मानव तस्करी के शक मे बस को पुलिस ने रोका,पूछताछ जारी

MO NO- 9340278996,9406168350
जशपुर।कांसाबेल क्षेत्र से गोवा जा रही बच्चों और कुछ लोगो से भरी एक बस समेत कुल तीन बस को कांसाबेल पुलिस ने रोक लिया है. पुलिस को शक है कि मानव तस्करी के तहत ले जाया जा रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक मानव तस्करी से संबंधित कोई भी बात सामने नही आई है।बताया जा रहा है की पुलिस इस मामले की गहन जांच हेतु महिला बाल विकास की टीम से संपर्क कर रही है।बता दे की क्षेत्र के इसी तरह अनेकों लोग प्रत्येक सीजन कमाने खाने गोवा जाते है।