन नायक, फैज़ान खान, शारदा प्रधान, मुकेश सोनी, कृपा शंकर भगत, अरविंद भगत, सज्जू खान, दीपक चौहान, दीपू मिश्रा, राहुल गुप्ता, नीतू गुप्ता, प्रतिमा भगत, पिंटू गोस्वामी, निखिल गुप्ता, नीतीश गुप्ता, दीपक सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!