Chhattisgarh

बागबहार में संपन्न हुआ भाजपा का मंडलस्तरीय बैठक नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर जताया आभार

बागबहार में संपन्न हुआ भाजपा का मंडलस्तरीय बैठक

 

नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर जताया आभार

बागबहार :– लोकसभा चुनाव संपन्न होने के पश्चात तथा माननीय नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने उपरांत जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील गुप्ता के निर्देशानुसार मंडल में कार्यकर्ताओं का कार्यकारी बैठक आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि परहा, भाजपा जिला मंत्री आनंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष कमलजीत सिंह, मंडल महामंत्री चंद्रचुर्ण बंजारा, महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती मीना चौहान, पदमनी परहा,शामिल हुए । कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर सभा आयोजन किया गया, जहां मंडल अध्यक्ष कमलजीत सिंह द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं का स्वागत उद्बोधन किया गया, तथा आगामी कार्य योजना को लेकर कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया गया। वहीं मुख्य अतिथि रवि परहा द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव लाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया, कार्यक्रम में जिला मंत्री आनंद शर्मा ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के तीन कार्यकाल के विकास कार्यों को विस्तार से बताया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया, वहीं कार्यक्रम में महिला मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती पदमनी परहा द्वारा भाजपा मंडल बागबहार के कार्यकर्ताओं के घर में घटित घटना को लेकर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर शोक सभा आयोजित की गई, तत्पश्चात महिला मोर्चा के जिला महामंत्री श्रीमती मीना चौहान द्वारा देश के महामहिम राष्ट्रपति के उद्बोधन का वाचन कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात मंडल महामंत्री चंद्रचुर्ण बंजारा द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए मंडल क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया मंडल स्तरीय कार्यकारिणी बैठक में अखिलेश शर्मा, सुरेश जयसवाल, नीलांबर यादव, अनूप गुप्ता, भूपेंद्र जायसवाल, योगेश पैंकरा,नंदलाल यादव, पूरन प्रजापति, महेंद्र पैंकरा, सुरेश पैकरा,सली राम चौहान, कमल पैकरा, श्रीमती कुंती भगत, रंजीत भगत, मदन पैकरा,मिनोतन यादव, धीरन पैकरा, अंकित गुप्ता सहित मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्तागण शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!