आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित, एनएसयूआई द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन

आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित, एनएसयूआई द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन

सूरजपुर।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एनएसयूआई प्रतापपुर, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के मार्गदर्शन एवं सूरजपुर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आकाश साहू के निर्देशानुसार पुराना बस स्टैंड कॉलेज चौक के पास दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके साथ ही शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च भी निकाला गया।

कार्यक्रम के दौरान आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की गई। पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस कायरतापूर्ण कृत्य पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवादियों की इस घिनौनी हरकत की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे नगर को आक्रोश और दुःख से भर दिया है।

इस अवसर पर सूरजपुर एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंदन गुप्ता, छात्र नेता मो. दिलसाद अंसारी, पंकज सिंह, लालू, धर्मजीत, सोयमा, अजय सिंह, रिजवान अंसारी, रिंकी मरावी, अमरीता सिंह, गीता टेकाम, लालमुनि, चन्दु, सुनील और दानिश सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *