नाचा पार्टी ने सालिक साय के आवास के बाहर किया डंडा नाच, सभी हुए मंत्रमुग्ध
नाचा पार्टी ने सालिक साय के आवास के बाहर किया डंडा नाच, सभी हुए मंत्रमुग्ध
कांसाबेल। बट्ईकेला के नाचा पार्टी के सदस्यों ने आज प्रदेश अजजा मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय से मुलाकात की। मुलाकात से पहले पार्टी के सदस्यों ने उनके आवास के बाहर पारंपरिक डंडा नाच प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे कलाकारों ने उत्साह और जोश से भरपूर प्रस्तुति दी, जिसने न केवल वहां मौजूद लोगों बल्कि सालिक साय को भी प्रभावित किया। यह नृत्य स्थानीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, जिसे संजोने और आगे बढ़ाने का संदेश नाचा पार्टी ने इस अवसर पर दिया।सालिक साय ने नृत्य के बाद नाचा पार्टी के सदस्यों का स्वागत करते हुए उनकी कला की सराहना की और उनकी मांगों और समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने कहा, “हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने वाले इन कलाकारों को हरसंभव मदद दी जाएगी। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी जड़ों को सहेजें और अगली पीढ़ी तक पहुंचाएं।”
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे, जिन्होंने नृत्य को देखकर खूब प्रशंसा की। सोनबंदर दास ,सुदर्शन पैंकरा के साथ आए नाचा पार्टी के सभी सदस्यों को सालिक साय द्वारा सम्मानित भी किया गया उन्होंने कहा की पार्टी की इस पहल ने एक बार फिर से क्षेत्रीय संस्कृति को लेकर जागरूकता बढ़ाने का काम किया है।