राजाआमा में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
कोतबा । पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राजाआमा में स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या को देखते हुए सरपंच दशरथ पैंकरा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने की मांग की है। इस सम्बन्ध में सरपंच दशरथ पैंकरा ने बताया की ग्राम पंचायत के आस-पास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए 10-12 किमी की दूरी तय कर कोतबा व अन्य जगहों पर जाना पड़ता है। साथ ही इन केन्द्रों तक पहुंचने के लिए कोई साधन भी उपलब्ध नहीं है। सरपंच ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए अस्पताल निर्माण हेतु ग्राम पंचायत के अंदर बहुत सारी जमीन है, जिस पर निर्माण कार्य हो सकता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़क की जर्जर स्थिति होने की वजह से मरीजो को दूर दराज ले जाने में परेशानी होती है । कई बार तो स्वास्थ्य सुविधा न मिलने के कारण लोगों की असामयिक मौत हो गई है । उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अविलम्ब अस्पताल निर्माण की मांग की है। ताकि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो पाए