शहर में सांप ने डंसी गाय, मौत

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव में सांप के काटने से एक गाय की मौत हो गई। कश्मीरी गली निवासी नितेश सिंघल पिता रमेश सिंघल की एचएफ नस्ल की गर्भवती गाय को जहरीले सांप ने काट लिया। पीडि़त नितेश ने कहा कि वह गौ वंश का पालन करता है। रात को 8 बजे लगभग उसकी एचएफ नस्ल की गाय जिसकी उम्र 4 वर्ष थी को जहरीले करैत साँप ने काट लिया एवं साँप को काटकर भागते हुवे उसके पिताजी ने देखा फिर उनके द्वारा तत्काल पशु चिकित्सालय को सुचना दी गयी चिकित्सक बीपी भगत व अरुण लहरे द्वारा इंजेक्सन और दवाई दिया गया ताकि जहर न फ़ैल सके परन्तु कुछ देर बाद गाय अचानक जमीन पर गिर गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। सांप के डंसने से हुई मौत की पुष्टि पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई है।