बागबाहर में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जनों ने किया जल जागृति श्रमदान  जल शक्ति अभियान के तहत सामने आए महिला शक्ति

बागबाहर में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जनों ने किया जल जागृति श्रमदान 

जल शक्ति अभियान के तहत सामने आए महिला शक्ति

मंदिर तालाब का किया गया साफ सफाई

बागबहार— जनपद पंचायत पत्थलगांव के आव्हान पर जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लक्ष्य के अनुरूप ग्राम पंचायत बागहार में मंदिर तालाब में जल शक्ति अभियान अंतर्गत जल जागृति श्रमदान किया गया ।जहां सरपंच रवि परहा, उपसरपंच भूपेंद्र जायसवाल, जनपद सदस्य कलम विश्वकर्मा ,मंडल अध्यक्ष मीना चौहान ,मंडल महामंत्री चंद्रचूड़ बंजारा ,अखिलेश शर्मा, सरपंच रेडे सुमत पैंकरा, सरपंच जमरगी प्रधान राम भगत, सरपंच तरेकेला श्रीमती देवंती पैंकरा,उप सरपंच श्रीमती मंजू लता पैंकरा, सुनील एक्का, अभिषेक शर्मा, मनोज पैंकरा, कुंती खलखो, वृंदावती भगत, मणिशंकर पाल ,दीपिका भगत ,हेमंत प्रजा ,राजनंद पैंकरा,सुखलाल पैंकरा, दिलीप गुप्ता, रविशंकर पैकरा,राजा ठाकुर ,सहित जनपद पंचायत पत्थलगांव के सी ईओ वीरेंद्र सिंह राठौड़, एसडीओ आर ई एस ,उप यंत्री ताजेश्वर पैकरा, विकास सिंह, अंकित पैकरा,बिंदेश्वर पैकरा,एसबीएम सहित विभिन्न महिला समूह के महिला शामिल हुए।देश में बढ़ती गर्मी व परिवर्तित मौसम को ध्यान में रखते हुए शासन ने जल संरक्षण को बढ़ावा देते हुए आम जन से अपील किया है कि वे जल बचाव के फायदा को समझते हुए जल संरक्षण की ओर विशेष ध्यान देवें ताकि भविष्य में जल संकट से बचा जा सके ।इसी तारत्म्य में शासन ने पूरे प्रदेश में जल संरक्षण के तहत जल शक्ति अभियान चला रहे हैं तथा जल जागृति श्रमदान के तहत आमजन जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न संस्था से जुड़े लोगों से अपील कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *