Chhattisgarh

पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने विधानसभा आवासीय परिसर मे विधायक बहनों के साथ किया वृक्षारोपण

पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने विधानसभा आवासीय परिसर मे विधायक बहनों के साथ किया वृक्षारोपण

रायपुर / पत्थलगांव। पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के संवर्धन हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई मुहीम “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत गुरुवार को विधानसभा के आवासीय परिसर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, समस्त मंत्रीगण एवं विधायकगण के साथ पौधारोपण किया।

पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग भी प्रकृति की रक्षा हेतु इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाते हुए एक पौधा जरुर लगाएं और पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन को और अधिक प्रभावी एवं गतिशील बनाने में अपना सक्रिय योगदान करें। एक वृक्ष को लगाना और उसका पालन करना एक सौ पुत्रो के पालन के बराबर होता है इसलिए केवल वृक्ष लगाना ही नही, उसका पालन और सुरक्षा भी करना है वृक्ष लगाए और जीवन बचाए,वन हमारी धरती के फेफड़े है जो हवा को शुद्ध करते है तापमान नियंत्रित करता है कार्बेंडाई आक्साइड कम करता है। बारिश करवाते हैं ग्राउंड वाटर बढ़ता है पानी स्टोर करता है मिट्टी से जहरीले पदार्थ सोखता है जैवविविधता को बचाने मे मदद करते है। पेड़ हमारे और पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी है अपने घरों के आस पास एक वृक्ष अपनी माँ के नाम जरूर लगाए और उसकी रक्षा और पालन पोषण जरूर करे । “वृक्ष लगाए,जीवन बचाए”।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!